अजमेर की हाई सिक्योरिटी जेल से बीकानेर लाया गया नीरज जाट, गिरफ्तार
USHA JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा)। अजमेर की हाई सिक्योरिटी जेल से बीकानेर लाया गया नीरज जाट, गिरफ्तार, बीछवाल थाना पुलिस ने बीकानेर सेंट्रल जेल में सुरक्षाकर्मियों के साथ उलझने तथा राजकार्य में बाधा डालने के आरोपी नीरज जाट को अजमेर की हाई सिक्योरिटी जेल से प्रोडेक्शन वारंट पर गिरफ्तार कर हवालात में बंद किया है।
जांच अधिकारी हैड कांस्टेबल ओम सिंह ने बताया कि आरोपी नीरज को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा। नीरज जाट पर आरोप है कि उसने इस वर्ष बुधवार 14 सितंबर को बीकानेर जेल में दो कैदी गुटों के झगड़े के बाद सुरक्षाकर्मियों के सर्च अभियान में बाधा पहुंचाई थी तथा वह सुरक्षाकर्मियों के साथ झगड़ने भी लगा था।
जानकारी में रहे कि हनुमानगढ़ में पीलीबंगा के 185 पीडी मूल का हाल हाई सिक्युरिटी जेल अजमेर में बंद 20 वर्षीय नीरज जाट पुत्र गौरीशंकर जाट उन दिनों बीकानेर जेल में हत्या के एक मामले में बंद था।
Share this content: