Bikaner News
Featured
#bikanernews, bikaner police, bikaner politics, bikaner samachar, samachar bikaner, samachar seva, samachar seva bikaner, samachar seva corona news, SAMACHAR SEVA CRIME NEWS, samachar seva exclusive, Samachar Seva News bulletin, samacharon me bikaner, samacharseva.in
Neeraj Joshi
0 Comments
राज्य स्तरीय स्लोगन प्रतियोगिता में उत्साहपूर्वक भाग ले- डॉ. कल्ला
बीकानेर, (samacharseva.in)। राज्य स्तरीय स्लोगन प्रतियोगिता में उत्साहपूर्वक भाग ले, कला, साहित्य एवं संस्कृति मंत्री डॉ बुलाकीदास कल्ला ने कहा कि कला एवं संस्कृति विभाग द्वारा आयोजित ‘शब्दों का युद्ध-कोरोना के विरुद्ध’ विषयक राजस्थानी-संस्कृत-हिन्दी भाषा स्लोगन प्रतियोगिता में अधिकाधिक लोग उत्साहपूर्वक भाग लें। कोविड-19 महामारी से बचाव हेतु राज्य सरकार द्वारा राज्य व्यापी अभियान, ‘मुख्यमंत्री जन-जागरण घोष’ प्रारम्भ किया गया है।
जिसके तहत यह राज्य स्तरीय प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। इस ऑनलाइन प्रतियोगिता के लिए प्रविष्टियां 30 जून रात्रि 12 बजे तक स्वीकार की जाएंगी। यह प्रतियोगिता राजस्थान संस्कृत अकादमी के संयोजन में आयोजित की जा रही है।
डॉ कल्ला ने बताया कि इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य आमजन की रचनाधर्मिता को प्रोत्साहित करने के साथ-साथ कोरोना महामारी से बचाव के प्रति जनचेतना जागृत करना है। इन स्लोगन्स के जरिए कोरोना से बचाव और सतर्कता का संदेश दिया जाएगा। डॉ कल्ला ने आमजन से अपील की है कि प्रतियोगिता में संस्कृत-हिन्दी के साथ-साथ मायड़ भाषा राजस्थानी में भी अधिक से अधिक स्लोगन भेजे जाएं।
प्रतियोगिता से संबंधित नियम-
प्रतियोगिता में सहभागिता की न्यूनतम आयु 10 वर्ष निर्धारित की गई है, जबकि अधिकतम आयु की कोई सीमा नहीं होगी। स्लोगन की भाषा राजस्थानी-संस्कृत-हिन्दी होगी। स्लोगन की सीमा अधिकतम 2 पंक्तियों की अर्थात् टू-लाइनर होगी। प्रतियोगिता के 15 श्रेष्ठ प्रतिभागियों को अकादमी द्वारा सम्मानित किया जायेगा तथा चयनित सामग्री का राज्य सरकार के विभिन्न प्रचार माध्यमों में उपयोग किया जायेगा।
यह प्रतियोगिता पूरी तरह ऑनलाइन होगी। स्लोगन प्रतियोगिता के लिए गूगल आवेदन https://forms.gle/Cpi6i3spxHiL9rSM8 लिंक के माध्यम से करना होगा। इस फॉर्म में स्लोगन लिखकर आवेदक आयोजकीय संस्था को अपने ई-मेल द्वारा भेज देगा। ई-मेल आईडी भी इसी लिंक के माध्यम से प्राप्त की जा सकेगी। एक आवेदक मात्र एक प्रविष्टि ही भेज सकेगा। प्रविष्टियां 30 जून रात्रि 12 बजे तक स्वीकार की जाएंगी, इसके बाद प्राप्त होने वाली प्रविष्टि पर विचार नहीं किया जायेगा।
Share this content: