सोमवार से अनिश्चितकाल तक बंद रहेंगे बीकानेर संभाग के पेट्रोल पंप
पेट्रोलियम पदार्थ विक्रेता संघ ने दी आंदोलन तेज करने की चेतावनी
बीकानेर, (समाचारसेवा)। सोमवार से अनिश्चितकाल तक बंद रहेंगे बीकानेर संभाग के पेट्रोल पंप, प्रदेश में बॉयोडीजल के नाम पर नकली व अवैध कैमिकल, मिनरल ऑयल, बेस ऑयल, फ्यूल ऑयल, पैराफिन, फर्नेस ऑयल, हेवी वाइट ऑयल, सॉल्वेंट, इंडस्ट्रियल ऑयल आदि की अवैध बिक्री को रोकने सहित अपनी विभिन्न मांगों के समर्थन में बीकानेर संभाग के पेट्रोल पंप सोमवार से अनिशिचित काल के लिये बंद रहेंगे।
बीकानेर जिला पेट्रोलियम पदार्थ विक्रेता संघ के अध्यक्ष सुरपतसिंह राजवी, पवन बोहरा, अमित शर्मा व अमित सांखला ने रविवार को अम्बेडकर सर्किल स्थित मरुधर होटल में आयोजित पत्रकार वार्ता में मीडिया कर्मियों को बताया कि पिछले काफी समय से प्रदेश में बॉयोडीजल के नाम पर नकली पेट्रोलियम पदार्थों की कम रेट में अवैध बिक्री के कारण जिले के पेट्रोल पंप पर बिक्री आधी हो गई है।
उन्होंने बताया कि अवैध कैमिकल, मिनरल ऑयल, बेस ऑयल, फ्यूल ऑयल, पैराफिन, फर्नेस ऑयल, हेवी वाइट ऑयल, सॉल्वेंट, इंडस्ट्रियल ऑयल आदि बड़े पैमाने पर अवैध तरीके से लाया जा रहा है। संघ के इन पदाधिकारियों के अनुसार ये अवैध कैमिकल और मिनरल आयॅल, पैराफिन आदि जोधपुर और बीकानेर संभाग के कई जिलों में और पंजाब में पहुंचकर बिक रहा है।
रिटेल में ये नकली और अवैध कैमिकल व मिनरल ऑयल 70 रुपए प्रति लीटर के हिसाब से अवैध तरीके से बेचा जा रहा है। पेट्रोलियम पदार्थ विक्रेता संघ के सुमित घुस्सा, शंकरलाल सारण, पवन चांडक, वरुण लेकर, अनिल धारणिया, वेदान्त शर्मा व आनन्द दाधीच ने बताया कि इस समस्या के निस्तारण के लिए पहले कई बार सरकार को ज्ञापन भेजा गया लेकिन सरकार ने कोई कार्रवाई नहीं की।
वहीं जिला स्तर पर भी प्रशासन को नकली और अवैध कैमिकल व मिनरल ऑयल, पैराफिन आदि बेचने वालों पर कार्रवाई किए जाने का आग्रह किया गया।साथ ही पेट्रोल व डीजल पर लगे वेट में कमी कर आमजन को राहत प्रदान करने को कहा गया। जानकारी में रहे कि पिछले कई महीनों में जिले में ऐसे बहुत से लोग गिरफ्तार किए गए हैं
जो बॉयोडीजल की आड़ में नकली और अवैध कैमिकल, मिनरल ऑयल, पैराफिन आदि अवैध तरीके से बेच रहे थे। पुलिस ने विभिन्न कार्रवाइयों के दौरान हजारों लीटर अवैध कैमिकल, मिनरल ऑयल, पैराफिन, फर्नेश ऑयल बरामद भी किया है।
Share this content: