×

कर्फयूक्षेत्र के निवासियों की फलसब्जी मंडी में नो एंट्री

Falasabji Mandi

बीकानेर, (samacharseva.in)। कृषि उपज मंडी समिति फल सब्जी बीकानेर प्रशासन ने निषेधाज्ञा क्षेत्र में रहने वाले ऐसे लोग जो फल सब्जी के वास्तविक खरीदार हैं एवं मंडी समिति व्यापारियों एवं सहायक करता है को आगामी आदेशों तक मंडी में किसी तरह के कार्य की इजाजत देने से मना कर दिया है। समिति के अनुसार वर्तमान में कोविड-19 महामारी के चलते ऐसे लोगों को फल सब्जी मंडी द्वारा जारी होने वाले पास भी जारी नहीं किए जाएंगे।

सचिव कृषि उपज मंडी समिति फल सब्जी नवीन गोदारा के अनुसार अगर किसी व्यक्ति ने किसी तरह के तथ्य छुपा कर मंडी का पास जारी करवा लिया तो उसके विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि प्रतिबंधित क्षेत्र में रहने वाले व्यापारी वास्तविक खरीददार एवं सहायक करता को वर्तमान समय में प्रवेश पर प्रतिबंध किया गया है तथा क्षेत्र में रहने वाले किसी व्यक्ति का पास नहीं बनाया जाएगा।  

पीएम केयर फण्ड में भेजे दो लाख रु.

12BKN-PH-1 कर्फयूक्षेत्र के निवासियों की फलसब्जी मंडी में नो एंट्री

बीकानेर, (samacharseva.in)। कोरोना महामारी की रोकथाम के लिये व्यास कालोनी स्थित जाम्भाणी साहित्य अकादमी ने पी.एम. केयर फण्ड के लिये दो लाख रुपये उपलब्‍ध कराये हैं। अकादमी की ओर से रविवार को दो लाख रूपये का चेक कलक्टर कुमार पाल गौतम को सौंपा गया।

इस अवसर पर अकादमी के सभी पदाधिकारियों व सदस्‍यों ने केंद्र व राज्य सरकार द्वारा कोरोनो से निपटने को लेकर किये जा रहे प्रयासों की सराहना की और जनता से अपील की कि सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पालन करें। यही इस समय सबसे बड़ा सहयोग है।

पशु-पक्षियों के लिये की चारे-पानी की व्यवस्था

12BKN-PH-2 कर्फयूक्षेत्र के निवासियों की फलसब्जी मंडी में नो एंट्री

बीकानेर, (samacharseva.in)। कोरोना महामारी की रोकथाम के लिये किये गए लॉक डाउन के कारण पशु पक्षियों के भी चारे पानी का संकट गहरा गया है। अंतराष्टÑय ब्राह्मण महासंघ ने पशु पक्षियों की सुध ली है। इस संस्था ककी ओर से लगातार शहर में पक्षियों के लिए पालसिये और दाना पानी के साथ साथ निराश्रित गौ वंश के लिए हरा चारा की व्यवस्था की जा रही है।

रविवार को महासंघ की प्रदेशाध्यक्ष सुनीता गौड़ के नेतृत्व में नगर निगम के वार्ड नं.48 में घर घर पर पालसिये रखे गए। उन्होंने बताया कि इस मुहिम में 36 कौम एवं स्वयंसेवी संस्थाओ का सहयोग लगातार मिल रहा है। अभियान में सुमन त्रिपाठी, संतोष भाटी, परमेश्वरी बिश्नोई, मानवी शर्मा, हर्षाली शर्मा सहयोगी हैं।

केमिकल फ्री सेनेटाइजर बनाया

12BKN-PH-3 कर्फयूक्षेत्र के निवासियों की फलसब्जी मंडी में नो एंट्री

बीकानेर, (samacharseva.in)। बीकानेर महिला उत्थान एंव जागृति समिति की महिलाओं ने केमिकल फ्री सेनेटाइजर बनाया है। संस्था द्वारा जरूरतमंदों को इसका निशुल्क वितरण भी किया जा रहा है।

यह सेनेटाइजर नीम, निम्बू, कपूर, गिल्सरीन, एलोविरा, गुलाब जल व स्प्रिट से मिलाकर बनया गया है। संस्था की सचिव आरती आचार्य ने बताया कि संस्था के इस जनहित के कार्य में माया व्यास, अनुराधा आचार्य, अनु सुथार सहयोग कर रही हैं।

बच के रहना रे बाबा, तुझपे नजर है…

बीकानेर, (samacharseva.in)। बीकानेर के अभय कमांड सेंटर से स्‍थानीय सभी सोशल मीडिया यूजर पर निगरानी की जा रही है। धार्मिक भावना फैलाने वाले तथा कोविड-19 से संबंधित अफवाह फैलाने वाले कुछ लोगों पर कार्रवाई भी की जा चुकी है।

अभय कमांड सेंटर के प्रभारी ईश्‍वरानंद शर्मा ने बताया कि अभय कमांड सेंटर से सोशल मीडिया यूज करने वाले हर यूजर की गतिविधि पर नजर बनाये हुए हैं। धार्मिक भावना भडकाने वाले कई लोगों के खिलाफ कार्रवाई भी करवाई है। उन्‍होंने लोगों से अपील की हैं कि वे सोशल मीडिया का स्‍तेमाल संभल कर करें। भावुकता में कोई ऐसी पोस्‍ट नहीं डाले जिससे दूसरों का मन दुखी हो। समाज में गलत संदेश जाए। कोरोना महामारी को लेकर भी अफवाह नहीं फैलायें।

शर्मा ने बताया कि सरकार कोरोना से हुडी हर तरह की सही और सटीक जानकारी उपलब्‍ध करवा रही है। ऐसे में अफवाह सुनकर पैनिक करने की आवश्‍यकता नहीं है।

जोशीवाडा में पुलिस के पहरे में दूध वितरण

बीकानेर, (samacharseva.in)। रविवार को जोशीवाडा में पुलिस के पहरे में दूध बिक्री किया गया। आज डेयरी का दूध 40 रुपये किलो मिला। जबकि शनिवार को लोटस डेयरी का दूध 34 रुपये किलो उपलब्‍ध कराया गया। लोगों ने पुलिस से इसकी शिकायत भी की।

कुछ लोगों ने यह भी बताया कि शनिवार को लोटस डेयरी ने किसी से 34 रुपये किलो तो किसी से 40 रुपये किलो के भाव से दूध बेचा था।

बीकानेर में कोरोना संक्रमितों की संख्‍या हुई 34

शनिवार को कुल 10 मरीज हुए पॉजिटिव, इनमें एक गंगाशहर का

बाकी सभी म्रतका नूरजहां के रिश्‍तेदार

बीकानेर, (samacharseva.in)। बीकानेर में कोरोना के मरीजों की संख्या रविवार शाम तक 34 हो गई है। इनमें एक महिला नूरजहां की मौत हो चुकी है। शनिवार को देर रात तक कुल 10 मरीज हुए पॉजिटिव घोषित किए गए थे। इनमें एक गंगाशहर मूल का हाल आसाम निवासी व्‍यक्ति भी शामिल है। बाकी लगभग सभी म्रतका नूरजहां के रिश्‍तेदार या संपर्क वाले हैं।

इसके अलावा दो मरीज सिटी कोतवाली, एक गंगाशहर और पांच तेली लुहारों का मोहल्ले के हैं। इनमें चार बच्‍चे भी शामिल हैं। पीबीएम अस्पताल प्रशासन ने  शनिवार देररात मरीजों को सुपर स्पेशलियटी सेंटर में शिफ्ट कर दिया है। जानकारी में रहकि कि बीकानेर में अब तक मिले कोरोना पॉजिटिव कुल मरीजों में से 30 ठंठेरा मोहल्ले के, 03 रानीसर बास के तथा एक गंगाशहर में चिन्हित हुआ हैं।  बीकानेर में गंगाशहर के जिस व्‍यक्ति की कोरोना पॉजिटव रिपोर्ट आई है वह बीकानेर में भीनासर मूल का हाल आसाम में सिल्‍चर क्षेत्र का निवासी है।

पिछले सप्‍ताह वह सिल्‍चर से रवाना होकर दिल्‍ली में अपने बीमार ससुर का इलाज करवाकर बीकानेर के उप नगर गंगाशहर के सुथारों के मोहल्‍ले में अपने ससुराल में रुका था। अभी वह बीकानेर में ही है। बीकानेर का स्‍वास्‍थ्‍य विभाग अब पता लगा रहा है कि कोरोना पॉजिटव युवक यहां किस किस से मिला। संक्रमण कितना फैला है। इस कोरोना पॉजिटिव मरीज की ट्रैवलिंग हिस्ट्री से मिली जानकारी के अनुसार वह दिलली से एम्बुलेंस में ससुर के साथ बीकानेर में अपने ससुराल पहुंचा था। इसने बीकानेर के पीबीएम अस्पताल के एक डॉक्‍टर से भी अपना चेकअप करवाया था।

बीकानेर के उप नगर गंगाशहर में बेमियादी कर्फयू

गंगाशहर में रविवार सुबह भीनासर निवासी एक व्‍यक्ति का कोरोना पॉजिटिव केस सामने आने के बाद जिला प्रशासन ने गंगाशहर थाना क्षेत्र के कुछ हिस्‍सों में कर्फयू इम्‍पोज किया है।

कलक्टर कुमार पाल गौतम दवारा इस संबंध में जारी आदेश में बताया गया है कि गंगाशहर थाना क्षेत्र में रिलायंस टॉवर वाली गली, हरिरामजी के मंदिर के पीछे पुरानी लाइन के एक किलोमीटर की परिधि क्षेत्र में बेमियादी कर्फयू इम्‍पोज कर दिया गया है।

श्रीकोलायत में 11 नये खरीद केन्द्र स्वीकृत

बीकानेर, (samacharseva.in)। कोलायत विधानसभा क्षेत्र में न्‍यूनतम समर्थन मूल्‍य पर दलहन व तिलहन की खरीद के लिये 11 नये खरीद केन्‍द्र स्वीकृत किए गए हैं।

उच्च शिक्षा राज्‍य मंत्री भंवर सिंह भाटी ने बताया कि राज्‍य सरकार ने क्रय-विक्रय सहकारी समितियों के अतिरिक्त ग्राम सेवा सहकारी समितियों के माध्यम से भी न्यूनतम समर्थन मूल्य पर दलहन एवं तिलहन की खरीद के लिये इन केन्‍द्रों की स्वीकृति दी हैभाटी ने कहा कि देश में इन दिनों लरॅक डाउन की वजह से किसान वर्ग में चिन्ता थी।

उन्‍होंने बताया कि केन्‍द्रों में बज्जू, गौडू, राववाला, झझू, पूगल रोड़ मण्डी स्वीकृत है तथा अब ग्राम सेवा सहकारी समिति के माध्यम से पलाना, खींदासर, कोलायत, गोकुल, चारणवाला, चार की आबादी, बीकमपुर, मिठड़िया, रणजीतपुरा, फूलासर तथा बज्जू में 11 नये खरीद केन्द्र स्वीकृत हुए हैं। 1 मई से इन पर खरीद प्रारम्भ हो जायेगी।  

बीकानेर में कोरोना के कारण नहीं उडेंगे किन्‍ने

बीकानेर, (samacharseva.in)। कोरोना का प्रसार रोकने के लिये जिला कलेक्टर कुमारपाल गौतम ने एक आदेश जारी करके शहर में पतंग-मांझे के विक्रय व उपयोग पर रोक लगा है। बीकानेर में आखातीज पर भव्‍य पतंगबाजी होती है तथा उससे कई दिन पूर्व भी लगातार पतंगे उडाई जाती हैं

मगर रविवार को पतंग-मांचा बेचने, बनाने तथा उडाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया।  कलक्‍टर की ओर से जारी आदेशों में कहा गया है कि अगर कोई इस आदेश की अवहेलना करेगा तो उसके विरुद्ध राजस्थान महामारी अधिनियम सहित अन्‍य धाराओं के तहत कार्रवाई की जाएगी।   

बीकानेर से राहत की खबर, तीन कोरोना पॉजिटिव अब नेगेटिव घोषित

बीकानेर, (samacharseva.in)। जिले में लगातार सामने आ रहे कोरोना पॉजिटिव मरीजों के बीच एक राहत की खबर है। बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में उपचाराधीन कोरोना पॉजिटिव मरीजों में से तीन की रिपोर्ट निगेटिव आई है।

डॉ. संजय कोचर ने बताया कि इन तीनों में से दो मरीज तब्‍लीगी जमात से जुडे लोग हैं। साथ ही एक महिला है। ये तीनों पहले कोरोना पॉजिटव थे अब इनकी रिपोर्ट कोरोना निगेटिव आई है। इन तीन मरीजों सहित चुरू जिले के 10 कोरोना पॉजिटिव मरीजों को स्वस्थ कर पीबीएम अस्पताल के चिकित्सकों बड़ी कामयाबी हासिल की है।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!