×

17 जोड़ी स्पेशल रेलसेवाओं में मासिक सीजन टिकट की सुविधा शुरू

Railways started monthly season ticket facility in 17 pairs of special trains

बीकानेर, (समाचार सेवा)। 17 जोड़ी स्पेशल रेलसेवाओं में मासिक सीजन टिकट की सुविधा शुरू, उत्तर पश्चिम रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए  17 जोड़ी स्पेशल रेलसेवाओं में मासिक सीजन टिकट  (MST) की सुविधा उपलब्ध करवा दी है।

वरिष्‍ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अनिल रैना ने बताया कि उत्तर पश्चिम रेलवे पर यात्रियों की सुविधा को देखते हुए  ने 17 जोड़ी स्पेशल रेलसेवाओं में यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए मासिक सीजन टिकट (MST) की सुविधा प्रारंभ करने का निर्णय लिया है। उन्‍होंने बताया कि वर्तमान में उत्तर पश्चिम रेलवे पर 44 रेलसेवाओं में एमएसटी (MST) की सुविधा उपलब्ध हो गई है।

ये हैं 17 जोड़ी स्पेशल रेलसेवाएं

  1. गाड़ी संख्या04833/34, जयपुर- हिसार-जयपुर स्पेशल
  2. गाड़ी संख्या04851/52, मेड़ता रोड-रतनगढ़-मेड़ता रोड स्पेशल
  3. गाड़ी संख्या04823/24, जोधपुर- रेवाड़ी-जोधपुर स्पेशल (मेड़ता रोड- रतनगढ़-मेड़ता रोड रेलखंड पर)
  4. गाड़ी संख्या04721/22, जोधपुर- बठिंडा-जोधपुर स्पेशल (बठिंडा को छोड़कर)
  5. गाड़ी संख्या04897/98, बीकानेर-हिसार-बीकानेर स्पेशल (बीकानेर-चूरू-बीकानेर रेलखंड पर)
  6. गाड़ी संख्या04892/91, हिसार- जोधपुर-हिसार स्पेशल (रतनगढ़-हिसार-रतनगढ़ रेलखंड पर)
  7. गाड़ी संख्या04737/38, भिवानी-तिलक ब्रिज-भिवानी स्पेशल (भिवानी-रोहतक भिवानी रेलखंड रोहतक को  छोड़कर)
  8. गाड़ी संख्या04088/87, सिरसा- तिलक ब्रिज-सिरसा स्पेशल(सिरसा-रेवाड़ी-सिरसा रेलखंड पर)
  9. गाड़ी संख्या04090/89, हिसार-नई दिल्ली-हिसार स्पेशल (हिसार-रोहतक-हिसार रेलखंड पर रोहतक कोछोड़कर)
  1. गाड़ी संख्या04573/74, लुधियाना-अमृतसर-लुधियाना स्पेशल (सिरसा हिसार भिवानी रेलखंड पर)
  2. गाड़ी संख्या09617/18, मदार- उदयपुर-मदार स्पेशल
  3. गाड़ी संख्या04821/22, जोधपुर-साबरमती-जोधपुर स्पेशल (जोधपुर-करजोड़ा-जोधपुर रेलखंड पर)
  4. गाड़ी संख्या04843/44, जोधपुर- बाड़मेर-जोधपुर स्पेशल
  5. गाड़ी संख्या04840/41, बाड़मेर- जोधपुर-बाड़मेर स्पेशल
  6. गाड़ी संख्या04893/94, जोधपुर- भीलड़ी-जोधपुर स्पेशल  (जोधपुर- भीलड़ी-जोधपुर रेलखंड पर भीलड़ी को छोड़कर)
  7. गाड़ी संख्या04435/36, रेवाड़ी-मेरठ-रेवाड़ी स्पेशल (रेवाड़ी केवल)
  8. गाड़ी संख्या04469/70, रेवाड़ी-दिल्ली-रेवाड़ी स्पेशल (रेवाड़ी केवल)

वरिष्‍ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अनिल रैना ने बताया कि वर्तमान में उत्तर पश्चिम रेलवे पर 44 रेलसेवाओं में एमएसटी (MST) की सुविधा उपलब्ध हो गई है।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!