कांग्रेस संगठन के प्रदेश प्रभारी माकन से मिले रेसटा पदाधिकारी
बीकानेर, (samacharseva.in)। कांग्रेस संगठन के प्रदेश प्रभारी माकन से मिले रेसटा पदाधिकारी, शिक्षक संघ एलीमेंट्री सेकेंडरी टीचर एसोसिएशन (रेसटा) के प्रदेश प्रतिनिधि राजन नारेड़ा के नेतृत्व में संघ के प्रतिनिधि मंडल ने कांग्रेस के राष्टÑीय महासचिव एवं राजस्थान प्रभारी अजय माकन से खासा कोठी में मुलाकात की।
संघ प्रतिनिधि मंडल ने शिक्षा विभाग में कार्मिक विभाग के आदेशों के बाबजूद बिना रोस्टर रजिस्टर संधारण किए की जा रही पदोन्नति पर विरोध दर्ज करवाया। प्रतिनिधि मंडल मे प्रदेश प्रतिनिधि राजन नारेड़ा, भरतलाल गुरु, अध्यापक कमलेश, भंवर एदलपुर आदि मौजूद रहे।प्रतिनिधि मंडल ने मांग की कि शिक्षा विभाग में राज्य सरकार के कार्मिक विभाग के आदेशों के अनुसार रोस्टर रजिस्टर का संधारण करवाया जाएं।
प्रभारी माकन ने उचित कार्यवाही का आश्वाशन दिया। संघ के प्रदेशाध्यक्ष मोहरसिंह सलावद ने बताया कि शिक्षा विभाग में समस्त संवर्गों की पदोन्नति वर्ष 2020-21 की प्रक्रियाधीन है। कार्मिक विभाग के शासन सचिव हेमंत गेरा के 27 अक्टुबर,20 परिपत्र के माध्यम से रोस्टर पंजिका संधारित करने के लिए निर्देशित किया गया था।
लेकिन राज्य सरकार के कार्मिक विभाग के आदेशों के बावजूद शिक्षा विभाग में रोस्टर रजिस्टर संधारित किए बिना ही विभागीय पदोन्नतियां कर दी गई एवं 4 जनवरी से नियुक्ति देने के लिए काउंसलिंग करवाई जाएगी। संगठन का आग्रह है कि शिक्षा विभाग में सत्र 2020-21 की पदोन्नतियां में रोस्टर रजिस्टर संधारित किया जाएं।
Share this content: