×

रानी बाजार से अवैध कब्जे हटायें जाएं : उद्योग संघ

24BKN PH-1

औद्योगिक क्षेत्रों की समस्याओं का प्राथमिकता से होगा निस्तारण- कलक्टर

बीकानेर, (समाचार सेवा)। जिरानी बाजार से अवैध कब्जे हटायें जाएं : उद्योग संघ, ला उद्योग संघ के पदाधिकारियों ने रानी बाजार सड़क संख्या 5 पर हुए कब्जे को हटवाने की मांग की है।

संघ पदाधिकारियों ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला स्तरीय औद्योगिक समिति की बैठक में कलक्टर के समक्ष अपनी मांग रखी।

उद्योग संघ पदाधिकारियों अध्यक्ष डी. पी. पच्चसिया, उद्योगपति कमल बोथरा, सुभाष मित्तल, महेश कोठारी, पवन चांडक, सावन पारीक,  परविन्द्र सिंह राठौड़,  विनोद गोयल, कमल कल्ला आदि ने करणी इंडस्ट्रीज में पानी की सप्लाई, घड़सीसर तक सड़क का मरम्मत कार्य भी प्राथमिकता से करवाने की बात रखी।

बैठक में कलक्टर डॉ एन के गुप्ता ने कहा कि जिले के औद्योगिक क्षेत्रों के विकास के लिए इन क्षेत्रों की विभिन्न समस्याओं के निस्तारण का कार्य प्राथमिकता से किया जाएगा।

उन्होंने अधिकारियों से कहा कि जिले के औद्योगिक क्षेत्रों में पानी, बिजली सप्लाई को सुनिश्चित करते हुए सड़कों के मरम्मत कार्य पर विशेष ध्यान दिया जाए, जिससे उद्यमियों को किसी प्रकार की असुविधाओं का सामना न करना पड़े।

कलक्टर ने खारा ग्रोथ सेंटर उद्योग संघ डंपिग यार्ड के सम्बंध में एसपीवी गठन की कार्यवाही शीघ्र पूर्ण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा।

उन्होंने नगर निगम अधिकारी को रानी बाजार औद्योगिक क्षेत्रा में रोड़ संख्या 6 पर बने कियोस्क हटवाने के सम्बंध में मौका रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा। जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक आर के सेठिया ने बताया कि करणी औद्योगिक क्षेत्रा में कार्यरत श्रमिकों के पीने के पानी का तकमीना भिजवा दिया गया।

साथ ही दूसरे नलकूप का कार्य पूर्ण कर दिया गया है, इससे जलापूर्ति का कार्य शीघ्र प्रारम्‍भ कर दिया जाएगा।

उन्होंने बताया कि रानी बाजार औद्योगिक क्षेत्रा में लगा टावर शिफ्ट कर दिया गया है। इस क्षेत्र की मुख्य रोड़ पर चिन्हित पोल हटाने की कार्यवाही भी पूर्ण कर ली गई है।

उन्होंने बताया कि राजस्थान राज्य प्रदूषण निवारण व नियंत्रण मंडल को सीटीई के 21 में 18 तथा सीटीओ के 66 में से 59 प्रकरण निस्तारित किए जा चुके हैं।

राजस्थान वित्त निगम के दो प्रकरण लम्बित है। रानी बाजार औद्योगिक क्षेत्र की रोड़ संख्या  5 से गंगाशहर जाने वाली सड़क के पेचवर्क का कार्य पूर्ण कर दिया गया है।

बैठक में रीको के क्षेत्रीय प्रबंधक एस सी गर्ग, पीडब्ल्यूडी के अधीक्षण अभियंता बंसत आचार्य, पीएचईडी के अधीक्षण अभियंता दीपक बंसल, एसीपी सत्येन्द्र राठौड़, सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

रामपुरिया हवेली से बीकाजी की टेकरी तक किया हैरिटेज वॉक

24BKN-PH-2-300x194 रानी बाजार से अवैध कब्जे हटायें जाएं : उद्योग संघ
बीकानेर में पर्यटन पर्व के तहत आयोजित हैरिटेज वॉक में भाग लेते स्कूली विद्यार्थी व पर्यटक।

बीकानेर, 24 सितम्बर। पर्यटन पर्व के तहत सोमवार को हैरिटेज वॉक का आयोजन किया गया। पर्यटन विभाग की ओर से आयोजित हैरिटेज वॉक रामपुरिया हवेली से शुरू की गई।

हैरिटेज वॉक बीकाजी की टेकरी पर संपन्न की गई। पर्यटन पर्व के तहत आगामी 27 सितंबर तक आयोजन किए जाएंगे। सोमवार को आयोजित हैरिटेज वॉक में  लेडी एल्गीन स्कूल तथा न्यू एमआरएम स्कूल के विद्यार्थियों ने भाग लिया।

कार्यक्रम में मंगलाराम मसक वादक, रोबिले एवं असगर खां ने मसक वादन की प्रस्तुति दी । लोकायन संस्था के गोपाल सिंह एवं एडीईओ सुनिल बोडा ने पर्यटन शिष्टाचार की जानकारी दी।

आयोजकों के अनुसार पर्यटन पर्व के तहत मंगलवार को चित्रकला प्रतियोगिता राजकीय विद्यालय सादुल गंज में आयोजित की जाएगी व राजकीय संग्रहालय बीकानेर का भ्रमण करवा जाएगा।

26 सितम्बर को जूनागढ़ किले में देशी -विदेशी पर्यटकों का स्वागत किया जाएगा। जबकि  27 सितम्बर को सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया जाएगा।

हर्षोंल्लाव में किया तर्पण, 9 अक्टूबर तक चलेगा अनुष्ठान

24BKN-PH-3-300x167 रानी बाजार से अवैध कब्जे हटायें जाएं : उद्योग संघ
बीकानेर में हर्षोंलाव तालाब परिसर में तर्पण करते श्रद्धालु।

बीकानेर, 24 सितम्बर। पितृपक्ष में सोमवार से हर्षोंलाव तालाब सहित विभिन्न स्थानों पर सोमवार से  तर्पण का अनुष्ठान शुरू हुआ। अनुष्ठान 9 अक्टूबर तक चलेगा।

श्राद्ध पक्ष के दौरान जस्सूसर गेट के बाहर, दम्माणी चौक, मोहता चौक, बड़ा बाजार व गंगाशहर सहित शहर के अनेक स्थानों पर मिठाई व नमकीन की गई अस्थाई दुकानें खुल गई।

इन दुकानों में रियायती मूल्य पर मिठाई व नमकीन की बिक्री की जा रही है। हर्षोंलाव तालाब में पंडित नथमल पुरोहित के शिष्य गोपाल ओझा के नेतृत्व में  तथा पंडित पंडित नव रतन व्यास के नेतृत्व में अलग-अलग स्थानों पर सुबह साढ़े चार बजे से साढ़े सात बजे तक विभिन्न पारियों में तर्पण का अनुष्ठान शुरू हुआ।

तर्पण करने के लिए शहर के विभिन्न इलाकों, चौक व कॉलोनियों से श्रद्धालुओं पहुंचकर अपने पितृजनों को तर्पण कर रहे है।

आयोजन से जुड़े फूलसा सेवग ने बताया कि पितरों को नियमित प्रात:काल स्रान करके तिल, जौ, अक्षत, कुशा, एवं गंगाजल सहित संकल्प लेकर पंडितदान व तर्पण किया जा रहा है।

रोटरी क्लब ने की राजस्थानी साहित्य पुरस्कारों की घोषणा

24BKN-PH-4-300x132 रानी बाजार से अवैध कब्जे हटायें जाएं : उद्योग संघ
बीकानेर के साहित्यकार श्याम महर्षि, चैनसिंह राजपुरोहित, मुकुट मणिराज।

बीकानेर, 24 सितम्बर। श्रीडूंगरगढ़ के साहित्यकार श्याम महर्षि को रोटरी क्लब बीकानेर के इस वर्ष के 51 हजार रूपये के ‘कला डूंगर कल्याणी’ राजस्थानी शिखर पुरस्कार से नवाजा जाएगा।

क्लब द्वारा राजस्थानी भाषा और साहित्य संबंधी वार्षिक पुरस्कार एवं सम्मान की घोषणा सोमवार को की गई।

पुरस्कार-सम्मान समारोह सम्मान समारोह 21 अक्टूबर को रोटरी क्लब बीकानेर में आयोजित किया जायेगा। क्लब अध्यक्ष संजय छींपा ने बताया कि राजस्थानी गद्य साहित्य की उत्कृष्ट कृति का ‘खींवराज मुन्नीलाल सोनी’ राजस्थानी गद्य पुरस्कार 21 हजार रुपये का चैनसिंह राजपुरोहित की पुस्तक ‘अलवाणा पग’ को दिया जायेगा।

उन्होंने बताया कि राजस्थानी काव्य की उत्कृष्ट कृति का ‘ब्रज उर्मी अग्रवाल’ राजस्थानी पद्य पुरस्कार’ 11 हजार रूपये का, काव्य कृति ‘बोलो कठी जावां’ के लेखक मुकुट मणिराज, कोटा दिया जाएगा।

पुरस्कार निर्णायक मंडल में भवानी शंकर व्यास, डॉ. भंवर सिंह सामोर, अर्जुन सिंह शेखावत, सरल विशारद, प्रो. जहूर खां मेहर, डॉ. नीता कोठारी, नन्द भारद्वाज, आनन्द जग्गाणी, घनश्याम कच्छावा, राजेन्द्र बारहठ शामिल रहे।

सदाबहार गीत गाकर मनाया लता मंगेशकर का जन्मदिन

24BKN-PH-5-300x183 रानी बाजार से अवैध कब्जे हटायें जाएं : उद्योग संघ
बीकानेर में आनंद निकेतन में लता मंगेशकर का जन्मदिन मनाते अमन कला केन्द्र के सदस्य।

बीकानेर, 24 सितंबर। भारत रत्न लता मंगेशकर के जन्मदिन तथा सिने स्टार देवानंद की जयंती पर सोमवार को आनंद निकेतन में जिंदगी प्यार का गीत है कार्यक्रम आयोजित किया गया।

अमन कला केंद्र द्वारा आयोजित समारोह में स्थानीय कलाकारों ने लता मंगेशकर के गाये तथा देवानंद पर फिल्माये गए फिल्मी गीतों को पेश किया।

समारोह में एम रफीक कादरी, अनवर अजमेरी, ख्वाजा हसन कादरी, एम दाऊद बीकानेरी, सिराजुद्दीन खोखर, अहमद हारून कादरी डॉ. प्रवीण चतुर्वेदी,

डॉ दिनेश शर्मा, गोपा मंडल डॉ. पी के सरीन, प्रेरणा तिवारी, सुमन सैनी, किंजल अग्रवाल, डॉ अिभ्‍‍षेक गर्ग, रविन्द्र जैन, कन्हैया सर, निहारिका गर्ग  ने गीत पेश किये।

स्वच्छता ही सेवा अभियान

24BKN-PH-6-300x158 रानी बाजार से अवैध कब्जे हटायें जाएं : उद्योग संघ
बीकानेर में वेटरनरी विश्वविद्यालय में स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता के विजेता प्रतियोगी।

चित्रकला प्रति. में साक्षी, रोहित, संजय रहे अव्वल

बीकानेर, 24 सितम्बर। भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के रीजनल आउटरीच ब्यूरो द्वारा सोमवार को स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत सोमवार को वेटरनरी विश्वविद्यालय में स्वच्छता पर आधारित चित्रकला प्रतियोगिता में कु. साक्षी राठौड़, प्रथम, रोहित द्वितीय और संजय स्वामी तृतीय स्थान पर रहे।

इसी प्रकार प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में नेहा कुमावत प्रथम स्थान पर रही। रामस्वरूप् द्वितीय, राकेश कुमार और जितेन्द्र कुमार संयुक्त रूप से तृतीय स्थान पर रहे।

कार्यक्रम का संयोजन फील्ड आडटरीच ब्यूरो के कार्यक्रम अधिकारी रमेश स्वामी ने किया। इससे पूर्व स्वच्छता रैली भी निकाली गई।

वेटरनरी कॉलेज के अधिष्ठाता प्रो. त्रिभुवन शर्मा और राजुवास के कुलसचिव प्रो. हेमन्त दाधीच ने विजेता छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया और हरी झंडी दिखाकर स्वच्छता रैली को रवाना किया।

सभी विद्यार्थियों को स्वच्छता की शपथ दिलवाई गई।

ख्वाजा नगर स्थित संस्कृत स्कूल के हाल-बेहाल

बीकानेर, 24 सितंबर। रामपुरा बस्ती में ख्वाजा नगर स्थित राजकीय प्राथृमिक संस्कृत विद्यालय रामपुरा के हाल बेहाल हैं।

स्कूल का खुद का कोई भवन नहीं होने के कारण यहां अध्ययनरत 35 विद्यार्थियों को पेड़ के नीचे पढ़ना पढ़ रहा है।

बच्चों को पोषाहार अथवा दूध योजना का लाभ नहीं मिल रहा है। स्कूल में पीने के पानी की सुविधा नहीं है।

बच्चों के परिजनों ने ही एक पेड़ के नीचे दो तीन मटकियां रखकर बच्चों के लिये पीने के पानी की व्यवस्था कर रखी है।

स्कूल में शौचालय की सुविधा तो है ही नहीं । जहां बच्चे पढ़ते हैं वहां आसपास घनी झाड़िया हैं, जिनमे रहने वाले जीव जंतुओं से भी बच्चों को भय बना रहता है।

रेलवे लाईन के पास स्कूल परिसर होने के कारण लाइन के पार के विद्यार्थियों का भी शिक्षक को हर समय ध्यान रखना होता है।

यहां इस वर्ष जुलाई 2018 से प्रतिनियुक्ति पर आये एक मात्र तृतीय श्रेणी शिक्षक घनश्याम सियाग नियुक्त है।

शिक्षक सियाग ने बताया कि स्कूल में बच्चों के पोषाहार व अन्य सुविधाएं सुचारू करवाने के लिये संबंधित विभागों को पत्र लिखा जा चुका है।

पोषाहार के लिये प्रत्येक बच्चे का आधार कार्ड बनवा लिया गया है। स्कूल के नाम से बैंक में खाता भी खुलवा लिया गया है।

विभाग अधिकारियों के अनुसार स्कूल में पोषाहार आदि की सुविधायें जल्द शुरू कर दी जाएंगी। शिक्षक सियाग ने बताया कि स्कूल का खुद का कोई भवन नहीं है

इसलिये उसने बच्चों को पढ़ाने के लिये अपने स्तर पर एक किराये का कमरा लिया हुआ है।

उस कमरे में पंखा नहीं होने से बच्चों को पेड़ के नीचे बाहर मैदान में बच्चों को पढ़ाना पड़ता है।

ये है स्कूल का इतिहास

निदेशालय संस्कृत शिक्षा के अधीन संचालित राजकीय प्राथमिक संस्कृत विद्यालय पूर्व में शहर के अंदरूनी क्षेत्र बारहगुवाड़ स्कूल में स्थित थी।

गत वर्ष अगस्त माह में  पहले इइस स्कूल को रामपुरा स्थित एक स्कूल में शिफ्ट कर दिया  बाद में नवंबर 2017 में इस स्कूल को ख्वाजा नगर में शिफ्ट कर दिया गया।

वेटरनरी विश्वविद्यालय में संभाग की गोशला व डेयरी

संचालकों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शुरू

बीकानेर, 24 सितंबर। राज्य के गोपालन विभाग और वेटरनरी विश्‍वविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में संभाग के गोशाला प्रबंधकों व डेयरी संचालकों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण सोमवार से राजुवास में शुरू हो गया।

बीकानेर, श्रीगंगानगर और चूरू जिलों से आए संभागी इसमें शामिल हैं। प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ करते हुए वेटरनरी कॉलेज के अधिष्ठाता प्रो. त्रिभुवन शर्मा ने कहा कि गोशालाओं को गो प्रजनन केन्द्र के रूप में तब्दील किए जाने की आवश्‍यकता है।

इसके लिए पषु विज्ञान के साथ जोड़कर पशुपालन किया जाना समय की मांग है। आर्थिक रूप से सक्षम बनाने के लिए गोशालाओं को स्वंय के संसाधनों को विकसित करने लिए प्रबंधकों को दया नहीं मेहनत की जरूरत है।

उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता करते हुए वेटरनरी विश्‍वविद्यालय के कुलसचिव प्रो. हेमंत दाधीच ने कहा कि गोषाला बिना लाभ-हानि की सेवा और डेयरी आय बढ़ाने का जरिया है।

दोनों की समस्याएं अलग-अलग हैं। वैज्ञानिक पशुपोषण और गोपालन को लाभदायक बनाने के लिए राजुवास की विशेषज्ञ सेवाएं महत्वपूर्ण हैं।

राजुवास के प्रसार षिक्षा निदेषक और प्रशिक्षण के समन्वयक प्रो. ए.पी. सिंह ने राजुवास द्वारा पषुपालकों को दी जा रही विशेषज्ञ सेवाओं की जानकारी देते हुए बताया कि प्रशिक्षण कार्यक्रम में गोपालन के वैज्ञानिक प्रबंधन, प्रजनन, नस्ल सुधार

अधिकतम दुग्ध उत्पादन, बांझपन निवारण, संक्रामक बीमारियों के उपचार, टीकारण, पंचगव्य की उपयोगिता और औषधीय महत्व, पशु पोषण, आपदा प्रबंधन जैसे विषयों पर विशेषज्ञों की वार्ताएं और दो आदर्श गोशलाओं का भ्रमण करवाया जाएगा।

गोपालन विभाग के संयुक्त निदेषक डॉ. प्रवीण कुमार शर्मा ने गोपालन विभाग द्वारा गोषालाओं और गोपालकों के हित में चलाई जा रही योजनाओं और कार्यक्रमों की जानकारी दी।

वेटरनरी विश्‍वविद्यालय में स्रातक प्रथम वर्ष में रिक्त रही सीटों पर प्रवेश की ऑफलाइन कांऊसलिंग 26 सितम्बर 2018 को होगी

बीकानेर, 24 सितम्बर। वेटरनरी विश्‍वविद्यालय में बी.वी.एससी. एण्ड ए.एच. पाठ्यक्रम 2018-18 के प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए संघटक व सम्बद्ध निजी वेटरनरी महाविद्यालयों में प्रवेश  के लिए

ऑनलाइन कांऊसलिंग के चतुर्थ चरण के उपरांत रिक्त रही सीटों पर प्रवेश के लिए ऑफलाइन कांऊसलिंग 26 सितम्बर 2018 (बुधवार) को प्रात: 9 बजे वेटरनरी विश्‍वविद्यालय बीकानेर के ऑडिटोरियम में आयोजित की जाएगी।

राजुवास के केन्द्रीय स्रातक प्रवेश मंडल के अध्यक्ष प्रो. हेमन्त दाधीच ने बताया कि इस कांऊसलिंग में राजस्थान प्री-वेटरनरी टेस्ट 2018 के केवल राजस्थान मूल निवासी वे ही पंजीकृत अभ्‍यर्थी आवंटन प्रक्रिया में शामिल किये जायेंगे

जिन्होंने विज्ञप्ति संख्या-2 के अनुसरण में 16 अगस्त 2018 से 24 अगस्त 2018 तक अपना कांऊसलिंग रजिस्ट्रेशन आवेदन विश्‍वविद्यालय की वेबसाइट पर अंतिम रूप से प्रस्तुत किया है। जिन अभ्‍यर्थियों ने सत्र 2018-19 की प्रथम से

चतुर्थ चरण तक आयोजित ऑनलाइन प्रवेष प्रक्रिया में भाग लिया है उनको इस ऑफलाइन कांऊसलिंग के लिए विश्‍वविद्यालय की वेबसाइट पर जारी विज्ञप्ति के अनुसार निर्धारित पात्रता के अनुरूप ही शामिल किया जाएगा। विस्तृत विवरण विष्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध है।

वाटर हैड टैंक की सफाई का होगा सत्यापन : कलक्टर

बीकानेर, 24 सितम्बर। जिले के सभी वाटरहैड टैंक के सफाई कार्य का सत्यापन करवाया जाएगा तथा राजस्व अधिकारियों की आगामी बैठक में सम्बंधित क्षेत्र के तहसीलदार व उपखंड अधिकारी इस कार्य का सत्यापन कर जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे।

यह जानकारी जिला कलक्टर डॉ. एन. के. गुप्ता ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में पानी, बिजली, सड़क, मौसमी बीमारियों की स्थिति की साप्ताहिक समीक्षा बैठक में दी।

उन्होंने विभिन्न विभागीय अधिकारियों को अपने कार्यालयों में सफाई व्यवस्था सुचारू रखने के सम्बंध में भी निर्देश दिये।

कलक्टर डॉ. गुप्ता ने बताया कि ग्रामीण गौरव पथ के द्वितीय चरण में बकाया कार्य इसी माह पूर्ण कर लिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत 84 में से 72 कार्य पूर्ण किए जा चुके हैं

तथा ग्रामीण गौरव पथ के तहत खाजूवाला क्षेत्र में मिसिंग लिंक के अन्तर्गत किए जाने वाले 11 कार्यों के टेंडर कर 3 कार्य प्रारम्‍भ किए जा चुके हैं।

उन्होंने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अभियंता को शहर में गढ़ढे भरवाने की कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए।

बैठक में एडीएम सिटी शैलेन्द्र देवड़ा, पीडब्ल्यूडी के अधीक्षण अभियंता बंसत आचार्य, पीएचईडी के अधीक्षण अभियंता दीपक बंसल, एसीपी सत्येन्द्र राठौड़ सहित सम्बंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

तहसीलदार को निलंबित करने की मांग पर प्रदर्शन

बीकानेर, 24 सितंबर। नोखा तहसीलदार द्वारका प्रसाद शर्मा को निलंबित करने की मांग को लेकर सोमवार को बीकानेर में कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया गया।

जानकारी के अनुसार जाति प्रमाण पत्र बनवाने को लेकर छात्र नेता मगनाराम केड़ली व तहसीलदार शर्मा के बीच बहस हो गई थी।

इस मामले में तहसीलदार ने छात्र नेता के खिलाफ मामला दर्ज कराया था। बाद में दोनों ओर से दर्ज मामले से यह विवाद और बढ़ गया है।

वहीं छात्र नेता के समर्थन में अनेक युवा उतर आये हैं। इन्ही युवाओं ने सोमवार को कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर तहसीलदा को निलंबित करने,

छात्र नेता के खिलाफ दर्ज मामले को वापस लेने की मांग की। प्रदर्शनकारियों में जाट सेना के प्रदेशाध्यक्ष विवेक माचरा सहित अनेक युवा उपस्थित रहे।

सलिला साहित्य-रत्न अलंकरण रवि पुरोहित को

बीकानेर, 24 सितंबर। बीकानेर के कवि-कथाकार रवि पुरोहित को आगामी 7 अक्टूबर को सलूम्बर में आयोजित राष्‍ट्रीय बाल साहित्य सम्मेलन सलिला साहित्य-रत्न अलंकरण से नवाजा जाएगा।

संस्थान की अध्यक्ष डॉ. विमला भण्डारी ने बताया कि सम्मेलन के दूसरे दिन 8 अक्टूबर को कवि पुरोहित अपनी चुनिंदा कविताओं का वाचन भी करेंगे।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!