×

राजस्थान रॉयल्स कप विजेता बीकानेर गर्लस टीम का किया सम्मान

Rajasthan Royals Cup winner Bikaner Girls team honored

NEERAJJOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा) राजस्थान रॉयल्स कप विजेता बीकानेर गर्लस टीम का किया सम्मान, राजस्थान रॉयल्स कप क्रिकेट इंटरस्कूल अण्डर 19 गर्लस टूर्नामेंट में विजेता महात्मा गाँधी राजकीय स्कूल बादनू बीकानेर में अध्ययनरत छात्राओं की टीम के नगर आगमन पर जिला क्रिकेट संघ ने सभी खिलाड़ी छात्राओं का सम्मान किया।

समारोह में टीम की कप्तान निशा हटीला, कंचन, मनीषा, सरिता, केलम, संगीता, प्रियंका, देवकी, रचना, अनुराधा, आईना, भावना, गायत्री, आरती के साथ सांवरमल डेलू, विकास कुमार, राकेश कुमार कोच-मैनेजर का बहुमान किया गया।

प्रवक्ता शंकर सेवग ने बताया कि सादुल क्लब मैदान में सम्मान समारोह में कप विजेता टीम की सभी क्रिकेट खिलाड़ी व टीम के कोच-मैनेजर को स्मृति चिह्न, शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। जिला क्रिकेट संघ के सचिव रतनसिंह, उपाध्यक्ष अफरोज खान, संयुक्त सचिव प्रवेश भारद्वाज, अनिल सिडाना, शंकर सेवग व पुखराज ने बीकानेर बादनू की इन क्रिकेट खिलाड़ी छात्राओं की प्रशंसा की।

सचिव रतनसिंह ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र की उभरती गर्लस क्रिकेट प्रतिभाओं ने अपनी कड़ी मेहनत व बेहतर खेल प्रदर्शन से राजस्थान रॉयल्स कप में खिताबी जीत दर्ज की है। कोच राकेश कुमार ने भी विचार रखे।  संचालन आशा ओझा ने किया। अफरोज खान ने आभार ज्ञापित किया।

 

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!