हम किसी भी भाषा के बोलने वाले हों, हम सभी एक हैं – डॉ. बी. डी. कल्ला
जयपुर, , (समाचार सेवा)। केबिनेट मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला ने कहा कि चाहे हम किसी भी भाषा के बोलने वाले हों, हम सभी एक हैं। डॉ. कल्ला बुधवार को जवाहर कला केन्द्र की अलंकार आर्ट गैलेरी में इंटरनेशनल पेंटिंग एग्जीबिशन ‘सेलिब्रेटिंग इंडियन लैग्वेजेज- द लनिर्ंग कर्व‘ के उद्घाटन समारोह को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि यह प्रदर्शनी वर्तमान पीढ़ी को खास तौर पर प्रेरणा देती है कि चाहे हम किसी भी भाषा के बोलने वाले हों, हम सभी एक हैं। इस माह 24 दिसंबर तक चलने वाली यह एग्जीबिशन जेकेके द्वारा इंदिरा गांधी नेशनल सेंटर फॉर द आर्ट्स के सहयोग से आयोजित की जा रही है।

समारोह में मुख्य सचिव डी. बी. गुप्ता ने कहा कि इस एग्जीबिशन में इंटरनेशनल आर्टिस्ट ने नेचुरल लैण्डस्केप, योगा और स्थानीय भाषाओं जैसे पंजाबी, मलयाली के माध्यम से यह कहने का प्रयास किया है कि सम्पूर्ण विश्व एक है। प्रदर्शनी की क्यूरेटर, किरण सोनी गुप्ता ने कहा कि भारत में अनेक भाषाएं एवं बोलियों की विविधता है।
