×

पुलिस अधीक्षक प्रीति चन्द्रा का किया सम्मान

Superintendent of Police Preeti Chandra honored

बीकानेर, (समाचार सेवा)। पुलिस अधीक्षक प्रीति चन्द्रा का किया सम्मान, विश्व महिला दिवस के कार्यक्रमों के तहत मंगलवार को स्थानीय चित्रकारों, कलाकारों ने मंगलवार को जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पुलिस अधीक्षक श्रीमती प्रीति चन्द्रा का सम्मान किया।समारोह में चित्रकारों ने कमल जोशी द्वारा बनाया एसपी चन्द्रा का पेन्सिल स्केच तथा नारी को अधिकार दो नामक पुस्तक भेंट की। समारोह में चित्रकार भूरमल सोनी, कमलकिशोर जोशी, सीए निकिता सोनी, प्रणाम सोनी आदि उपस्थित रहे।

चारागाहों पर अतिक्रमण रोकने के लिये चारागाह विकास समिति का गठन जरूरी : जिला प्रमुख

बीकानेर, (समाचार सेवा)। जिला प्रमुख मोडाराम ने कहा कि जिले में चारागाहों पर हो रहे अतिक्रमण को रोकने के लिये चारागाह विकास समिति का गठन होना जरूरी है। जिला प्रमुख मंगलवार को जिला परिषद सभागार में बंजर भूमि एवं चारागाह विकास विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला को संबोधित कर रहे थे।

फाउण्डेशन फोर इकोलॉजिकल सिक्योरिटी द्वारा आयोजित इस कार्यशाला की अध्यक्षता करते हुए जिला प्रमुख मेघवाल ने कहा कि ग्राम पंचायत अपने परिसंपति रजिस्टर में चारागारर को दर्ज करे। चारागाह पर स्थानीय समुदाय का अधिकार होता है। जिला प्रमुख ने बताया कि महात्मा गांधी नरेगा योजना के अंतर्गत चारागाह का विकास के कार्य कराये जा सकते है। गांव स्तर पर चारागाह विकास समिति का गठन किया जाना है।कार्यशाला में कलेक्टर नमित मेहता ने कहा कि प्राकृतिक संरक्षण कार्यों को महत्व दिया जाए तथा जो कार्य ज्यादा उपयोगी हैं,  उन कार्यों को प्राथमिकता देवें। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओम प्रकाश मेहरा ने कहा कि जन समुदाय को साथ लेकर के शामलात संसाधनों की सुरक्षा के लिए जिम्मेदारी दी जाए।

कार्यशाला में गैर सरकारी संस्थान आईटीसी से निलेश, मनोज मिश्रा, देवव्रत, एफईएस मघाराम कड़ेला, कैलाश शर्मा, अरविंद, अधिशाषी अभियंता यशपाल पूनिया, मनीष पूनिया, सहायक अभियंता आराधना शर्मा, दिनेश कुमार अग्रवाल, सुनील जोशी आदि मौजूद रहे।

पुष्करणा महिला मण्डल ने किया 32 महिलाओं का सम्मान

बीकानेर, (समाचार सेवा)। विश्व महिला दिवस पर पुष्करणा महिला मंडल ने महाराजा नरेंद्र सिंह ऑडिटोरियम में आयोजित समारोह में 32 महिलाओं का सम्मान किया। समारोह की मुख्य अतिथि पर्वता रोही डॉ. सुषमा बिस्सा व द्वारिका निवासी भानुमति वासु ने कहा कि नारी का सम्मान करना भारत की संस्कृति है।

समारोह में विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाली पुष्करणा महिलाओं देहदानी कृष्णा व्यास, शिक्षिका कांता देवी व शकुंतला आचार्य, सरकारी कर्मचारी कुसुम व्यास, प्रतिभा पुरोहित, सोनिया रंगा, कॉलेज व्याख्याता सीमा पुरोहित, चिकित्सा कर्मी राजश्री आचार्य, जयश्री व्यास, एडवोकेट अनिता पुरोहित, राजकुमारी व्यास व चित्रकार मेघा हर्ष को सम्मानित किया गया।

समारोह में कोराना काल कोविड काल मे मण्डल के साथ सेवा सहयोग करने वाली डॉ बसंती हर्ष, सुनीता व्यास,डॉ कमला कल्ला, डॉ. विजय लक्ष्मी व्यास, अरुणा चूरा, सुनीता पुरोहित, अनुपम्मा रँगा इंदु पुरोहित, डॉ रजनी हर्ष, गायत्री व्यास, वीणा आचार्य, सीमा पुरोहित, जमना व्यास, इंदु हर्ष, वीणा व्यास औरÞ मीनाक्षी हर्ष को भी सम्मानित किया गया।

पुष्करणा महिला मंडल की अध्यक्ष अर्चना थानवी ने बताया कि पुष्करणा महिला मंडल का गठन 2017 में शारदीय नवरात्रि की चतुर्थी को किया गया था। सचिव  शारदा पुरोहित ने मण्डल के कार्यों की रिपोर्ट पेश की। कार्यक्रम में राजकुमारी व्यास, मीनाक्षी हर्ष व पूजा जोशी ने भी विचार रखे। संचालन सेनुका हर्ष ने किया। इससे पूर्व माँ उष्ट्वाहिनी की पूजा की गई।

पुष्करणा समाज राज्य स्तरीय बैंच प्रेस प्रतियोगिता 24 को

बीकानेर, (समाचार सेवा)। पांचवी राज्य स्तरीय पुष्करणा समाज बैंच प्रेस तथा मैन फिजिक्स प्रतियोगिता 24 मार्च को ओझा सत्संग भवन में आयोजित होगी। इसके पोस्टर का विमोचन मुख्य अतिथि सत्यनारायण व्यास ने किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि युवाओं को अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से यह प्रतियोगिता महत्वपूर्ण साबित होगी।

संयोजक शिव छंगाणी और सह संयोजक आशीष ओझा ने बताया कि अब तक पांच में से चार प्रतियोगिताएं बीकानेर में आयोजित की जा चुकी हैं। प्रतियोगिता में राजस्थान के सभी जिलों के पुष्करणा समाजके युवा भाग लेंगे।

पोस्टर विमोचन समारोह में प्रदीप भादाणी, सुरेन्द्र पुरोहित, ललित छंगाणी, उमेश पुरोहित, शिव पहाड़ी व्यास, नवरत्न ओझा, साहिल बोड़ा, पेंटर मनोज व्यास, शिवकुमार, यज्ञेश ओझा तथाचांद भादाणी मौजूद रहे।

डॉ.गुंजन सोनी का बीकानेर में पुन: पद स्थापन

बीकानेर, (समाचार सेवा)। सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज बीकानेर के टीबी एण्ड चेस्ट अस्पताल के हैड प्रोफेसर एण्ड (श्वसन रोग) डॉ.गुंजन सोनी (एम.डी.) को पुन: पद स्थापित कर दिया है। डॉ.सोनी बुधवार को प्रोफेसर एण्ड हैड का पदभार ग्रहण करेंगे।डॉ.सोनी को मेडिकल कॉलेज अजमेर में एनएमसी निरीक्षण के दौरान फरवरी 2021 के अंतिम सप्ताह में लगाया था। चिकित्सा शिक्षा के संयुक्त शासन सचिव सुनील शर्मा ने एक आदेश जारी कर डॉ.गुंजन सोनी का अजमेर पद स्थापन निरस्त कर पुन: बीकानेर में क्षय एवं वक्ष रोग विभागबीकानेर में पद स्थापित किया   है।

पीबीएम अस्पताल परिसर में प्याऊ का उद्घाटन

बीकानेर, (समाचार सेवा)। पीबीएम अस्पताल परिसर की जनाना विंग के सामने ठण्डे पानी की प्याऊ का उद्घानटन मंगलवार को अस्पताल अधीक्षक डॉ. परमेन्द्र सिरोही ने किया। यह प्याउ मारवाड़ जन सेवा समिति द्वारा जन सहयोग से शुरू की गई है।समारोह में डॉ. लवली कपिल, डॉ.पी.डी. तंवर, मारवाड़ जन सेवा समिति अध्यक्ष रमेश व्यास, हरी किशन सिंह राजपुरोहित, श्रीराम जाखड़, बबलू, प्रेम राजपुरोहित आदि लोग उपस्थित थे।

शिक्षा से महिलायें हो सकती हैं सशक्त : सिद्धि कुमारी

बीकानेर, (समाचार सेवा)। बीकानेर पूर्व क्षेत्र की विधायक सुश्री सिद्धि कुमारी ने कहा कि शिक्षा ग्रहण कर अपने अधिकार व कर्तव्यों को जानने वाली महिला सशक्त महिला हो सकती है।विधायक सिद्धि मंगलवार को रवीन्द्र रंगमंच सभागार में अंतरराष्‍ट्रीय महिला दिवस पर शान्ति मैत्री मिशन संस्थान बीकानेर द्वारा आयोजित तीन दिवसीय हुनर बाजार का समापन समारोह को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रही थी। उन्होंने कहा कि आज महिलाओं ने अपने बलबूते पर भी हर क्षेत्र में परचम लहराया है।

जिसे जारी रखना होगा। महापौर सुशीला कंवर राजपुरोहित ने कहा कि हुनर बाजार ने छुपी हुई महिला प्रतिभाओं और उनकी क्षमता को उजागर किया है। आयोजक संस्था ने बताया कि इस तीन दिवसीय आयोजन में शहरी व ग्रामीण क्षेत्रा के लगभग 80 महिलाओं ने अपने हुनर की 40 स्टॉल्स लगाकर प्रदर्शन किया।

समारोह में उद्योगपति मक्खनलाल अग्रवाल का सम्मान किया गया। हुनर बाजार में महारानी सुदर्शना कॉलेज, बीकानेर होम सांईस कॉलेज, जन शिक्षण संस्थान तथा नारी निकेतन इत्यादि संस्थाओं ने स्टाल लगाये। समारोह के दौरान हुए रैम्प शो में प्रशिक्षित बालिकाओं ने लहरिया व इण्डिया आर्ट मिशन परिधानों को प्रदर्शित किया। संचालन ऋतु शर्मा ने किया।

समारोह में व्यापार उद्योग मण्डल के उपाध्यक्ष हेतराम गौड़, इण्डिया आर्ट मिशन की सीईओ ऋतु गौड़ व लहरिया की सीईओ तबस्सुम शमा, डॉ. कमलेश राठौड़, सुरेन्द्र सिंह शेखावत, डॉ. विमला मेघवाल, अल्का डॉली पाठक,शिवलाल गोदारा, दिनेश पाण्डे, रामदयाल शर्मा, प्रथम शर्मा, मांगीलाल भुकर, अशोक शर्मा, नरेश व्यास, ईश्वर नायक ने भी विचार रखे। शांति मैत्री मिशन संस्थान की निदेशक अंकिता माथुर ने आभार जताया।

बीकानेर में सोलर ऊर्जा के क्षेत्र में अपार संभावनाएं : डॉ. सुबोध अग्रवाल

बीकानेर, (समाचार सेवा)। राजस्थान अक्षय ऊर्जा निगम के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक डॉ. सुबोध अग्रवाल ने कहा कि बीकानेर क्षेत्र में सोलर ऊर्जा के क्षेत्र में अपार संभावनाएं हैं। डॉ. अग्रवाल मंगलवार को बीकानेर जिले के नूरसर और दाऊदसर गांव में सोलर इकाईयों का अवलोकन कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार सोलर ऊर्जा उत्पादन के क्षेत्र में गंभीरता से कार्य रही है। डॉ. अग्रवाल ने कहा कि वर्तमान में बीकानेर के कोलायत और गजनेर क्षेत्र में सोलर ऊर्जा की विभिन्न इकाईयां कार्यरत हैं।अपने दौरे में डॉ. अग्रवाल ने नूरसर में 350 मेगावाट क्षमता की निर्माणाधीन अबादा प्राइवेट लिमिटेड सोलर इकाई की कार्यप्रगति के बारे में जाना।

उन्होंने कहा कि इकाई का कार्य शीघ्र पूर्ण किया जाए, जिससे जिले में अधिक से अधिक विद्युत उत्पादन हो सके। उन्होंने दाऊदसर में एजुर प्राइवेट लिमिटेड का अवलोकन किया। इस इकाई में 300 मेगावाट विद्युत उत्पादन हो रहा है। वहीं 300 मेगावाट अतिरिक्त विद्युत उत्पादन के लिए इकाई निर्माण का कार्य प्रगतिरत है।

डॉ. अग्रवाल के साथ  जिला कलक्टर नमित मेहता, परियोजना अधिकारी गोपेश शर्मा साथ रहे। डॉ. अग्रवाल बुधवार को जैसलमेर के लिए प्रस्थान करेंगे।

राष्‍ट्रीय तीरंदाजी में बीकानेर का दबदबा

बीकानेर, (समाचार सेवा)। देहरादून में आयोजित एनटीपीसी राष्टÑीय स्तरीय तीरंदाजी प्रतियोगिता  इंडियन राउंड में राजस्थान की तरफ से खेलते हुए बीकानेर के तीरंदाज राधेश्याम सुथार ने व्यक्तिगत स्तर पर सिल्वर मेडल तथा टीम इवेंट स्तर पर सिल्वर मेडल प्राप्त कर बीकानेर का दबदबा कायम किया।

द्रोणाचार्य तीरंदाजी संस्थान एमएम खेल मैदान बीकानेर के मुख्य प्रशिक्षक गणेश लाल व्यास, सचिव राहुल व्यास ने बताया की राधेश्याम के बीकानेर पहुंचने पर एमएम ग्राउंड में स्वागत किया जाएगा।

निर्मोही नाट्य सम्मान कैलाश भारद्वाज को

बीकानेर, (समाचार सेवा)। अनुराग कला केंद्र के संस्थापक व प्रदेश अकादमी पुरस्कार से सम्मानित नाटककार स्व. निर्मोही व्यास की स्मृति में साल 2020 का नाट्य सम्मान इस बार बीकानेर के वरिष्ठ रंग-निर्देशक कैलाश भारद्वाज को अर्पित किया जाएगा।अनुराग कला केंद्र द्वारा कमल अनुरागी की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया कि यह सम्मान 23 मार्च को गंगाशहर स्थित होटल मिलेनियम मे बीकानेर थिएटर फेस्टिवल के दौरान दिया जाएगा।

बैठक में संस्था के सुनील जोशी, विजय सिंह राठौड़, अशोक व्यास, सुरेन्द्र स्वामी, केके रंगा, विकास शर्मा, उत्तम सिंह, अमित सोनी, जितेंद्र पुरोहित, राजशेखर शर्मा, सुमित मोहिल, आमिर, राहुल चावला, केशव सोनी आदि उपस्थित रहे।

पेंशनर्स को वैक्सीनेशन के लिए करेंगे जागरुक

बीकानेर, (समाचार सेवा)। मंगल टीका जागरुकता अभियान के तहत सेवानिवृत्त कार्मिकों और पेंशनर्स को वैक्सीनेशन के प्रति जागरुक करने के उद्देश्य से बुधवार को प्रात: 10 बजे पेंशनर समाज के सभागार में   कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।कोषाधिकारी गौरी शंकर रांकावत ने बताया कि इस दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा नियुक्त चिकित्सक द्वारा वैक्सीनेशन के संबंध में जागरुक किया जाएगा। इसके लिए पेंशनर्स को आमंत्रित किया गया है।

तेजी टाइगर फोर्स संस्था के प्रदेश महासचिव बने

बीकानेर, (समाचार सेवा)। बीकानेर निवासी श्यामलाल तेजी को राष्‍ट्रीय भ्रष्टाचार निरोधक एवं अत्याचार विरोधी टाइगर संस्थान का प्रदेश महासचिव नियुक्त किया गया है। साथ ही संस्था में विनोद बारासा को प्रदेश सचिव व फतेह चंद पड़िहार को जिलाध्यक्ष मनोनीत किया गया।

कार्यकारिणी विस्तार के इस संबंध में संस्था की एक बैठक मंगलवार को स्थानीय बिश्नोई धर्मशाला में आयोजित की गई। बैठक में संस्थान के राष्‍ट्रीय महासचिव सुरेन्द्र कुमार चांगरा ने बताय कि कार्यकारिणी का विस्तार संस्थान के राष्‍ट्रीय अध्यक्ष आर.एल. मीणा की अनुशंसा पर किया गया।बैठक में श्रवण कुमार घारू, पंकज पड़िहार, फतेहचंद पड़िहार, श्यामलाल तेजी, विनोद बारासा, निशांत व नितिन आदि उपस्थित रहे।  बैठक में संस्थान की कार्यकर्ता सरला गोयल की याद में दो मिनट का मौन रखा गया।

 अपराध / दुर्घटना समाचार

पति ने की हैवानियत, ससुर ने की छेड़छाड़

बीकानेर, (समाचार सेवा)एक विवाहिता के साथ पति दवारा कूकर्म किए जाने, ससुर दवारा छेड़खानी किए जाने तथा अन्‍य परिजनों दवारा दहेज प्रताड़ना देने के आरोप में दो महिलाओं सहित पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने इस मामले में जगसी सिंह, महेन्‍द्र सिंह, मलकीत सिंह, रेशमा देवी तथा सुखविन्‍द्र कोर के खिलाफ मामला दर्ज किया है। खाजूवाला थाना क्षेत्र में चक 28केवाईडी निवासी पीड़िता ने सोमवार रात को पुलिस को दर्ज मामले में बताया कि आरोपियों ने 19 जून 2013 में उसे दहेज की मांग को लेकर तंग किया। घर से निकाल दिया।

मारपीट की। पति जगसीर सिंह ने अप्राकृतिक शारीरिक संबंध संबंध बनाकर प्रताड़ना दी। ससुर मलकीत सिंह ने उसके साथ छेड़खानी की। एसआई हरपाल सिंह को मामले की जांच सौंपी गई है।

महिला से फोन पर की अश्‍लील बातें

बीकानेर, (समाचार सेवा)एक महिला को अलग-अलग नंबरों से फोन कर परेशान करने, फोन पर उससे अश्‍लील भाषा में धमकाने तथा जातिसूचक गालियां निकालने के आरोप में दो महिलाओं सहित 9 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। मामले की जांच सीओ खाजूवाला अन्‍जुम कायल दवारा की जा रही है।

पीड़िता ने सोमवार शाम को दर्ज कराये इस मामले में बताया कि आरोपी अलग अलग नंबरों से फोन करते हैं। बातचीत में अश्‍लील भाषा का प्रयोग करते हैं तथा जातिसूचक गालियां निकालते हैं।थानाधिकारी ने बताया कि इस मामले में आरोपी प्रीत सिंह, लवप्रीत सिंह, कमल सिंह, कुलविन्‍द्र सिंह, राजेश आचार्य गगनदीप कौर व अमनदीप कौर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

जाली हस्‍ताक्षरों से बैंक खाता खोलकर की धोखाधड़ी

बीकानेर, (समाचार सेवा)कोटगेग थाना पुलिस ने जाली हस्‍ताक्ष्‍रों से बैंक में खाता खुलवाने के आरोप में तीन लोगों बीकानेर निवासी तीन लोगों भगवानाराम, पुरखाराम तथा कैलाशरतन  के खिलाफ मामला दर्ज किया है।बीकानेर में खारी चारनान निवासी श्रीमती तारा देवी पत्‍नी मोहनलाल ने सोमवार रात को दर्ज मामले में पुलिस को बताया कि आरोपियों ने 28 जुलाई 2016 से 21 जनवरी 2017 के बीच बीकानेर में रानी बाजार स्थित एक्सिस बैंक में उसके जाली हस्‍ताक्षरों से बैंक का खाता खुलवाया और धोखाधड़ी की है। मामले की जांच एसआई शंकरलाल कौ सौंपी गई है।

फोन पर धोखे से उड़ाए सवा लाख रुपये

बीकानेर, (समाचार सेवा) नयाशहर थाना पुलिस ने फोन पर धोखाधड़ी कर सवा लाख रुपये उड़ा ले जाने के आरोप में अज्ञात व्‍यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है।बेणीसर बाहर के निवासी 71 वर्षीय परिवादी सोहनलाल सुथार पुत्र  मघाराम ने सोमवार देर रात दर्ज मामले में पुलिस को बताया कि एक अज्ञात मोबाइल 8099114520 के धारक ने शनिवार 7 मार्च को शाम 7 बजे फोन किया और बातचीत के दौरान धोखे से उसके दो बैंक खातों से 74 हजार 500 रुपये तथा 50 हजार रुपये निकाल लिये। मामले की जांच एसआई पिंकी गंगवाल को सौंपी गई है।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!