×

इस शानदार सम्मान के लिए स्विट्जरलैंड और स्विसमिंट का शुक्रिया – रोजर फेडरर

A silver coin will issue on Tennis player Roger Federer

टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर पर ज़ारी होगा चांदी का सिक्का 

बीकानेर, (समाचार सेवा)। टेनिस दिग्गज रोजर फेडरर स्विट्जरलैंड में पहले ऐसे जीवित व्यक्ति होंगे, जिनके सम्मान में स्विट्ज़लैण्ड में स्मारक सिक्का जारी किया जाएगा। 20 बार के ग्रैंड स्लेम विजेता खुद फेडरर ने इस सम्मान के लिए अपने ट्विटर पर एक वीडियो ट्वीट कर  स्विट्जरलैंड सरकार का शुक्रिया अदा करते हुए लिखा, इस शानदार सम्मान के लिए स्विट्जरलैंड और स्विसमिंट का शुक्रिया।  

A-silver-coin-will-issue-on-Tennis-player-Federer इस शानदार सम्मान के लिए स्विट्जरलैंड और स्विसमिंट का शुक्रिया - रोजर फेडरर
A silver coin will issue on Tennis player Roger Federer

स्विटरजरलैंड की स्विसमिंट ने रोजर फेडरर के सम्मान में उनकी छवि के साथ एक 20 फ्रैंक का चांदी का सिक्का बनाया है। 38 वर्षीय फेडरर स्विटजरलैंड के सबसे सफल व्यक्तिगत खिलाड़ी हैं. उन्होंने अब तक 20 ग्रैंड स्लेम और 28 एटीपी मास्टर्स 1000 खिताब जीते हैं।

A-silver-coin-will-issue-on-star-Tennis-player-Roger-Federer इस शानदार सम्मान के लिए स्विट्जरलैंड और स्विसमिंट का शुक्रिया - रोजर फेडरर

देश और दुनियाँ के सिक्कों का संग्रह और अध्यन करने वाले बीकानेर के सुधीर लूणावत के अनुसार इस खास स्मारक सिक्के पर एक तरफ रोजर फेडरर के बैकहैंड करते हुए फोटो है तो दूसरी तरफ स्विट्ज़लैण्ड के अधिकारिक क्रॉस चिन्ह के साथ 20 फ्रेंक लिखा है।

A-silver-coin-will-issue-on-Tennis-player-Roger-Federer-1 इस शानदार सम्मान के लिए स्विट्जरलैंड और स्विसमिंट का शुक्रिया - रोजर फेडरर

स्विटरजरलैंड की स्विसमिंट ने एक बयान में कहा, स्विसमिंट रोजर फेडरर को समर्पित करता है। इतिहास में पहली बार ऐसा हो रहा है जब एक जीवित व्यक्ति के नाम पर सिक्का जारी करके उन्हें सम्मानित किया जा रहा है।

फेडरर के सम्मान में सिमित संख्या में ज़ारी होने वाले ऐसे  55 मात्र हजार सिक्के ही बनाए गए हैं। सुधीर लूणावत के अनुसार  स्विसमिंट मई 2020 में रोजर फेडरर के सम्मान में एक नई डिजाइन के 50 फ्रेंक मूल्य वर्ग के स्वर्ण सिक्के भी ज़ारी करेगी।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!