×

राजगढ़ के राजेन्द्र गढ़वाल हत्याकाण्ड में वांछित एक ओर अभियुक्त पतंगा गिरफ्तार

One more wanted accused “PATANGA” arrested in Rajendra Garhwal murder case of Rajgarh

बीकानेर, (samacharseva.in)। राजगढ़ के राजेन्द्र गढ़वाल हत्याकाण्ड में वांछित एक ओर पतंगा अभियुक्त गिरफ्तार, बीकानेर संभाग के चूरू जिले के राजगढ में शराब बेचने को लेकर हुये झगडे में एक व्‍यक्ति की हत्‍या के मामले में राज्‍य के स्‍पेशल ऑपरेशन ग्रुप ने एक और आरोपी संदीप उर्फ पतंगा को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उसे हरियाणा के ग्राम भेरिया से बापर्दा गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।

sog-rajasthan-300x245 राजगढ़ के राजेन्द्र गढ़वाल हत्याकाण्ड में वांछित एक ओर अभियुक्त पतंगा गिरफ्तार
One more wanted accused “PATANGA” arrested in Rajendra Garhwal murder case of Rajgarh

जानकारी में रहे कि एसओजी ने पूर्व में मुख्य आरोपी अनिल शर्मा को भी गिरफ्तार कर लिया था। शर्मा अभी पुलिस रिमाण्ड पर चल रहा है। गिरफ्तारशुदा आरोपी अनिल शर्मा से पूछताछ के दौरान अन्य अभियुक्तों के बारे में जानकारी मिलने पर विशेष टीम द्वारा कार्यवाही करते हुये प्रकरण में वांछित एक अन्य अभियुक्त संदीप उर्फ पतंगा पुत्र सुभाष चन्द्र जाट निवासी सांखन ताल, पुलिस थाना हमीरवास, हाल किरायेदार जेल के पीछे राजगढ को हरियाणा के ग्राम भेरिया से गिरफ्तार किया।

गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों सेघटना में शामिल अन्य लोगो के संभावित ठिकानों एवं घटना में प्रयुक्त किये गये हथियारों के बारे में गहन पूछताछ की जा रही है। घटना में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश व गिरफ्तारी हेतु एसओजी व चूरू पुलिस द्वारा लगातार प्रयास किये जा रहे हैं।

एटीएस एवं एसओजी के अतिरिक्‍त महानिदेशक पुलिस अनिल पालीवाल ने बताया कि गत 22 मई को को राजगढ चूरू में शराब बेचने को लेकर हुये झगडे में सुभाष नगर राजगढ निवासी राजेन्द्र गढवाल की बोलेरो सवार 6-7 व्यक्तियों द्वारा अंधाधुंध गोलियां चलाकर हत्या कर दी गई थी। उन्‍होंने बताया कि इस प्रकरण का अनुसंधान गत माह 27 मई को एसओजी को सुपुर्द किया गया था। पालीवाल ने बताया कि यह प्रकरण पुलिस थाना राजगढ में प्रकरण दर्ज किया गया था।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!