फेरे तू कैसे करवा रहा है, नीच है तू, ब्राह्मण थोड़े ही है
बीकानेर, (समाचार सेवा)। फेरे तू कैसे करवा रहा है, नीच है तू, ब्राह्मण थोड़े ही है, श्रीडूंगरगढ़ थाना पुलिस ने गांव केउ में एक शादी के दौरान शादी करवाने वाले व्यक्ति व परिजनों को जातिसूचक गालियां निकालने व मारपीट करने के आरोप में तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
श्रीडूंगरगढ़ थाना क्षेत्र के केउ गांव की निवासी हेमाराम ढोली ने गुरुवार देर शाम को दर्ज मामले में पुलिस को बताया कि केउ निवासी आरोपी महावीर सिंह, रिड़माल सिंह, शंकर सिंह ने बुधवार रात को उसकी लड़की की शादी समारोह में पहुंचकर उसके बड़े भाई व परिजनों को जातिसूचक गालिया निकाली।
परिवादी हेमाराम ने पुलिस को बताया कि बुधवार रात को लड़की के फेरो के समय रात को लगभग 11 बजे तक भी जब पंडित नहीं आया तो उसके ही बड़े भाई मालाराम ने लड़की के फैरे करवाने शुरू कर दिये। उसी समय शादी समारोह में मौजूद राजपूत जाति के दो-तीन के लड़कों महावीर सिंह, रिडमाल सिंह, शंकर सिंह ने फैरों की बात को लेकर भाई मालाराम के साथ मारपीट करने लग गए।
आरोपी भाई पर गुस्सा होते हुए बोले, तेरे को फेरे करवाने का अधिकार किसने दिया। तू नीच जाति का है। तू ब्राह्मण थोड़े ही है। परिवादी हेमाराम के अनुसार उसने बीच बचाव किया तो आरोपियों ने उसको भी पीटा।
हल्ला सुनकर मेरी पत्नी व मेरी भाभी विक्रम व बहिन भगवंती ने बीच बचाव कर मुझे व बड़े भाई मालाराम को बचाया तथा एक कमरे में डालकर ताला बंद कर दिया। परिवादी के अनुसार उसके परिजनों ने राजपूत लड़कों के आगे हाथा जोड़ी कर उनको चार दीवारी से बाहर कर दिया।
फिर थोड़ी देर में उन लड़कों ने अपने जानकारों को फोन कर बुलाया और वे सब 9.10 लड़के चार दीवार के अंदर आये और आते ही फिर जातिसूचक गालियां, कमीणों, ढोलीड़ों आदि नामों से गाली निकालनी शुरू कर दी।
मामले की जांच सीओ श्रीडूंगरगढ़ आरपीएस दिनेश कुमार को दी गई है।
राजस्व तहसीलदार गौड ने अरजनसर और महाजन का किया दौरा
कोरोना एडवाईजरी का उल्लंघन पर 6 लोगों पर लगाया जुर्माना
बीकानेर, (समाचार सेवा)। राजस्व तहसीलदार तहसीलदार लूनकरणसर शिव प्रसाद गौड़ ने गुरूवार को अरजनसर और महाजन में कोरोना एडवाईजरी की पालना नहीं करने वाले 6 लोगों के चालान काटे और आमजन को घरों में रहने के लिए समझाईश की। इस दौरान उन्होंने दोनों ही कस्बोें में होम आइसोलेशन हुए लोगों के घरों पर पहुंचे और उनकी सुविधाओं के बारे में जानकारी ली।
गौड़ ने बताया कि भ्रमण के दौरान होम आईसोलेशन हुए परिवारों से कहा कि प्रशासन उनकी सुविधाओं का पूरा घ्यान रखेगा। आवश्यक सामग्री चाहने पर उनके घरों तक पहंुचाने में सहयोग प्रदान करेंगा। उपचाराधीन व्यक्ति घर में ही रहे, इसका ध्यान रखे। उन्होंने बताया कि कोरोना पाॅजीटिव रोगियों को दवा आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। चिकित्सा टीम उन्हें दवा मुह्हैया करवाएंगा।
गौड़ ने बताया कि इस दौेरान अरजनसर और महाजन के बीच सवारी बसों को रूकवाकर जांच भी की गईं। बसों में निर्धारित सीमा से अधिक सवारिया मिलने पर संबंधित बस चालक को समझाईश की और उन्हें निर्देशित किया कि बसोें में कोरोेना एडवाईजरी की पूरी पालना करें अन्यथा भारी जुर्माना लगाने के साथ बस को सीज करने की कार्यवाही की जायेगी।इस दौरान नायाब तहसीलदार महाजन महावीर प्रसाद मीणा, थाना प्रभारी महाजन रमेश कुमार न्योल भी मौजूद रहे।
गौड़ ने बताया कि इस दौेरान अरजनसर और महाजन के बीच सवारी बसों को रूकवाकर जांच भी की गईं। बसों में निर्धारित सीमा से अधिक सवारिया मिलने पर संबंधित बस चालक को समझाईश की और उन्हें निर्देशित किया कि बसोें में कोरोेना एडवाईजरी की पूरी पालना करें अन्यथा भारी जुर्माना लगाने के साथ बस को सीज करने की कार्यवाही की जायेगी।इस दौरान नायाब तहसीलदार महाजन महावीर प्रसाद मीणा, थाना प्रभारी महाजन रमेश कुमार न्योल भी मौजूद रहे।
Share this content: