×

मानव अधिकार पोस्‍टर प्रतियोगिता में तनुष्का, दीपक व नजमा रहे अव्‍वल

Tanushka, Deepak and Najma stood first in the human rights poster competition. 09BKN PH-02

NEERAJ JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा) मानव अधिकार पोस्‍टर प्रतियोगिता में तनुष्का, दीपक नजमा रहे अव्‍वल, डूंगर महाविद्यालय में मानवाधिकारों के संरक्षण में युवाओं की भूमिका पर शनिवार को पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर तनुष्का  रूद्रप्रिया, द्वितीय स्थान पर दीपक कुमावत और तृतीय स्थान पर नजमा रही

प्रतियोगिता में 21 विद्यार्थियों ने सहभागिता की। प्राचार्य डॉ. राजेंद्र पुरोहित ने मानवाधिकारों के संरक्षण में युवाओं की भूमिका पर व्याख्यान दिया। प्रतियोगिता का आयोजन एमिनेस्टी सेल एवं समाजशास्त्र विभाग के संयुक्त तत्वावधान में किया गया।

एमनेस्टी सेल की समन्वयक डॉ साधना भंडारी ने प्रतियोगिता की जानकारी दी। प्रतियोगिता में डॉ. नरेंद्र कुमार कुमावत, डॉ. आनंद खत्री डॉ. सुनीता गोयल डॉ. महेंद्र थोरी, डॉ. सुनीता मंडा ने सक्रिय भूमिका निभाई। निर्णायक मंडल में डॉ. सुरेंद्र पाल मेघ, डॉ. सुषमा शर्मा सोनी, डॉ. अनीता गोयल थे। उपप्राचार्य डॉ. इंदर सिंह राजपुरोहित ने प्रतियोगिता का परिणाम घोषित किया।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!