×

तकनीकी विश्वविद्यालय बीकानेर की परीक्षाऐं शुरू

BTU

बीकानेर(samacharseva.in)। तकनीकी विश्वविद्यालय बीकानेर की परीक्षाऐं 06 जुलाई, 2020 से शुरू, बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय बीकानेर में संचालित एमबीए कोर्स के अंतिम वर्ष (चतुर्थ सेमेस्टर) की परीक्षाएं 6 जुलाई से प्रारंभ हो रही है। बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर एच.डी. चारण ने बताया कि केंद्र और राज्य सरकार के कोविड-19 से संबंधित सभी दिशा-निर्देशों एवं सुरक्षा संबंधी पहलुओं को पूर्ण रूप से ध्यान में रखते हुए विश्वविद्यालय ने अपनी तैयारी पूर्ण कर ली है। बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय, बीकानेर के अंतर्गत 17 महाविद्यालयों में एमबीए कोर्स के चतुर्थ सेमेस्टर का संचालन किया जा रहा है जो कि राजस्थान के 7 जिलों में स्थित है।

परीक्षा नियंत्रक डॉ. मुकेश एम जोशी ने बताया कि एम.बी.ए. चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा समय सारणी घोषित की जा चुकी है, जिसे सभी महाविद्यालयों को प्रेषित भी किया जा चुका है। विद्यार्थी विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाईट पर भी इसे देख सकते है।

परीक्षार्थियों को संबंधित परीक्षा केन्द्र में निर्धारित तिथि को 45 मिनट पूर्व प्रवेश दिया जायेगा। परीक्षा केन्द्र में प्रवेश के समय विद्यार्थियों, स्टाफ सदस्यों इत्यादि को सैनेटाईज किया जायेगा। सभी को मास्क पहनना अनिवार्य होगा। महाविद्यालय को परीक्षा पूर्व पूर्ण रूप से सैनिटाईज किया जायेगा, जिसका उत्तरदायित्व संबंधित महाविद्यालय का होगा । विद्यार्थी को स्वयं की अतिरिक्त सुरक्षा हेतु अपने साथ सैनेटाईजर ले जाने की अनुमति भी होगी ।

सैद्धान्तिक परीक्षाओं की समाप्ति उपरान्त सेमिनार/प्रोजेक्ट संबंधित परीक्षाऐं ऑनलाईन ही आयोजित की जायेगी, जिसके बाद छात्रहित में परीक्षा परिणाम की घोषणा जल्द ही की जायेगी। उल्लेखनीय है कि बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय द्वारा वर्तमान में बी.टेक., एम.टेक., बी.डिजाईन, बी.आर्क, एम.बी.ए., एम.सी.ए. एवं पीएच.डी. कोर्सेज संचालित किये जा रहे है एवं दिनंाक 23.06.2020 को सम्पन्न हुई पांचवीं बोम बैठक में एम.बी.ए. एग्रो बिजनेस, द्विवर्षीय एम.सी.ए. इत्यादि नये कोर्सों की घोषणा भी की गई है।

वर्तमान में बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय के अन्तर्गत राजस्थान राज्य के विभिन्न जिलों में 32 महाविद्यालयों में बी.टेक., 12 महाविद्यालयों में एम.टेक., 01 महाविद्यालय में बी.डिजाईन, 01 महाविद्यालय में बी.आर्क, 19 महाविद्यालयों में एम.बी.ए., 08 महाविद्यालयों में एम.सी.ए. तथा 05  महाविद्यालयों में पी.एचडी पाठ्यक्रम संचालित हो रहे है, जिससे देशभर के लगभग 9000 से अधिक छात्र/छात्राऐं लाभान्वित हो रहे हैं।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!