अध्यापन के दौरान स्मार्ट फोन का इस्तेमाल नहीं करें शिक्षक-कलेक्टर
NEERAJ JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा)। अध्यापन के दौरान स्मार्ट फोन का इस्तेमाल नहीं करें शिक्षक-कलेक्टर, कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने कहा कि कक्षाओं में अध्यापन कार्य के दौरान कोई भी शिक्षक स्मार्टफोन का प्रयोग ना करें।
शिक्षा विभाग की विभिन्न योजनाओं, मिड डे मील आदि कार्यों की समीक्षा करते हुए जिला कलेक्टर ने यह बात कही। उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग सभी स्कूलों के प्रिंसिपल को इस संबंध में स्पष्ट निर्देश जारी करें।
सुनिश्चित किया जाए कि केवल क्विज या विशेष तरह की आवश्यकता पड़ने पर ही शिक्षक स्मार्टफोन कक्षा कक्ष में लेकर जा सकते हैं। अध्यापन के दौरान शिक्षक मोबाइल फोन का प्रयोग करते हुए ना पाए जाएं।
कलेक्टर ने बोर्ड परीक्षाओं के मध्य नजर सभी विद्यालयों के प्रिंसिपल को अतिरिक्त कालांश लगाने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए निर्देश दिए। बैठक में सुरेंद्र सिंह भाटी, गजानंद सेवग सुभाष बिश्नोई, राजेंद्रसिंह मीणा, भागुराम महला, सुभाष चौधरी आदि अधिकारी उपस्थित रहे।
Share this content: