×

शहीद भगत सिंह जयंती पर होगा प्रतिभाओं का सम्‍मान

Talents will be honored on Shaheed Bhagat Singh Jayanti

NEERAJ JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा)ग्रुप ऑफ भगत सिंह द्वारा शहीद भगत सिंह की 117वीं जयंती पर शनिवार 28 सितंबर को शाम 5 बजे से एमएम ग्राउंड के पास स्थित नाथूसर बास में प्रतिभाओं का सम्‍मान किया जाएगा। यह जानकारी ग्रुप के अध्‍यक्ष नवलगिरी ने शनिवार को ग्रुप की विश्वकर्मा गेट के पास स्थित श्रीनाथ कंपलेक्स दुकान नंबर 5 कार्यालय में हुई बैठक में दी।

Talents-will-be-honored-on-Shaheed-Bhagat-Singh-Jayanti-2-300x148 शहीद भगत सिंह जयंती पर होगा प्रतिभाओं का सम्‍मान

बैठक में ग्रुप ऑफ भगत सिंह के अध्‍यक्ष नवलगिरी, महासचिव पवन कुमार राठी, सचिव रवि देवड़ा,  कोषाध्यक्ष संदीप सिंह, मीडिया प्रभारी डूंगरमल उपाध्याय,  गौरीशंकर भाटी, राय विशाल शर्मा, मनीष भाटी, नंदकिशोर गहलोत, पवनकुमार राठी, अमन चौहान, आदित्य चौहान, विक्रम सिंह, वाजिद बागबान आदि शामिल रहे।

अध्‍यक्ष नवल गिरी ने बताया कि सम्‍मान समारोह में सत्र 2023-24 में सेकेंडरी तथा सीनियर सेकेंडरी कक्षा में 95% से अधिक प्राप्तांक मेधावी विद्यार्थियों को पुरस्कार दिया जाएगा। साथ ही पर्यावरण, खेलकूद, गौ-संरक्षण, रक्तदान, पत्रकारिता, चिकित्सा, योग आदि क्षेत्रों में उल्‍लेखनीय कार्य करने वालों चयनित लोगों का सम्‍मान किया जाएगा।

उन्‍होंने बताया कि सम्मानित होने वाले आवेदकों को 24 सितंबर तक ग्रुप कार्यालय विश्वकर्मा गेट पास स्थित श्रीनाथ कंपलेक्स में आवेदन पत्र भरकर जमा करवाना होगा। नवलगिरी ने बताया कि प्रतिभा सम्‍मान समारोह के साथ ही देश भक्ति गीतों व सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा।

अध्‍यक्ष नवल गिरी ने बताया कि सम्‍मान समारोह कार्यक्रम से पूर्व 28 सितंबर को ही सुबह जय नारायण व्यास कॉलोनी सेक्टर-2 में स्थित शहीद भगत सिंह पार्क में स्थापित भगत सिंह जी की प्रतिमा पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम भी होगा। कार्यक्रम संबंधी अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 9460611848, 6350141277, 6350954492 पर संपर्क किया जा सकेगा।

Talents-will-be-honored-on-Shaheed-Bhagat-Singh-Jayanti-3-300x111 शहीद भगत सिंह जयंती पर होगा प्रतिभाओं का सम्‍मान

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!