Featured
samachar seva
#bikanernews, bharat samachar, bikaner congress, bikaner crime, bikaner education, bikaner khabar, bikaner ki khabar, bikaner news, bikaner police, rajasthan news, SAMACHAR SEVA CRIME NEWS, Samachar Seva News bulletin, samacharon me bikaner, samacharseva.in
Neeraj Joshi
0 Comments
समाचार सेवा बीकानेर शुक्रवार 22 जनवरी 2021 मोर्निंग रिपोर्ट
बीकानेर, (समाचार सेवा)। समाचार सेवा बीकानेर शुक्रवार 22 जनवरी 2021 मोर्निंग रिपोर्ट, अयोध्या में भगवान श्रीराम का भव्य मंदिर बने इसके लिये बीकानेर निवासी चार वर्षीय बच्ची खुशी ने अपने गुल्लक में पिछले पांच माह में जमा किए सारे रुपये-पैसे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ को सौंप दिये हैं।
खुशी ने गुरुवार को रानी बाजर स्थित शकुंतला भवन में राष्ट्रीय स्वयंसेवक के विभाग प्रचारक प्रशांत आजाद को अपना गुल्लक सौंपा। खुशी के परिजनों ने बताया कि पिछले पाँच माह से परिवार के सदस्यों द्वारा जो भी राशि खुशी को मिली वह उसे गुल्लक में जमा करती रही।
अब अपना वह गुल्लक श्रीराम मन्दिर के निर्माण कार्य के लिये सौंप दिया।
हिन्दु जागरण मंच हिन्दु धर्म और समाज पर हुए हर हमले का समुचित प्रतिकार करेगा : जेठानंद व्यास
बीकानेर, (समाचार सेवा)। स्थानीय धरनीधर ऑडिटोरीयम में हिन्दु जागरण मंच की ओर से हिन्दु सम्मेलन का आयोजन किया गया। गुरु गोविन्द सिंह जयंती पर हुए इस सम्मेलन की अध्यक्षता करते हुए हिन्दु जागरण मंच जोधपुर प्रान्त के महामंत्री जेठानन्द व्यास ने कहा कि वर्तमान समय में हिन्दु धर्म पर चारों ओर से हमले हो रहे हैं।

उन्होंने कहा कि हिन्दु जागरण मंच हिन्दु धर्म और समाज पर हुए हर हमले का समुचित प्रतिकार करेगा और माकूल जवाब देगा। व्यास ने कहा कि लव जेहाद व ओटीटी प्लेटफार्म पर तांडव वेबसीरिज के माध्यम से हिन्दु धर्म को आहत करने का दु:साहस किया जा रहा है। यह अब बर्दाश्त नहीं होगा।
व्यास ने कहा कि अयोध्या में राम मन्दिर हर हिन्दु की अस्मिता का प्रतिक है। सभी हिन्दुओं को मन्दिर के निर्माण के लिए उचित समर्पण राशि स्वेच्छा से देनी चाहिये।
मुख्यवक्ता नगर कार्यवाह उमेश भाई ने कहा कि इस देश में गुरू गोविन्दसिंहजी द्वारा धर्म के प्रति त्याग, समर्पण और देशभक्ति की मिशाल स्थापित की है। कार्यक्रम का संचालन हिन्दु जागरण मंच बीकानेर महानगर के महामंत्री अंकित भारद्धाज ने किया।
बीकानेर थिएटर, आर्ट एवं कल्चर फेस्टिवल में गुलाम हुसैन के एकल तबला वादन से मंत्र मुग्ध हुए दर्शक
बीकानेर, (समाचार सेवा)। बीकानेर थिएटर, आर्ट एवं कल्चर फेस्टिवल के सातवें दिन के सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरुआत बीकानेर के प्रशिद्ध तबला वादक गÞुलाम हुसैन के एकल तबला वादन की प्रस्तुति से हुई. गुलाम हुसैन ने तबले पर विभिन्न रागों को बजाकर श्रोताओं को मंत्र मुग्ध कर दिया।

बीकानेर थिएटर, आर्ट एवं कल्चर फेस्टिवल में गÞुलाम हुसैन के एकल तबला वादन से मंत्र मुग्ध हुए दर्शक
गुलाम हुसैन के साथ हारमोनियम पर संगत इस्लामुद्दीन ने दी। कार्यक्रम में नापासर के कलाकार भवानी शंकर, महावीर लोहार, मांगीलाल, किशनलाल ने डेरूं वादन, गायन एवं नृत्य की प्रस्तुति दी। समारोह में कृति चर्चा कार्यक्रम के तहत मनीषा कुलश्रेष्ठ की पुस्तक मल्लिका पर अमित गोस्वामी ने लेखिका की रचना यात्रा पर संवाद किया।
वहीं गुरुवार को रूरल एन्ड सस्टेनेबल टूरिज्म इन राजस्थान विषय पर हुई परिचर्चा में आई ए एस श्रेया गुहा ने कहा कि कोरोना काल के पश्चात राजस्थान में रूरल टूरिज्म की संभावनाएं बढ़ जाएंगी। पत्रकार सोइती बनर्जी और बांग्लानाटक से जुड़े अमितावा भटाचार्य ने भी विचार रखे।
फेस्टिवल से जुड़े दीपांशु तिवारी ने बताया कि कार्यक्रम का समापन विजय दान देथा की कहानी पर रचे गए नाटक मूजी सूरमा के प्रदर्शन से हुआ। नाटक में जयपुर के रंगकर्मी अजीत सिंह पालावत एवं रंगकर्मी इप्सिता चक्रवर्ती ने अभिनय किया।
नो रिफ्लेक्टर नो वाहन ऑन रोड अभियान 26 से
बीकानेर, (समाचार सेवा)। परिवहन आयुक्त एवं शासन सचिव रवि जैन ने कहा कि विभाग 26 जनवरी से नो रिफ्लेक्टर नो वाहन ऑन रोड अभियान चलाएगा। यह सुनिश्चित किया जाए कि प्रदेश में एक भी वाहन सड़क पर ऐसा चलता नहीं मिलेगा, जिसके आगे और पीछे रिफ्लेक्ट नहीं लगा हो।

जैन गुरुवार को स्वामी केशवानंद कृषि विश्वविद्यालय के आईएबीएम हॉल में बीकानेर, अजमेर एवं सीकर के परिवहन रीजन के प्रादेशिक परिवहन अधिकारी और जिला परिवहन अधिकारियों की बैठक में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि इस अभियान के तहत बड़े वाहन से लेकर छोटे वाहनों पर रिफ्लेक्टिव टेप लगाई जाएगी जो उच्च गुणवत्ता की होगी।
उन्होंने कहा कि 25 जनवरी से सभी निरीक्षक और अधिकारी अपना लोकेशन जहां वे खड़े होकर चालान काटते हैं उसका फोटो व्हाट्सएप ग्रुप पर शेयर करेंगे।बैठक में अपर परिवहन आयुक्त महेंद्र कुमार खींची, आकाश तोमर, प्रवीण ,आशीष यादव सहित बीकानेर सीकर एवं अजमेर जिले के प्रादेशिक परिवहन अधिकारी व जिला परिवहन अधिकारी उपस्थित थे।
कुलपति ने किया परीक्षाओं का औचक निरीक्षण
बीकानेर, (समाचार सेवा)। स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आर. पी. सिंह ने गुरुवार को कृषि महाविद्यालय में स्रातक परीक्षाओं का औचक निरीक्षण किया।

कुलपति ने कहा कि परीक्षा केन्द्रों में प्रवेश से पूर्व विद्यार्थियों के हाथ सेनेटाइज करवाए जाएं। बिना मास्क कोई भी विद्यार्थी प्रवेश नहीं करे।
विद्यार्थियों के बीच आवश्यक दूरी रखी जाए। इस दौरान उन्होंने महाविद्यालय की विभिन्न गतिविधियों की समीक्षा की। इस दौरान अधिष्ठाता डॉ. आई. पी. सिंह मौजूद रहे।
मतदान अधिकारियों का प्रशिक्षण आयोजित
बीकानेर, (समाचार सेवा)। नगरपालिका चुनाव-2021 के लिए नियुक्त मतदान अधिकारियों का प्रशिक्षण रविन्द्र रंगमंच में आयोजित किया गया।

प्रशिक्षण प्रकोष्ठ प्रभारी व नगर निगम उपायुक्त पंकज शर्मा, मास्टर ट्रेनर वाई. बी. माथुर, विपिन सैनी, शमिन्द्र सक्सेना, राधाकिशन सोनी, नवदीप सिंह बैंस, राजाराम आदि ने मतदान प्रक्रिया एवं ई वी एम संचालन का गहन प्रशिक्षण दिया।
जिला निर्वाचन अधिकारी मेहता ने किया कोरोना एडवाइजरी पोस्टर का विमोचन
बीकानेर, (समाचार सेवा)। जिला निर्वाचन अधिकारी नमित मेहता ने गुरुवार को नगर पालिका चुनाव के दौरान मतदान केन्द्रों पर लगाये जाने वाले कोरोना जागरुकता संबंधित बैनर का विमोचन किया।

इन पोस्टर्स को 22 से 25 जनवरी तक सभी मतदान केन्द्रों पर चस्पा किया जाएगा। उप जिला निर्वाचन अधिकारी बलदेव राम धोजक ने बताया कि स्वीप प्रकोष्ठ के माध्यम से मतदाता जागरुकता की गतिविधियों के साथ कोरोना एडवाइजरी की पालना के लिए मतदाताओं को जागरुक किया जा रहा है।
कार्यक्रम में जिला रसद अधिकारी यशवंत भाकर, सहायक निदेशक (लोक सेवाएं) सबीना बिश्नोई, राजेन्द्र जोशी तथा हरि शंकर आचार्य मौजूद रहे।
श्रीडूंगरगढ़ में शत प्रतिशत मतदान की शपथ दिलाई
बीकानेर, (समाचार सेवा)। नगर निकाय चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान के साथ कोरोना एडवाइजरी की पालना के प्रति मतदाताओं को जागरुक करने के उद्देश्य से गुरुवार को श्रीडूंगरगढ़ के नगर पालिका सभागार में आमुखीकरण कार्यक्रम आयोजित हुआ।

कार्यक्रम के दौरान उपखंड अधिकारी दिव्या चौधरी ने ने शत प्रतिशत मतदान की शपथ दिलाई। उपखण्ड अधिकारी कहा कि वर्तमान परिस्थितियों में कोरोना से बचाव के प्रति जागरुकता बेहद जरुरी है।
कार्यक्रम में नगर पालिका के अधिशाषी अधिकारी भवानीशंकर व्यास, स्वीप प्रकोष्ठ के सहप्रभारी राजेन्द्र जोशी, सह समन्वयक हरि शंकर आचार्य ने भी विचार रखे। कार्यक्रम में तहसीलदार जयनारायण, ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एस. के. आर्य, स्वीप प्रकोष्ठ के गोपाल जोशी मौजूद रहे।
मोहित जाजड़ा, विजय ओझा विफा उपाध्यक्ष मनोनीत
बीकानेर, (समाचार सेवा)। मोहित जाजड़ा, विजय ओझा को विप्र फाउंडेशन युवा प्रकोष्ठ की शहर इकाई में उपाध्यक्ष बनाया गया है।

युवा प्रकोष्ठ महामंत्री जितेंद्र भादाणी ने बताया कि जाजड़ा व ओझा की नियुक्ति शहर अध्यक्ष अध्यक्ष विजय पाईवाल व शहर प्रभारी मुकेश सारस्वत की अनुशंसा से की गई है।
नवनियुक्त दोनों पदाधिकारियों को समाज और संगठन में मजबूती से कार्य करने को कहा गया है।
निपुण रोवर, रेंजर प्रशिक्षण में शामिल होंगे डूंगर कॉलेज विद्यार्थी
बीकानेर, (समाचार सेवा)। राजकीय डूंगर महाविद्यालय के 42 सदस्यीय रोवर, रेंजर का एक समूह 21 से 25 जनवरी तक देवीकुण्डसागर में राजस्थान राज्य भारत स्काउट्स व गाइड्स मण्डल मुख्यालय बीकानेर आयोजित जिला स्तरीय निपुण रोवर, रेंजर प्रशिक्षण शिविर में भाग लेगा। यह दल गुरुवार को कॉलेज से रवाना हुआ।
