ज्ञानशाला वार्षिक परीक्षा का परिणाम घोषित दक्ष रांका और चेरी बोथरा रहे अव्वल
NEERAJ JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा)। ज्ञानशाला वार्षिक परीक्षा का परिणाम घोषित दक्ष रांका और चेरी बोथरा रहे अव्वल, मुनिश्री श्रेयांस कुमार के सान्निध्य तथा मुनि चैतन्य कुमार अमन के निर्देशन में तेरापंथ भवन में हुई ज्ञानशाला के ज्ञानार्थियों की वार्षिक परीक्षा का परिणाम रविवार को घोषित किया गया।
ज्ञानार्थियों के प्रथम भाग में दक्ष रांका, चेरी बोथरा प्रथम, मनस्वी चौपड़ा, भव्य नाहटा, दीपांकर छाजेड़, द्वितीय तथा पूर्वी बैद, मानसीं पवार, जैनम सांड तृतीय रहे। भाग-2 में मान्या युगड़ी, हिमांशु छाजेड़ प्रथम, चिन्मय डागा, कृति बणोट द्वितीय तथा पद्मश्री छलाणी, रुहीं बाठिया, आर्यन भंसाली ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
भाग- 3 में सृष्टि ललवाणी- प्रथम, निशांत ललवाणी द्वितीय तथा तृतीय स्थान पर अपूर्वा मरोटी, ख्याति पारख, ईशान भंसाली रहे, चतुर्थ भाग में पलक जैन प्रथम, आराध्या पुगलिया द्वितीय, हिमांशी छलाणी व यश राखेचा तृतीय रहे।
पंचम माग में नुपुर नाहर प्रथम, धरणेन्द्र चौरडिया द्वितीय तथा शुभम बोथरा ने तृतीय स्थान हासिल किया। इस अवसर पर सुनिता पुगलिया, देवेन्द्र डागा, चैतन्य रांका, रजनीश गोलछा, विपिन बोथरा सहित सभी प्रशिक्षिकाएं मौजुद रहीं। संचालन प्रशिक्षिका रुचि छाजेड़ ने किया।
Share this content: