×

नवनियुक्त स्टेनोग्राफर्स का हो तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम – संघ

Newly appointed stenographers should have a three-day training program – Union

राजस्थान स्टेट स्टेनोग्राफर संघ ने संभागीय आयुक्‍त से शिष्‍टाचार भेंट कर किया आग्रह

NEERAJ JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा)नवनियुक्त स्टेनोग्राफर का हो तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम – संघ, राजस्थान स्टेट स्टेनोग्राफर संघ जिला शाखा बीकानेर ने शुक्रवार को संभागीय आयुक्‍त डॉ. नीरज के. पवन से शिष्‍टाचार भेंट की।

संघ ने संभागीय आयुक्‍त से नवनियुक्त स्टेनोग्राफर का तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम बीकानेर ओटीएस में रखवाये जाने का आग्रह किया।संभागीय आयुक्‍त से मिले प्रतिनिधिमंडल में संघ के रतन सिंह, घनश्याम स्वामी, अर्जुन नाथ सिद्ध, शिव कुमार व्यास, कृष्णकुमार कल्‍ला, केदारनाथ आचार्य, राजेंद्र सोनी, अभिषेक स्वामी व मोहित जोशी शामिल रहे।

संघ के अध्‍यक्ष शिवकुमार व्‍यास ने बताया कि संघ के आग्रह पर संभागीय आयुक्‍त ने ओटीएस के उपनिदेशक को नवनियुक्‍त स्‍टेनोग्राफर्स के लिये प्रशिक्षण कार्यक्रम जारी करने को कहा है।

साथ ही संघ के सुझाव पर संभागीय आयुक्‍त डॉ. नीरज के. पवन ने चयनित स्टेनोग्राफर चाहे वह किसी भी विभाग में हो उनकी परिवेदना के आधार पर उन्हें अपने गृह जिले में लगाने के लिये भी राज्‍य सरकार व उच्‍चाधिकारियों को अपनी ओर से पत्र लिखने का आश्‍वासन दिया। व्‍यास ने बताया कि संभागीय आयुक्त ने गत दिनों 9 अक्‍टूबर को हुए संघ के अधिवेशन कार्यक्रम की भी सराहना की।

Newly-appointed-stenographers-should-have-a-three-day-training-program-–-Union-1-300x102 नवनियुक्त स्टेनोग्राफर्स का हो तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम – संघ
Newly appointed stenographers should have a three-day training program – Union-1

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!