महाराजा गंगासिंह विवि में विद्यार्थी सुविधा केन्द्र शुरू
बीकानेर, (samacharseva.in)। महाराजा गंगासिंह विवि में विद्यार्थी सुविधा केन्द्र शुरू, डॉ. कल्ला एवं भाटी ने किया 1.50 करोड़ रु. के विकास कार्यों का शुभारंभ, महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय बीकानेर में नव-निर्मित विद्यार्थी सुविधा केन्द्र, रेजीडेन्सी द्वार, अकादमिक द्वार एवं विभिन्न विकास कार्यो को लोकार्पण एवं वर्षा के पानी को संग्रहण करने हेतु निर्मित किये जाने वाले होद का शिलान्यास शनिवार को ऊर्जा एवं जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला, और उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी एवं विश्वविद्यालय कुलपति प्रो. पी.सी. त्रिवेदी द्वारा किया गया। इन विकास कार्यो पर 1.50 करोड की लागत आई है।
अतिथियों ने विद्यार्थी सुविधा केन्द्र का शुभारंभ किया। कुलपति प्रो.पी.सी. त्रिवेदी ने बताया कि विद्यार्थी सेवा केन्द्र में बीकानेर के बाहर से आने वाले विद्यार्थियों को इन्टरनेट, कम्प्यूटर मय प्रिन्टिंग, फोटो स्टेट एवं छात्र-छात्राओं के लिए पृथक-पृथक आवश्यक सुविधायें उपलब्ध होगी। कार्यक्रम में कोरोना जागरूकता को लेकर राज्य सरकार द्वारा संचालित किये जा रहे जागरूकता अभियान के तहत महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय द्वारा तैयार कराये गए जागरूकता पोस्टरों का विमोचन •ाी किया गया। कार्यक्रम में प्रो. एस.के. अग्रवाल, प्रो. अनिल कुमार छंगाणी, प्रो. राजाराम चोयल, परीक्षा नियंत्रक डॉ. जे.एस. खीचड़ सहित विभिन्न महाविद्यालयों के शिक्षक एवं शिक्षक संघों के प्रतिनिधि एवं छात्रसंघ अध्यक्ष श्रवण जाखड़ उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन उप कुलसचिव डॉ. बिट्ठल बिस्सा ने किया।
Share this content: