×

बीकानेर में विद्युत आपूर्ति क्षमता में उल्लेखनीय बढ़ोतरी, कृषि बुवाई क्षेत्रफल भी 50 प्रतिशत तक बढ़ा – डॉ. बी. डी. कल्‍ला

Significant increase in power supply capacity in Bikaner, agriculture sowing area also increased by 50 percent - Dr. B. D. Kalla

बीकानेर, (samacharseva.in)। बीकानेर में विद्युत आपूर्ति क्षमता में उल्लेखनीय बढ़ोतरी, कृषि बुवाई क्षेत्रफल भी 50 प्रतिशत तक बढ़ा – डॉ. बी. डी. कल्‍ला, ऊर्जा एवं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला ने कहा कि जिले में 132 केवी, 220 केवी जीएसएस  तथा 33/11 केवी सबस्टेशन निर्माण और अपग्रेडेशन कार्यों से गुणवत्तायुक्त बिजली आपूर्ति के साथ कृषि बुवाई के क्षेत्र में भी 50 प्रतिशत तक बढोतरी हुई है।

डॉ. कल्ला ने गुरुवार को विद्युत वितरण निगम अभियंताओं के साथ गत 1 वर्ष में ऊर्जा विभाग द्वारा जिले में किए गए कार्यों की समीक्षा करते हुए यह बात कही। उन्होंने बताया कि आलोच्य वित्त वर्ष में जिले में 5 नए 33/11 केवी सब स्टेशन स्वीकृत कर निर्माण करवाया गया है। इनमें अक्कासर, जेगला, हनुमान नगर, सेरूणा और शेरपुरा में सबस्टेशन बनाए गए हैं।इस कार्य पर 5 करोड़ 82 लाख रुपए की लागत आई है यह समस्त काम पूरे हो चुके हैं।
डॉ. कल्ला ने बताया कि वर्तमान में 33/11 केवी के 18 ऐसे सबस्टेशन स्वीकृत हैं, जिनका कार्य शीध्र प्रारम्भ कर मार्च 2021 तक पूरा किया जाएगा।

इनमें डेली तलाई, गोडू, सिंजगुरू, झाड़ेली, साधासर, बीठनोक,  अंबासर, रामदेव मंदिर, सलूण्डिया, बरसिंगसर, धीरदेसर चोटियांन, लाडेरा, तोलियासर, चक जोड़, चावड़ा बस्ती, पारवा, कांकराला तथा नापासर स्थित रीको में नया 33 केवी  सबस्टेशन स्वीकृत किए गए हैं। जिनके काम जल्द ही प्रारंभ कर दिया जाएगा । इस कार्य को प्राथमिकता पर रखते हुए मार्च 2021 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।ऊर्जा मंत्री ने बताया कि 31 सबस्टेशन पर ट्रांसफार्मर अपग्रेडेशन के काम जारी है। इनमें से 13 सबस्टेशन पर 3.15 एमवीए क्षमता के पावर ट्रांसफार्मर लगाकर चालू करवाने का कार्य किया जा चुका है। इस कार्य से विद्युत आपूर्ति क्षमता में 40.95 एमएवी क्षमता की उल्लेखनीय बढ़ोतरी हुई है। वहीं 18 सबस्टेशन पर क्षमता वृद्धि का कार्य पूर्ण किया जा चुका है।

कार्य को शीध्र पूरा करने के निर्देश दिए

डॉ. कल्ला ने बताया कि भेलू, आरडी 820, आरडी 860 , कतरियासर, तेजरासर प्रथम, तेजरासर द्वितीय, लालासर साथरी, सारुंडा, ढाणी पांडू सर, लालासर, आरडी 710, तेजरासर तृतीय व कोडाला में ट्रांसफार्मर क्षमता वृद्धि का काम स्पूरा किया जा चुका है। वर्तमान में नरसीसर, बिग्गा, लिखमीदेसर दिखणादा, और कितासर में ट्रांसफार्मर अपग्रेडेशन का काम किया जा रहा है। डॉ. कल्ला ने बताया कि इस कार्य को शीध्र पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं।
ऊर्जा मंत्री ने बताया कि 8 नए 33/11 केवी सब स्टेशन का निर्माण कार्य प्रगतिरत है। करीब 14 करोड़ 20 लाख रुपए की लागत से होने वाले इस कार्य में भलूरी, मकेरी, स्वरूपेदसर द्वितीय, सियासर, मोमासर द्वितीय, बादनूं, बीदासरिया तृतीय तथा कुचोर अगूणी शामिल है। इन कार्यों को जनवरी 2021 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।

मुरलीधर व्यास कॉलोनी में 25 करोड़ की लागत से बनेगा जीएसएस

डॉ. कल्ला ने बताया कि जिले में चार 132 तथा एक 220 केवी का जीएसएस स्वीकृत किया गया हैं। मुरलीधर व्यास कॉलोनी में एक 132 केवी जीएसएस बनाया जाना प्रस्तावित है। करीब 25 करोड़ रुपए से अधिक की लागत के इस जीएसएस की जमीन का आवंटन किया जा रहा है। इसी प्रकार पांचू में 220 केवी जीएसएस भी प्रक्रियाधीन है। जाखासर, सीसा, और राजपुरा जीएसएस के लिए जमीनों का आवंटन कर दिया गया है।

सामान्य श्रेणी के करीब 4 हजार कृषि कनेक्शन जारी

ऊर्जा मंत्री ने बताया कि 31 जनवरी 2012 तक के सामान्य श्रेणी के करीब 4000 आवेदकों के कृषि कनेक्शन जारी कर दिए गए हैं। लम्बे से पेडिंग रहे आवेदन निस्तारित होने से सम्बंधित कृषकों को राहत मिली है।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!