बीकानेर में सरदार पटेल जयंती पर निकाली ‘रन फॉर यूनिटी’
NEERAJ JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा)। बीकानेर में सरदार पटेल जयंती पर निकाली ‘रन फॉर यूनिटी’सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस पर सोमवार को कलेक्ट्रेट परिसर से ‘रन फोर यूनिटी’ निकाली गई। संभागीय आयुक्त डॉ. नीरज के. पवन ने हरी झंडी दिखाकर दौड़ को रवाना किया।
‘रन फॉर यूनिटी’ यहां से मेजर पूर्णसिंह सर्किल, पंचशती सर्किल, पॉलिटेक्निक कॉलेज होते हुए मेडिकल कॉलेज पहुंची। जहां सभी ने सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा के समक्ष पुष्पांजलि अर्पित की।
इस दौरान मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ. गुंजन सोनी, पीबीएम अधीक्षक डॉ. पीके सैनी, डॉ. अजय कपूर, डॉ. बीएल खजोटिया सहित अनेक लोग मौजूद रहे।
इससे पूर्व दौड़ में आरएसी, राजस्थान पुलिस और बीएसएफ के जवान, एनसीसी एवं स्काउट गाइड के केडेट्स सहित खिलाड़ियों और विद्यार्थियों ने ढाई किलोमीटर दौड़ लगाई।
संभागीय आयुक्त ने उपस्थित लोगों को देश की एकता और अखंडता की शपथ दिलाई। इस दौरान कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल, एडीएम सिटी पंकज शर्मा, एएसपी अमित कुमार बुडानिया, यूआईटी सचिव यशपाल आहूजा,
निगम आयुक्त गोपाल राम बिरडा, खेल अधिकारी श्रवण भांभू, सहायक निदेशक (कॉलेज शिक्षा) डॉ. राकेश हर्ष, तहसीलदार कालूराम पडिहार, अनिल बोड़ा, रामकुमार पुरोहित, संजय पुरोहित, गोपाल जोशी मौजूद रहे।
Share this content: