विद्यार्थियों को अमृतधारा बनाना सीखाया
NEERAJ JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा)। विद्यार्थियों को अमृतधारा बनाना सीखाया, शीतला गेट स्थित शांति विद्या निकेतन माध्यमिक विद्यालय के वार्षिक एसयूपीडब्ल्यू शिविर का उद्घाटन गुरूवार को शिक्षाविद एवं करुणा इंटरनेशनल संस्था, बीकानेर के सचिव गिरिराज खैरीवाल ने किया।
इस दौरान शाला सचिव रमेश कुमार मोदी ने विद्यार्थियों को अमृतधारा बनाना सीखाया और मेरे बाबा मोटरगाड़ी चलाए मनोरंजन गीत गाकर शिविरार्थियों का मनोरंजन किया। सेवानिवृत्त शिक्षाधिकारी आनंद कुमार व्यास ने वेसलीन और विक्स बनाना सीखाकर विद्यार्थियों को घरेलू उपचार में काम आने वाली वस्तुओं के बारे में बताया।
शाला के करूणा क्लब विद्यार्थी भानु पारीक, विशाल दैय्या और वीरेंद्र सोलंकी ने बेकार वस्तुओं से डस्टबीन और हाथ से बना कैंडल बना कर अपनी बेहतरीन प्रस्तुति दी। शाला प्रधान हनुमान छींपा ने बताया कि शिविर के अंर्तगत विद्यार्थियों को विभिन्न प्रकार के खेलों द्वारा मनोरंजन के साथ साथ अनुपयोगी वस्तुओं से उपयोगी वस्तुओं का निर्माण करना बताया गया।
इस अवसर पर अतिथि गिरिराज खैरीवाल ने समाजोपयोगी शिविर की उपयोगिता पर रोशनी डालते हुए करुणा क्लब के उद्देश्यों और कार्यों के बारे में समझाया। कार्यक्रम का संचालन शाला के अध्यापक, करूणा क्लब और नैशनल ग्रीन कोर इको क्लब के प्रभारी सौरभ बजाज ने किया।
Share this content: