संजय जनागल के कथा संग्रह उम्मीदों का आसमान का विमोचन
NEERAJJOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा)। संजय जनागल के कथा संग्रह उम्मीदों का आसमान का विमोचन, युवा साहित्यकार संजय जनागल के कथा संग्रह उम्मीदों का आसमान का विमोचन रविवार को केन्द्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने किया।
पुस्तक का प्रकाशन सोशल प्रोगेसिव सोसायटी बीकानेर द्वारा राजस्थान साहित्य अकादमी उदयपुर के आंशिक आर्थिक सहयोग से किया गया है। इस अवसर पर संजय जनागल ने कहा कि समाज की विडंबनाएं और असमानताएं उनको लिखने के लिए मजबूर करती है और वे उन कथा सूत्रों को कहानियों के रूप में समाज तक पहुंचने की पुरजोर कोशिश करते हैं।
झंवर पन्नू और प्रिशा जनागल को समर्पित इस पुस्तक में कुल 9 कहानियां हैं। समारोह में वरिष्ठ साहित्यकार राजेंद्र जोशी, इसरार हसन कादरी, नदीम अहमद नदीम, झंवर पन्नू, अशोक जनागल, डॉ सुशील मोयल, गुमानसिंह राजपुरोहित, डॉ मुकेश पन्नू, डॉ अंशुल, योगेश पंवार, छगन परिहार, सतीश चंद्र, नंदकिशोर बारूपाल, भंवर लाल, शिवकुमार, छगन लीलावत, मनीष कुमार, राजकुमार, सन्नी, किशन पंवार, महेश चौहान, इंदु पन्नू, शौर्य आदि मौजूद रहे
Share this content: