×

महाप्रज्ञ बॉनमेरो ट्रांसप्लांट सेन्टर का उद्घाटन 3 नवंबर को

1BKN PH-5

बीकानेर, (समाचार सेवा) महाप्रज्ञ बॉनमेरो ट्रांसप्लांट सेन्टर का उद्घाटन 3 नवंबर को, आचार्य तुलसी रीजनल कैंसर चिकित्सा एवं अनुसंधान केन्द्र में आचार्य तुलसी शान्ति प्रतिष्ठान द्वारा नवनिर्मित ‘‘आचार्य महाप्रज्ञ बॉनमेरो ट्रांसप्लांट सेन्टर’’ का उद्घाटन शनिवार 3 नवम्बर को सुबह 9 बजे किया जाएगा।

 समारोह की अध्यक्षता प्रो. एण्ड हैड डिपार्टमेन्ट ऑफ हेमाटोलोजी मुम्बई के डॉ. एम.बी. अग्रवाल करेंगे।

 मुख्य अतिथि भामाशाह शायरदेवी हीरालाल मालू तथा विशिष्टि अतिथि डायरेक्टर एंड एचओडी हेमाटोलोजी एंड बीएमटी, गुड़गांव के

 डॉ. राहुल भार्गव व एचओडी मेडिकल ऑनकोलोजी एंड बॉनमेरो ट्रांसप्लांट, एसएमएस, जयपुर के डॉ. संदीप जसुजा होंगे।

 मंच को मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ. आर.पी. अग्रवाल, आचार्य तुलसी शान्ति प्रतिष्ठान के उपाध्यक्ष कुन्दनमल धाकड़, सहमंत्री जेठमल बोथरा एवं पीबीएम अधीक्षक डॉ. पी.के. बेरवाल सुशोभित करेंगे।

जानकारी के अनुसार बीकानेर का आचार्य तुलसी रीजनल कैंसर चिकित्सा व अनुसंधान केन्द्र कैंसर रोग के निदान मे हर तरह से सम्पन्न हो इसके लिए ‘‘आचार्य महाप्रज्ञ बोनमेरो ट्रांसप्लांट सेन्टर’’ के निर्माण का निर्णय लिया गया है।

भामाशाह शायरदेवी हीरालाल मालू (आर्थिक सहयोग 1 करोड़) परिवार के प्रयासों से इस भव्य भवन का निर्माण संभव हुआ।

आचार्य तुलसी शान्ति प्रतिष्ठान के उपाध्यक्ष कुन्दनमल धाकड़, सदस्य मदनलाल तातेड़ एवं अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मण्डल ने 11-11 लाख रूपय देकर कॉटेज के निर्माण में सहयोगी बने।

एक कॉटेज के लिए दानदाता के सहयोग की अपेक्षा है। आचार्य तुलसी शान्ति प्रतिष्ठान के अध्यक्ष जैन लूणकरण छाजेड़ ने बताया कि अस्थि प्रत्यारोपण में अन्य शहरों में 10 से 20 लाख रूपये का खर्च आता है

 परन्तु बीकानेर मेडिकल कॉलेज एवं पीबीएम अस्पताल के सहयोग से आचार्य तुलसी शान्ति प्रतिष्ठान यह प्रत्यारोपण 2.50 से 5.00 लाख रूपये में करवाने का निर्णय लिया है।

 छाजेड़ ने बताया कि आचार्य तुलसी शान्ति प्रतिष्ठान ने इस बॉनमेरो सेन्टर में सभी तरह की सुविधाएं पहुंचाने का प्रयास किया है।

सबसे विशाल तथा अत्याधुनिक

नवनिर्मित ‘‘आचार्य महाप्रज्ञ बोनमेरो ट्रांसप्लांट सेन्टर’’ भवन में गुरूवार को आयोजित प्रेस वार्ता में डॉ. सुरेन्द्र बेनीवाल ने बताया कि यह भवन पूरे उत्तर भारत में सबसे विशाल तथा अत्याधुनिक तरीके से बनाया गया है।

 डॉ. पंकज टांटिया ने बताया कि इस अस्पताल में शुरूआत में एक साथ चार मरीजों को इलाज संभव हो सकता है।

चिकित्सा संयोजक जेठमल बोथरा ने बताया कि आचार्य तुलसी अनुसंधान एवं कैंसर चिकित्सा केन्द्र के निर्माण का कार्य प्रारम्भ सन् 1998 में हुआ।

डॉ. एस.सी. लोढ़ा के प्रयास एवं पूज्यवरों के आशीर्वाद तथा आचार्य तुलसी के नाम के प्रताप से जिस तरह से तेरापंथ के नामकरण में 13 की संख्या का महत्त्व है उसी तरह यह भी देश का 13वां रीजनल कैंसर सेन्टर बना।

 दुकानों से जप्‍त किया 1 क्विंटल फफूंद लगा मावा

1BKN-PH-6-300x115 महाप्रज्ञ बॉनमेरो ट्रांसप्लांट सेन्टर का उद्घाटन 3 नवंबर को
1BKN PH-6

बीकानेर, 1 नवंबर। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गुरुवार को भुट्टों के चैराहे, भैंसावाड़ा और चैपड़ा कटला क्षेत्र में ताबड़-तोड़ कार्यवाही कर मिठाइयों की दुकान के डीप फ्रिज से 1 क्विंटल फफूंद लगा खराब मावे से भरे टिन बरामद किए हैं।

दिवाली पर आम जन को शुद्ध मिठाइयाँ और खाद्य पदार्थ मिले और उनके स्वास्थ्य के साथ कोई खिलवाड़ ना कर सके इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने बाजारों में विशेष अभियान शुरू किया है।

 मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी.एल. मीणा के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई में खाद्य सुरक्षा अधिकारी नागरमल ने भुट्टों के चैराहे के पास स्थित मिठाइयों की दुकान के डीप फ्रिज से खराब मावे से भरे टिन बरामद किए जिनमे लगभग 1 क्विंटल फफूंद लगा खराब मावा मिला। मावे के सेम्पल लेकर जांच हेतु जयपुर की केन्द्रीय लैब भेजा है।

 इस सडांध मारते मावे को तत्काल खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के प्रावधानों के अनुसार नष्ट करवा दिया गया।

 इसी प्रकार भुट्टों के चैराहे से एक मावा भण्डार से मावे का सैंपल भी लिया गया। दल द्वारा चैपड़ा कटले के पास डेयरी से घी का सैंपल लेकर भी जांच के लिए जयपुर भेजा गया है।

स्वास्थ्य विभाग की टीम ने भुट्टों के चैराहे और भैंसावाड़ा क्षेत्र में अन्य 3 दुकानों पर भी निरीक्षण कर जांच की।

सीएमएचओ डॉ. बी.एल. मीणा ने सभी मिष्ठान विक्रेताओं से हाइजीन का पूरा ध्यान रखते हुए एफएसएसए एक्ट अनुसार शुद्ध मिठाइयाँ विक्रय करने के निर्देश दिए।

उन्‍होंने बताया कि “दिवाली के मद्देनजर ये विशेष अभियान जारी रहेगा और मिलावटखोरों पर कड़ी नजर रखी जाएगी।

यदि आमजन कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के कण्ट्रोल रूम नंबर 0151-2204989 पर फोन करके इस तरह की मिलावट की सूचना देते हैं तो विभाग द्वारा तत्काल कार्यवाही की जाएगी।

संभागीय आयुक्त ने सीमा चैकियों का किया निरीक्षण

1BKN-PH-7-300x114 महाप्रज्ञ बॉनमेरो ट्रांसप्लांट सेन्टर का उद्घाटन 3 नवंबर को

बीकानेर, 1 नवम्बर। संभागीय आयुक्त हनुमान सहाय मीना ने गुरूवार को हिन्दूमल कोट अन्तरराष्ट्रीय सीमा का निरीक्षण किया।

उन्‍होने बीएसएफ व पुलिस की संयुक्त गश्त को प्रभावी बनराकर आगामी विधानसभा चुनाव में बेहतर समन्वय के साथ कार्य करने के निर्देश दिए।

 राजस्थान-पंजाब अन्तरराष्ट्रीय सीमा की साधुवाली,खखां-बकैंनवाला, शिवपुर, कोठा सीमा-नाकों का निरीक्षण करते हुए चैकी प्रभारियों को नाका रजिस्टर संधारित करने एवं सीसीटीवी कैमरों को दुरूस्त करने के निर्देश दिए।

संभागीय आयुक्त ने पतली चैक पोस्ट (राजस्थान) एवं राजपुरा चैक पोस्ट (पंजाब) पर चुनावी तैयारियों का जायजा लेते हुए दोनों राज्यों को जोड़ने वाले चोर रास्तों पर विशेष पैट्रोलिंग के निर्देश दिए।

आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देेनजर विभिन्न उड़न दस्तों को विशेष सतर्कता बरतने हेतु उपखण्ड अधिकारी सार्दुलशहर को निर्देशित किया।

 सीमावर्ती गांवों के भ्रमण के दौरान सरकारी कर्मचारियों को चुनाव को बाधित करने वाली समस्त अपराधिक घटनाओं  के प्रति चैकसी बरतते हुए मुस्तैद रहने के निर्देश दिए।

युवा ताकत राष्ट्र के निर्माण में सहयोगी – सोमगिरी

1BKN-PH-2-300x168 महाप्रज्ञ बॉनमेरो ट्रांसप्लांट सेन्टर का उद्घाटन 3 नवंबर को
1BKN PH-2

बीकानेर, (समाचार सेवा) लालेश्वर महादेव मन्दिर के अधिष्ठाता स्वामी संवित् सोमगिरी जी महाराज ने कहा कि युवा ही वह ताकत है जो किसी राष्ट्र के निर्माण में सहयोगी है।

महाराजजी गुरुवार को रामपुरिया विधि महाविद्यालय की रासेयो दोनों इकाइयों द्वारा आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर के समापन समारोह को मुख्‍य अतिथि के रूपा में संबोधित कर रहे थे।

उन्‍होंने कहा कि युवाओं को अपनी ऊर्जा को पहचानकर उसका सदुपयोग सकारात्मक कार्यो के लिए करना चाहिये।

महाराज ने युवाओं को प्रोत्साहित किया तथा उन्हें ‘सेवा’ शब्द को स्पष्ट किया। उन्होंने कहा कि जिस तरह स्वयंसेवकों ने शिविर में कार्य किया है,

उसी तरह वह रासेयो को जीवन का एक अंग बनाकर निरन्तर कार्य करेंगे तो निश्चित रूप से जीवन में उन्हें सफलता मिलेगी।

विशिष्ट अतिथि महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय के उपकुलसचिव डॉ. बिठ्ठल बिस्सा ने कहा कि प्रत्येक स्वयंसेवक का यह कर्तव्य है कि वे समाज में फैली विभिन्न कुरीतियों को मिटाने हेतु तथा अपने सामाजिक सरोकारों को ध्यान मे रखते हुए निरन्तर प्रयास करें।

सहायक निदेशक कॉलेज शिक्षा डॉ. दिग्विजय सिंह ने कहा कि रासेयो एक ऐसा मंच है जिसके माध्यम से स्वयंसेवक अपने व्यक्तित्व का विकास कर सकता है। प्राचार्य डॉ. अनन्त जोशी ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

सात दिवसीय विशेष शिविर में स्वयंसेवकों में से जयश्री कुण्डलिया, प्रेम विष्नोई, अल्ताफ रजा मेहर को सर्वश्रेष्ठ स्वयंसेवक के रूप में चयनित किया। विभिन्न प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।

स्वयंसेवकों को प्रमाण-पत्र वितरित किए गए। कार्यक्रम में एनएसएस प्रभारी डॉ. रीतेश व्यास, डॉ. बालमुकुन्द व्यास, व्याख्याता सुरेश भाटीया, डॉ. शराफत अली, डॉ. राकेश धवन, प्रीतिकोचर, भरत जाजडा, श्यामनारायण रंगा, ईशान नारायण पुरोहित, मगन सौलंकी, एवं समस्त स्वयंसेवक  उपस्थित थे।

 मतदाता जागरूकता स्टीकर का विमोचन 

1BKN-PH-1-300x162 महाप्रज्ञ बॉनमेरो ट्रांसप्लांट सेन्टर का उद्घाटन 3 नवंबर को

बीकानेर, (समाचार सेवा) राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए जिले में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत जिला निर्वाचन अधिकारी, बीकानेर और इंडियन नेशनल ट्रस्ट फॉर आर्ट एण्ड कल्चर हैरिटेज (इन्टेक) के बीकानेर चैप्टर द्वारा तैयार स्टीकर का विमोचन गुरूवार को किया गया।

वेटरनरी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. विष्णु शर्मा, जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. एन.के. गुप्ता, माध्यमिक शिक्षा निदेशक नथमल डिडेल ने स्टीकर का विमोचन किया।

चैप्टर के संयोजक पृथ्वीराज रत्नू ने बताया कि 5 हजार स्टीकर मतदाताओं को जागरूक करने के लिए आमजन में वितरित किये जायेंगे।

इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी ए.एच. गौरी, सहायक प्रभारी स्वीप अधिकारी राजेन्द्र जोशी, उपनिदेशक जनसंपर्क विभाग विकास हर्ष, हरीशंकर आचार्य तथा दिनेश चन्द्र सक्सेना आदि उपस्थित थे।

 हस्ताक्षर कर दिया मतदान में भागीदारी का संदेश

1BKN-PH-3-300x183 महाप्रज्ञ बॉनमेरो ट्रांसप्लांट सेन्टर का उद्घाटन 3 नवंबर को

बीकानेर, (समाचार सेवा) मतदाता जागरुकता अभियान के तहत ‘लोकतंत्र के उत्सव’ में शत-प्रतिशत मतदाताओं को भागीदारी हेतु प्रेरित करने के लिए कलक्ट्रेट परिसर में ‘हस्ताक्षर अभियान’ की शुरूआत गुरुवार को हुई।

वेटरनरी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. विष्णु शर्मा, जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. एन. के. गुप्ता, निदेशक (माशि) नथमल डिडेल तथा निगम आयुक्त प्रदीप गावंडे ने इसकी शुरूआत की।

 कार्यक्रम में उप जिला निर्वाचन अधिकारी ए. एच. गौरी, अतिरिक्त जिला कलक्टर (नगर) शैलेन्द्र देवड़ा, उपखण्ड अधिकारी मोनिका बलारा, जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक आर. के. सेठिया,

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक एल. डी. पंवार, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी सुनील बोड़ा, स्वीप सहप्रभारी राजेन्द्र जोशी आदि मौजूद थे।

दीपक पारीक भाजपा शहर  जिला मंत्री मनोनीत

1BKN-PH-4-169x300 महाप्रज्ञ बॉनमेरो ट्रांसप्लांट सेन्टर का उद्घाटन 3 नवंबर को

बीकानेर, (समाचार सेवा) दीपक पारीक को भारतीय जनता पार्टी का शहर जिला मंत्री मनोनीत किया गया है।

शहर भाजपा अध्‍यक्ष डॉ सत्यप्रकाश आचार्य ने बताया कि प्रभारी महेंद्र सिंह सोढ़ी से विचार विमर्श कर शहर जिला कार्यकारणी का विस्तार करते हुए

दीपक पारीक को भाजपा शहर जिला मंत्री मनोनीत किया है।

पुनरीक्षण कार्यक्रम में बीकानेर में बढ़े 3699 मतदाता

बीकानेर, (समाचार सेवा) आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जिले में 31 जुलाई से 27 सितम्बर तक चलाए गए मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत कुल 3 हजार 699 मतदाता बढ़े।

जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. एन के गुप्ता ने बताया कि जिले के सातों विधानसभा क्षेत्रों में इस कार्यक्रम के तहत मतदाता सूची में नए नाम जोड़े गए तथा दोहरे, शिफ्ट व मृत्यु आदि के आधार पर प्राप्त आवेदनों के सत्यापन के पश्चात नाम हटाए गए।

डॉ. गुप्ता ने बताया कि खाजूवाला विधानसभा क्षेत्र के मतदान बूथ संख्या 219 पर सर्वाधिक 304 नए मतदाता जुड़े वहीं, बीकानेर पूर्व के बूथ संख्या 89 पर सर्वाधिक 1146 मतदाताओं के नाम सूची से हटाए गए।

 इसी प्रकार विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में सर्वाधिक नाम जुड़ने वाले मतदान केन्द्रों में बीकानेर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के मतदान बूथ संख्या 27 पर 84, बीकानेर पूर्व के मतदान बूथ संख्या 89 पर 112,

कोलायत के मतदान बूथ संख्या 81 में 71, लूणकरनसर के मतदान बूथ संख्या 183 पर 109 तथा डूंगरगढ़ के मतदान बूथ संख्या 103 पर 74 मतदाताओं के नाम जोड़े गए।

नोखा विधानसभा क्षेत्र में मतदान केन्द्र संख्या 191 पर सर्वाधिक 80 नए नाम मतदाता सूची में जुड़े।

 उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम के दौरान सर्वाधिक नाम हटने वाले मतदान केन्द्रों में खाजूवाला विधानसभा क्षेत्र के मतदान बूथ संख्या 110 में 131,

बीकानेर पश्चिम के मतदान बूथ संख्या 28 में 50, कोलायत विधानसभा क्षेत्र के मतदान बूथ संख्या 250 पर 67,

लूणकनरसर के मतदान बूथ संख्या 161 में 84, नोखा के मतदान बूथ संख्या 44 पर 137 तथा डूंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र के मतदान बूथ संख्या 102 पर 49 मतदाताओं के नाम सूची से हटाए गए।

 कुलहाडी से सिर पर वार कर पत्‍नी की हत्‍या की

बीकानेर, 1 नवंबर। कोलासर निवासी अशोक मेघवाल ने गुरुवार सुबह अपनी पत्‍नी बीकानेर में मुकताप्रसाद नगर निवासी भंवरी देवी पर कुल्‍हाडी से सिर पर वार कर मौत के घाट उतार दिया।

हत्‍या के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। नयाशहर थाना पुलिस ने इस मामले में मृतका भंवरी की माता बीकानेर में मुक्ताप्रसाद नगर में 4/244 निवासी श्रीमती सन्तोष देवी मेघवाल पत्न्नी हरदेवसिंह 50 की रिपोर्ट पर आरोपी कोलासर निवासी अशोक मेघवाल पुत्र रामदेव के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।

इससे पहले मामले की जानकारी मिलने पर नयाशहर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये ले गई।

घटना के बाद मौहल्ले में सनसनी फैल गई। यह पता नहीं चला है कि आरोपी ने अपनी पत्नी की हत्‍या क्‍यों की है।

महिला मतदान केन्द्र के लिए प्रशिक्षण 4 नवम्बर को

बीकानेर,01 नवम्बर। जिले के प्रत्येक विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में एक-एक महिला मतदान केन्द्र बनाया जायेगा।

 इस संबंध में  महिला मतदान अधिकारियों की नियुक्ति के लिए महिला अधिकारियों को 4 नवंबर (रविवार) को स्थानीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में प्रथम प्रशिक्षण दिया जाएगा। जिला निर्वाचन अधिकारी डा.एन.के.गुप्ता ने बताया कि महिला का पीठासीन अधिकारी के रूप में प्रथम, द्वितीय व तृतीय अधिकारी का प्रशिक्षण पॉलिटेक्निक कॉलेज के विभिन्न कक्षों में दिया जाएगा।

 प्रशिक्षण के दौरान उन्हें प्रायोगिक व सैद्धांतिक रूप से बीवी के बारे में जानकारी दी जायेगी।  डा गुप्ता ने बताया कि महिला मतदान केन्द्र में पीठासीन अधिकारी, सहायक पीठासीन अधिकारी व अन्य तीनों सहायक कार्मिक महिलाएं ही होगी।

 इन मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के लिए भी महिला पुलिसकर्मी की नियुक्ति होगी।

 उन्होंने बताया कि बीकानेर पूर्व में महिला मंडल बालिका मा.वि.विवेकानंद मार्ग, जूनागढ के पीछे (बायां भाग) कमरा नम्बर 13, बीकानेर पश्चिम में रा़.मा.वि. मुक्ताप्रसाद नगर सेक्टर-10 बायां भाग, खाजूवाला में रा.उ.प्रा.वि.बीरमाणा, कोलायत में राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय कोलायत, लूणकरणसर में रा.आ.उ.मा.वि. नया भवन दांया भाग लूणकरणसर,

श्रीडंूगरगढ में ओसवाल पंचायत भवन कालूबास बांया भाग तथा नोखा में राजकीय राठी उच्च माध्यमिक विद्यालय कमरा नं.24, नोखा को महिला कार्मिक मतदान केंद्र बनाया गया है।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!