×

पीबीएम हॉस्पीटल के सखी वन स्टॉप केन्द्र का हाल बेहाल

The condition of Sakhi One Stop Center of PBM Hospital is disturbed

बीकानेर, (samacharseva.in)। पीबीएम हॉस्पीटल के सखी वन स्टॉप केन्द्र का हाल बेहाल, पीबीएम हॉस्पीटल सेंटर में बने सखी वन स्टॉप केन्द्र का हाल बेहाल है। केन्द्र परिसर का मैन गेट जीर्ण-शीर्ण अवस्था में पड़ा है। हाथ धोने का वॉसबेसिन टूटा हुआ पड़ा है। केन्द्र पर मास्क, ग्लव्ज उपलब्ध नही है। यहां सैनेटाईजर भी पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध नही है।

20BKN-PH-05-300x250 पीबीएम हॉस्पीटल के सखी वन स्टॉप केन्द्र का हाल बेहाल
The condition of Sakhi One Stop Center of PBM Hospital is disturbed

केन्द्र पर कार्यरत कर्मचारियो को पिछले 10 माह से दिसम्बर 2019 के पश्चात से आज तक वेतन का भुगतान नहीं किया गया है। कर्मचारियों ने वेतन नहीं मिलने की पीड़ा हर स्तर तक पहुंचाई मगर कहीं सुनवाई नहीं हुई। कर्मचारियों का कहना है कि कोविड-19 के इस कष्टदायक समय में भी कर्मचारियों को पिछले कई माह से वेतन नहीं मिलना अत्यन्त ही पीड़ा जनक साबित हो रहा है।

सखी वन स्टॉप सेंटर के मासिक निरीक्षण

इस केन्द्र पर ये सारी कमियां शुक्रवार को पवन कुमार अग्रवाल सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, (अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश) द्वारा पीबीएम अस्पताल परिसर में स्थापित सखी वन स्टॉप सेंटर के मासिक निरीक्षण के दौरान भी सामने आई।  हालांकि कहा ये जा रहा है कि सेंटर पर सभी आने वाली पीड़ित महिलाओं हेतु परामर्शदाता, पुलिस कर्मी, चिकित्साकर्मी, व आपातकालीन अस्थाई ठहरने की व्यवस्था 24 घंटे उपलब्ध रहती है।

साथ ही पीड़ित महिलाओं को जरूरत होने पर नि:शुल्क कानूनी सहायता भी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बीकानेर के द्वारा उपलब्ध करवाई जाती है। उक्त केन्द्र पीड़ित व उत्पीड़न की शिकार महिलाओं को अविलंब सहायता व राहत दिलाने हेतु स्थापित किया गया है।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!