×

नवभारत के निर्माण में स्‍व. राजीव गांधी का रहा महत्‍वपूर्ण योगदान – डॉ. बिठ्ठल बिस्सा

बीकानेर, (समाचार सेवा)  राजीव गांधी स्टडी सर्कल के राज्य सह समन्वयक तथा महाराजा गंगा सिंह विश्‍वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. बिठ्ठल बिस्सा ने कहा कि भारत रत्‍न स्‍व. राजीव गांधी ने अपने प्रधानमंत्री के कार्यकाल के दौरान भारत को विकसित राष्‍ट्र बनाने के बड़े प्रयास किए थे।

डॉ. बिस्‍सा शनिवार को पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी के 75वीं जयंती पर राजीव गांधी स्टडी सर्कल बीकानेर इकाई तथा रामपुरिया विधि महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा आयोजित विचार गोष्ठी को मुख्‍य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे।

उन्‍होंने कहा कि नवभारत के निर्माण में राजीव गांधी का महत्‍तवपूर्ण योगदान रहा। उन्‍होंने दूरसंचार क्रांति का आगाज किया।

युवाओं के लिए मतदान करने की 18 वर्ष की। विधि महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अनन्त जोशी ने कहा कि महाविद्यालय में आयोजित संगोष्ठी का उद्देश्‍य देश के महापुरूषों के जीवन चरित्र से युवा पीढी को अवगत करवाना है।

गोष्ठी में राजकीय डूंगर महाविद्यालय के वरिष्ठ व्याख्याता डॉ. वी.के. ऐरी, विधि महाविद्यालय के रासेयो के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. प्रीति कोचर, डॉ. बालमुकुन्द व्यास, डॉ. भरत कुमार जाजडा ने भी अपने विचार रखे।

संचालन डॉ. रीतेष व्यास ने किया।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!