×

जयंती पर अमर शहीद कैप्टन चन्द्र चौधरी को याद किया

Remembering the immortal martyr Captain Chandra Chaudhary on his birth anniversary

बीकानेर, (समाचारसेवा)। जयंती पर अमर शहीद कैप्टन चन्द्र चौधरी को याद कियाए, जयंती पर अमर शहीद कैप्टन चन्द्र चौधरी को याद किया, अमर शहीद कैप्टन चंद्र चौधरी की जयंती शनिवार को इंडियन यूथ पावर और कैप्टन चंद्र चौधरी यूथ क्लब द्वारा मनाई गई।

समारोह में संरक्षक अब्दुल रहमान लोदरा और पार्षद शहजाद खान भुट्टो के नेतृत्व में इंडियन यूथ पावर के कार्यकर्ताओं ने पुष्पांजलि अर्पित कर अमर शहीद कैप्टन चंद्र चौधरी अमर रहे के नारे लगाए।

इंडियन यूथ पावर अविनाश राठौड़ ने बताया अमर शहीद कैप्टन चंद्र चौधरी का जन्म 16 अक्टूबर 1971 को बीकानेर के श्री डूंगरगढ़ गांव के बिग्गा बास रामसरा में हुआ। कैप्टन चंद्र चौधरी देश की रक्षा करते हुए जम्मू कश्मीर के उधमपुर जिले के अंतर वादियों से लोहा लेते हुए 9 सितंबर 2002 को शहीद  हुए।

पुष्पांजलि अर्पित करने वालों में  भागीरथ गोदारा, प्रभु भादू, जय नारायण गिनतारा, महावीर बन बलराज पहलवान, मुरली पन्नू  सहित अनेक लोगों ने शहीद कैप्टन चंद्र चौधरी की प्रतिमा पर माला पहनाकर तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित की।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!