×

सोमवार 19 अगस्‍त 2019-बीकानेर के समाचार

19BKN PH-1

उषा जोशी,

बीकानेर, (समाचार सेवा)। सोमवार 19 अगस्‍त 2019-बीकानेर के समाचार, बीकानेर जिले के समाचारों को समाचार सेवा की वेबसाइट पर एक साथ उपलब्‍ध कराने का प्रयास किया गया है।  यह समाचार बुलेटिन नियमित रूप से अपडेट होता रहेगा।

samachar-seva-logo-9 सोमवार 19 अगस्‍त 2019-बीकानेर के समाचार

इससे samacharseva.in के पाठक दिन में एक ही पोस्‍ट को अलग-अलग समय में खोलकर अपडेट समाचारों से अवगत हो सकेंगे।

[email protected] Mobil & Whats app no. 7597514697

राज्य का ई-गर्वनेन्स अवार्ड वेटरनरी विवि बीकानेर को

सीएम गहलोत ने कुलपति प्रो. शर्मा को सौंपा अवार्ड

उषा जोशी,

बीकानेर, (समाचार सेवा)। राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोमवार को वेटरनरी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. विष्णु शर्मा को ई-गर्वनेन्स राजस्थान अवार्ड प्रदान किया। मुख्यमंत्री ने राज्य के सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग द्वारा बिड़ला ऑडिटोरियम, जयपुर में आयोजित गराजस्थान नवाचार मीटग समारोह में यह पुरस्कार प्रदान किया।

rajuvss सोमवार 19 अगस्‍त 2019-बीकानेर के समाचार

वेटरनरी विश्वविद्यालय में एकीकृत विश्वविद्यालय प्रबंधन प्रणाली को विकसित कर वेटरनरी विश्वविद्यालय को पूरी तरह ई-गर्वनेन्स मोड पर लाये जाने के कारण इस पुरस्कार के लिए चयनित किया गया है। विश्वविद्यालय में गएकीकृत विश्वविद्यालय प्रबंधन प्रणालीग की स्थापना करके विद्यार्थियों के प्रवेश, भर्ती एवं परीक्षा से संबंधित सभी कार्य कम्प्यूटरीकृत हो गये हैं।

rajuvas सोमवार 19 अगस्‍त 2019-बीकानेर के समाचार

तीनों संघटक महाविद्यालयों में पारंपरिक परीक्षा कक्षों को बदल कर स्मार्ट क्लास रूम में तब्दील किया जा चुका है। विश्वविद्यालय ने तमाम गतिविधियों को ई-गर्वनेन्स के तहत लाकर उत्तर पुस्तिकाओं की जांच की प्रक्रिया को ऑनलाइन किया है। विश्वविद्यालय परिसर और बाहर के संस्थानों में इन्टरनेट सुविधा प्रदान की गई है। संस्थापन, बजट-वित्त, पेन्शन, पशुचिकित्सालय के प्रबंधन कार्यों को पूरी तरह ई-गर्वनेन्स के तहत किया गया है।

विश्वविद्यालय के पुस्तकालय का आधुनिकीकरण करके ई-ग्रन्थ योजना से जोड़ा गया है। सभी कार्मिकों के पे-रोल, पेंशन, पी.एफ. इत्यादि खातों को भी कम्प्यूटरीकृत कर दिया गया है। विश्वविद्यालय में कार्मिक पोर्टल और विद्यार्थी पोर्टल भी स्थापित किये गए है। वेटरनरी विश्वविद्यालय द्वारा राज्य के सुदूर क्षेत्रों तक प्रभावी सेवाएं उपलब्ध करवाने के प्रयासों की सराहना की गई है। इस अवार्ड के मिलने से राजुवास परिवार में खुशी की लहर व्याप्त हो गई।

[email protected] Mobil & Whats app no. 7597514697

राजीव गांधी की 75 वीं जयन्ती पर हुई प्रतियोगिताएं

उषा जोशी,

बीकानेर, (समाचार सेवा)। राजकीय डूँगर महाविद्यालय, बीकानेर  में  पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 75 वीं जयन्ती समारोह के उपलक्ष्य में सोमवार को भाषण प्रतियोगिता-कम्प्यूटर क्रांति में राजीव गांधी का योगदान, निबंध प्रतियोगिता- सूचना एवं संचार क्रांति में स्वर्गीय राजीव गांधी का योगदान एवं पोस्टर प्रतियोगिता-युवा मताधिकार  विषयों पर आयोजीत की गयी। प्राचार्य डॉ. सतीश कौशिक ने बताया कि कार्यक्रम में भारी संख्या में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वंमसेवक एवं छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। 

19BKN-PH-2 सोमवार 19 अगस्‍त 2019-बीकानेर के समाचार

महाविद्यालय के वरिष्ठ संकाय सदस्य डॉ. विजय कुमार ऐरी ने राजीव गांधी की कम्प्यूटर क्रांति के बारे में विस्तार से जानकारी दी। प्रतियोगिताओं के निर्णायक के रूप में डॉ. ऊषा कंवर, डॉ. अरविन्द शर्मा एवं सुचिÞत्रा कश्यप ने निर्णायक की भूमिका निभाई एवं कार्यक्रम में अकादमीक प्रभारी डॉ. शालिनी मूलचन्दानी, डॉ. राजेन्द्र पुरोहित, डॉ. नरेन्द्र कुमार, डॉ. सुरेन्द्र पाल मेघ, डॉ. इन्द्र सिंह राजपुरोहित, डॉ. करबी साह आदि उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का  संचालन राष्‍ट्रीय सेवा योजना के प्रभारी डॉ. एस.एन जाटोलिया ने किया एवं अंत में डॉ. संदीप यादव ने धन्यवाद ज्ञापन किया। भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अंकित गोयल, द्वितीय स्थान पर देवेन्द्र सिंह शेखावत एवं तृतीय स्थान पर मनीष सहारण व बजरंग लाल ने प्राप्त किया। पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर दिनेश कुमार, द्वितीय स्थान पर गोमद राम तथा तृतीय स्थान पर निखिल सारस्वत ने प्राप्त किया।

[email protected] Mobil & Whats app no. 7597514697

यूआईटी सभी स्वीकृत कार्य एक सप्ताह में शुरू करें : कलक्टर

अधिकारियों को जवाबदेह, जिम्‍मेवार यूआईटी व नगर निगम

उषा जोशी,

बीकानेर, (समाचार सेवा)। कलक्टर कुमार पाल गौतम ने कहा कि नगर विकास न्यास (यूआईटी) एक सप्ताह में अपने यहां से स्वीकृत समस्त कार्य प्रारम्‍भ करवा दें। गौतम ने सोमवार को कलेक्ट्रेट स•ाागार में आयोजित साप्ताहिक समीक्षा बैठक में ये निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यूआईटी तथा नगर निगम सहित सभी विभाग अपने अधिकारियों को जवाबदेह और जिम्मेदार बनाएं। गौतम ने कहा कि यूआईटी स्वीकृत कार्यों के टेंडर जारी करवाएं, ताकि इन कार्यों के वर्क ऑर्डर जारी कर कार्य प्रारम्‍भ करवाए जा सकें।

19BKN-PH-3 सोमवार 19 अगस्‍त 2019-बीकानेर के समाचार

प्रत्येक बुधवार जिला कलक्टर स्वयं इन कार्यों की प्रगति की समीक्षा करेंगे। बरसात के कारण जहां सड़कें आदि टूटी है, वहां देखें कि पाइप लाइन आदि में लीकेज के कारण कहीं भी दूषित पेयजल की सप्लाई नहीं हो। इस सम्बंध में नियमित सेंपल लिए जाएं। जिला कलक्टर ने बीस सूत्री कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए कहा कि खाद्य सुरक्षा, आवास उपलब्धता, ग्रामीण पेयजल आपूर्ति, स्वच्छता सहित अनुसूचित जाति-जनजाति परिवारों को सहायता के प्रकरणों को प्राथमिकता से निस्तारण कर राहत प्रदान करें।

बीस सूत्री कार्यक्रम के तहत दिए गए लक्ष्यों की अनुपालना में विभिन्न विभाग गंभीता से कार्य करें। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम का मूल उद्देश्य पिछड़े और निर्धन व्यक्तियों के जीवन स्तर में सुधार करना है। बैठक में नगर निगम आयुक्त प्रदीप के गावडे सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

सफाई व्यवस्था पर जताई नाराजगी

जिला कलक्टर ने शहर में सफाई की स्थिति पर कड़ी नाराजगी जताते हुए कहा कि शहर में सफाई व्यवस्था की स्थिति काफी खराब है। उन्होंने नगर निगम आयुक्त को निर्देश दिए कि सफाई व्यवस्था सुचारू हो इसके लिए सफाई इस्पेक्टरों के साथ बैठक लें तथा   क्षेत्र वार प्रभारी अधिकारी भी अपने-अपने क्षेत्रों में नियमित निरीक्षण करें। शहर में घूम रहे निराश्रित व बेसहारा पशुओं को गौशालाओं में भिजवाया जाए।

साथ ही यदि किसी का पालतू पशु सड़क पर घूमता मिलेगा तो उसे पकड़ा जाए और पशु मालिक से एक हजार रूपए का जुर्माना भी वसूल किया जाए। उन्होंने कहा कि अधिकारी शहर की समस्याओं के प्रति जागरूकता रखते हुए किसी भी विभाग से जुड़ी समस्या दिखने पर सम्बंधित विभाग से संपर्क कर उसका निस्तारण करवाएं।

पंचायतों में लगेंगे महात्मा गांधी ग्रामोत्थान शिविर

कलक्टर कुमार पाल गौतम ने बताया कि जिले में 2 अक्टूबर तक प्रत्येक ग्राम पंचायत मुख्यालय पर महात्मा गांधी ग्रामोत्थान शिविर आयोजित किए जाएंगे।  इन शिविरों के माध्यम से पट्टे, चारागाह विकास, सड़क, सामाजिक सुरक्षा योजनाएं, पेंशन, श्रम आदि विभागों से जुड़े काम करवाए जा सकेंगे।

कलक्टर ने इन शिविरों में विद्युत, पीएचईडी, आइसीडीएस सहित अन्य विभागों के अधिकारियों को भी उपस्थित रह कर आईईसी गतिविधियां आयोजित करने तथा सम्बंधित विभागों की विभिन्न योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्ति तक पहुंचाने के निर्देश दिए। कलक्टर ने बिजली विभाग को निर्देश दिए कि बिजली के तार टूटने आदि के कारण हुई दुर्घटनाओं में पीड़ित को तुरंत राहत प्रदान की जाए।

सम्पर्क प्रकरणों के नियमित निस्तारण के निर्देश

गौतम ने कहा कि जिन विभागों में सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों का समयबद्ध व नियमित निस्तारण नहीं किया जा रहा है उन्हें नोटिस जारी किए जाएं। बार-बार जारी निर्देशों के बावजूद  इस सम्बंध में लापरवाही की शिकायतें पाई गई है। जनसुनवाई शिविरों में आई शिकायतों को प्राथमिकता के साथ निस्तारित कर रिपोर्ट भेजें। जिला कलक्टर ने इस सम्बंध में रोजाना एक ब्लॉक के अधिकारियों के साथ वीसी आयोजित करने को कहा।

[email protected] Mobil & Whats app no. 7597514697

जैन कन्या महाविद्यालय में शिवानी सुथार बनी मिस फ्रेशर

उषा जोशी,

बीकानेर, (समाचार सेवा)। जैन कन्या पी.जी. महाविद्यालय में बीसीए संकाय की फ्रेशर पार्टी में शिवानी सुथार को मिस फ्रेशर चुना गया। पार्टी के दौरान आयोजित प्रतियोगिता में देविका सोलंकी को मिस ब्यूटी, मिताली हर्ष को मिस पर्सनालिटी चुना गया।

19BKN-PH-4 सोमवार 19 अगस्‍त 2019-बीकानेर के समाचार

कार्यक्रम में बीसीए प्रथम वर्ष की छात्राओ के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओ में कैटवाक इंट्रोडक्शन, प्रोप राउंड व क्वेश्चन राउंड का आयोजन किया गया। इन प्रतियोगिता मे निर्णायकों की भूमिका मे व्याख्यता डा. वैशाली सोनी, डॉ. दीपाली व्यास व दीपाली जाखड़ रही।

समारोह में कनक व्यास, ऐश्वर्या बिस्सा, ख़ुशी सोनी, जया, नेहा, मोनिका शर्मा द्वारा एंकरिंग की गई। मोनिका, चित्रा शर्मा आदि छात्राओं द्वारा मोहक नृत्य प्रस्तुत किए गए। रंगारंग कार्यक्रम की शुरुआतमाँ  सरस्वती की मूर्ति के सामने दीप प्रज्जवलन करके हुई। समारोह में प्राचार्य डॉ. संध्या सक्सेना, व्याख्याता डॉ. राजेन्द्र जोशी, डॉ. प्रेमरतन तोषनीवाल, डॉ. पंकज दाधीच उपस्थित रहे।

[email protected] Mobil & Whats app no. 7597514697

राजीव गांधी 75 वीं जयन्ती पर राजीव गांधी युवा सम्मेलन एवं रोजगार मेला

उषा जोशी,

बीकानेर, (समाचार सेवा)। पूर्व प्रधानमंत्री स्व.राजीव गांधी की 75वीं जयंती के अवसर पर मंगलवार को विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। जिला प्रशासन द्वारा सुबह 10ः00 बजे से दोपहर 1 बजे तक रवीन्द्र रंगमच में ‘‘राजीव गांधी युवा सम्मेलन एवं रोजगार मेले’’ का आयोजन किया जायेगा। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में युवा शामिल होंगे।  

इस अवसर पर सहायक कमाण्डेंट, सीमा सुरक्षा बल सुश्री तनुश्री पारीक को ‘राजीव गांधी यूथ आईकन अवार्ड‘ से सम्मानित किया जायेगा। साथ ही स्टैण्डअप काॅमेडियन ख्याली सहारण युवाओं को मोटिवेट करेंगे और लोकनृत्यांगना मानसी सिंह पंवार अपनी प्रस्तुति दंेगी  जिला कलक्टर कुमार पाल गौतम ने बताया कि स्थानीय रवीन्द्र रंगमच, में ‘‘राजीव गांधी युवा सम्मेलन एवं रोजगार मेले’’में विभिन्न विभागों की भागीदारी तय की गई है।

इस संबंध में उन्होंने आयुक्त, नगर निगम,जिला परियोजना प्रबंधक, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, जिला प्रबंधक, आरएसएलडीसी तथा जिला सैनिक कल्याण अधिकारी को अपने विभाग से जुड़ी योजनाओं की स्‍टॉल लगाने को कहा है। उन्होंने कहा कि स्‍टॉल पर सभी योजनाओं से संबंधित ब्रोशर्स, फार्म आदि रखे जावें और एक अधिकारी एवं सहयोगी स्टाफ को नियुक्त करावें ताकि अधिक से अधिक युवाओं को योजनाओं की जानकारी मिल सके।

नगर विकास न्यास द्वारा आवश्यकतानुसार स्‍टॉल की व्यवस्था की जायेगी। इसके अतिरिक्त रोजगार मेले के समन्वयक के रूप में रोजगार विभाग व्यवस्थित रूप से कार्यवाही करेगा।  जिला कलक्टर ने स्वामी केशवानन्द राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय, राजस्थान पशु चिकित्सा और पशु विज्ञान विश्वविद्यालय रजिस्ट्रार, राजकीय महारानी सुदर्शना महाविद्यालय, राजकीय

डूंगर महाविद्यालय, अभियांत्रिकी महाविद्यालय के प्राचार्य और अध्यक्ष/सचिव, बीकानेर कोचिंग एसोसिएशन को अपने-अपने संस्थान से छात्र-छात्राओं को आवश्यक रूप शामिल करवाने और अपने संस्थान से कुशल प्राध्यापक/अध्यापकों की भी नियुक्त करते हुए उन्हें निर्धारित समय से 15 मिनट पूर्व उपस्थिति देने हेतु पाबन्द कराने के निर्देश दिए, ताकि वे इसका लाभ ले सके।

[email protected] Mobil & Whats app no. 7597514697 

आत्मा योजनान्तर्गत कृषक पुरस्कार हेतु प्रस्ताव आमन्त्रित

जिले के 25 कृषकों को मिलेगें 10 हजार रु. व 10 कृषकों को मिलेगें 25 हजार रु. का पुरस्कार

उषा जोशी,

बीकानेर, (समाचार सेवा)। कृषि उन्नति योजना के कृषि विस्तार पर उपमिशन आत्मा योजनान्तर्गत वर्ष 2019-20 में राज्य, जिला तथा पंचायत समिति स्तर पर विभिन्न कृषि उद्यमों के श्रेष्ठ कृषकों को पुरस्कृत किया जाना है। इस पुरस्कार हेतु प्रत्येक पंचायत समिति स्तर पर पॉंच कृषकों का चयन प्रत्येक गतिविधिवार अलग-अलग कृषि, उद्यानिकी, पशुपालन डेयरी व मत्स्य पालन, जैविक खेती, नवाचारी खेती, कृषि उत्पादों का प्रसंस्करण एवं मूल्य सवंर्धन आदि गतिविधियों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कृषकों में से एक-एक कृषक का किया जावेगा।

इस प्रकार प्रत्येक पंचायत समिति स्तर पर कुल 5 कृषकों का चयन प्रत्येक गतिविधिवार किया जावेगा। पंचायत समिति स्तर पर चयनित कृषकों में से 10 सर्वश्रेष्ठ कृषकों को (प्रत्येक गतिविधि हेतु 2 सर्वश्रेष्ठ कृषक) जिला स्तर पर चयनित किया जायेगा तथा प्रदेश के समस्त जिलों से चयनित कृषकों में से राज्य स्तर पर 10 सर्वश्रेष्ठ कृषकों का (प्रथम एवं द्वितीय स्तर पर 5-5 कुल 10) चयन होगा।

पुरस्कार हेतु प्रत्येक गतिविधिवार पंचायत समिति स्तर पर राशि 10,000 रूपये, जिला स्तर पर राशि 25,000 रूपये एवं राज्य स्तर पर राशि 50,000 रूपये देने का प्रावधान है। उप परियोजना निदेशक मुकेश गहलोत ने बताया कि पंचायत समिति एवं जिला स्तर पर सम्मानित किये जाने वाले कृषकों का चयन आत्मा योजना में जिला कलक्टर की अध्यक्षता में गठित शाषी परिषद द्वारा किया जायेगा।  उन्होंने बताया कि आत्मा योजना के तहत गत वर्षो में पुरस्कृत कृषकों का चयन दोबारा नहीं किया जायेगा।

कृषकों को एक बार ही इस योजना के अन्तर्गत सम्मानित किये जाने का प्रावधान है। उन्होंने बतायसा कि जिन कृषकों को पूर्व  में आत्मा योजनान्तर्गत किसी भी स्तर पर चयनित किया जा चुका है, वह कृषक पुन: आवेदन के पात्र नहीं उन्होंने ने बताया कि उक्त योजना में पुरस्कृत किये जाने हेतु कृषक के आवेदन पत्र/मनोनयन प्रस्ताव 31अगस्त तक आमन्त्रित किये जाते है। आमन्त्रण प्रस्ताव कार्यालय उप निदेशक कृषि एवं पदेन परियोजना निदेशक, गआत्माग कृषि •ावन, सांगलपुरा बस स्टेण्ड के सामने, बीकानेर में पहुंचाया जाना है।

[email protected] Mobil & Whats app no. 7597514697

तीन दिन बीकानेर जिलले में रहेंगे जल शक्ति अभियान के लिए नियुक्त नोडल अधिकारी 

जल शक्ति  अभियान की गतिविधियों की करेंगे समीक्षा

उषा जोशी,

बीकानेर, (समाचार सेवा)। जल शक्ति अभियान के तहत केन्द्र सरकार द्वारा जिले के लिए नियुक्त नोडल अधिकारियों का दल  20 अगस्त से 23 अगस्त तक जिले के भ्रमणपर रहेंगे। भ्रमण के दौरान अभियान के तहत फील्ड विजिट एवं समीक्षा बैठक की जाएगी।

जिला परिषद के मुख्यकार्यकारी अधिकारी के अनुसार अभियान के अन्तर्गत अब तक अर्जित उपलब्धियों की, अभियान के अन्तर्गत मनरेगा के अलावा अन्य योजनाओं  अन्तर्गत अर्जित उपलबिधयों की मोबाइल एप के माध्यम से जियो टेगिंग, अभियान के तहत स्पेशल इन्टरवेन्शन्स अंतर्गत तैयार किये दस्तावेजों की समीक्षा की जायेगी। ब्लॉक, डिस्ट्रिक्ट वाटर कन्जरवेशन प्लान, उक्त प्लान्स के डिस्ट्रिक्ट इरिगेशन प्लान के साथ समन्वय, उपरोक्त प्लान्स के क्रियान्विति एवं पूर्णता हेतु अब तक की प्रगति अनुसार पूर्ण कराये जाने की कार्ययोजना, कृषि विज्ञान केन्द्र मेला, संबंधित गतिविधियों की प्रगति की भी समीक्षा की जायेगी।

उन्होंने बताया कि 3 सितम्बर को प्रस्तावित केवीके-डे हेतु की गई तैयारियों और अरबन वेस्ट वाटर रियूज के कार्यों की समीक्षा की जायेगी। केन्द्रीय नोडल अधिकारियों एवं जिला कलक्टर द्वारा गोद लिये गये पांचों  इन्टरवेन्शन के कार्यों का भैतिक सत्यापन एवं प्री/पोस्ट फोटोग्राफ्स अपलोडिंग, जन सहभागिता के लिए आईईसी प्लान के तहत आयोजित गतिविधियों  की प्रगति की, श्रेष्ठ कार्यों, नवाचार पहल, स्थानीय पद्धतियों जिसमें अधिकतम जनसमुदाय की भागीदारी मिली हो की पहचान कर उक्त के पुनरावर्तन की संभावनाओं की समीक्षा की जायेगी।

[email protected] Mobil & Whats app no. 7597514697 

बीकानेर में 15 पुलिस सब इंस्पेक्टरों के तबादले

उषा जोशी,

बीकानेर, (समाचार सेवा)। जिला पुलिस अधीक्षक प्रदीप मोहन शर्मा ने सोमवार को एक आदेश जारी कर 15 सब इंस्पेक्टरों का तबादला किया है। इनमें पांच थाना प्रभारी भी शामिल है। आदेश के अनुसार नया शहर थाने में तैनात गुरूमेल सिंह जसरासर पुलिस थानाधिकारी, लाईन पुलिस से गुलाब नबी को सेरूणा थानाधिकारी, पीबीएम चौकी प्रभारी विकास बिश्नोई को कोलायत थानाधिकारी, छत्तरगढ थाना प्रभारी संदीप कुमार को नापासर थानाधिकारी तथा खाजूवाला में तैनात सुरेन्द्र कुमार को छत्तरगढ़ थानाधिकारी बनाया है।

वहीं नापासर थानाधिकारी सुमन पडिहार व कोलायत थानाधिकारी जगदीश सिंह को सदर पुलिस थाने में नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार सविता डाल को पुलिस लाईन से कोटगेट, अजय कुमार को सदर थाने से नया शहर, पिंकी गंगवाल को अभय पुलिस कंमाड से नया शहर, बलवंत सिंह को पुलिस लाईन से महिला पुलिस थाना, भूराराम को पुलिस लाईन से लूणकरणसर थाना, बजरंगलाल को पुलिस लाईन से बज्जू तथा भंवर सिंह को पुलिस लाईन से श्रीडूंगरगढ थाने में तैनाती दी गई है।

[email protected] Mobil & Whats app no. 7597514697 

विहिप प्रान्त उपाध्यक्ष बाबूूसिंह राजपुरोहित का निधन

अंतिम यात्रा में शामिल रहे बीकानेर, जोधपुर, श्रीगंगानगर, नागौर के कार्यकर्ता 

उषा जोशी,

बीकानेर, (समाचार सेवा)। विश्व हिन्दू परिषद के प्रांत उपाध्यक्ष बाबूूसिंह राजपुरोहित का 18 अगस्त को आकस्मिक निधन हो गया। राजपुरोहित की अंतिम यात्रा उनके गोपेश्वर बस्ती स्थित निवास स्थान से राजपुरोहित मोक्ष धाम ले जाई गई। यहां उनके पुत्रों ने पार्थिव शरीर को मुखाग्नि दी। बाबूूसिंह के परिवार में उनकी धर्मपत्नी, दो पुत्र व दो पुत्रियाँ है।

बाबू सिंह 20 वर्षों से विश्व हिन्दू परिषद, राजपुरोहित समाज व अनेक मंदिरों की समितियों के साथ  समाजसेवा के क्षेत्र में सक्रिय रहे।  बाबूसिंह की अंतिम यात्रा में विश्व हिन्दू परिषद, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, हिन्दू जागरण मंच, भारतीय जनता पार्टी, गौसेवा परिषद, दीनदयाल उपाध्याय स्मृति मंच, राजपुरोहित समाज संघ सहित अनेकों संगठनों के अनेक कार्यकर्ता व पदाधिकारीगण शामिल रहे।

विश्व हिन्दू परिषद के प्रांतीय अधिकारियों व विहिप बीकानेर के कार्यकर्ताओं सहित नोखा, नागौर, फलौदी, जोधपुर, सूरतगढ़, गंगानगर विश्व हिन्दू परिषद परिवार के सदस्य बाबूसिंह की अंतिम यात्रा में सम्मिलित हुए।

[email protected] Mobil & Whats app no. 7597514697

खस्ताहाल सड़क को लेकर न्यास सचिव का घेराव

उषा जोशी,

बीकानेर, (समाचार सेवा)। भारतीय जनता युवा मोर्चा के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष भगवान सिंह मेड़तिया के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल ने सोमवार को यूआईटी सचिव शारदा चौधरी का घेराव कर क्षतिग्रस्त सड़कों को ठीक कराने के लिये ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया गया कि भुट्टों के चौराहे से लेकर एफसीआई गोदाम तक सड़क व नाली निर्माण क्षतिग्रस्त पड़े हैं।

ज्ञापन में बताया कि पिछले 30 वर्ष पूर्व यह मुख्य सड़क बनी थी, उसके पश्चात आज तक इस सड़की की यूआईटी प्रशासन ने सुध नहीं ली। सड़कों पर पसरे पानी के कारण राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ज्ञापन चेतावनी दी गई है कि तुरंत प्रभाव से नाली व सड़क का निर्माण करवाया जाए अन्यथा मोहल्ले वासियों को आंदोलन की राह पकडनी पड़ेगी।

[email protected] Mobil & Whats app no. 7597514697

बेसिक पीजी कॉलेज से एबीवीपी का पैनल जारी

उषा जोशी,

बीकानेर, (समाचार सेवा)। बेसिक पीजी कॉलेज से एबीवीपी से अध्यक्ष के लिए अनिरुद्ध हर्ष, उपाध्यक्ष के लिए गोपाल भादाणी, महासचिव के लिए सतीश सोलंकी एवं सयुंक्त सचिव के लिए महिमा पंवार के नामों पर सयुंक्त सहमति से नाम तय किये गए। नत्थूसर गेट के पास स्तिथ सभागार में सोमवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की बैठक रखी गई।

basic सोमवार 19 अगस्‍त 2019-बीकानेर के समाचार

बैठक की अध्यक्षता महानगर मंत्री मानवेन्द्र सिंह ने की। छात्रसंघ चुनाव के लिए रखी गयी इस बैठक में शहर की बेसिक पीजी कॉलेज से एबीवीपी का पैनल तय किया गया। 200 से ज्यादा छात्रों की बैठक में एबीवीपी के इकाई अध्यक्ष विजय गोपाल ने सभी का आभार व्यक्त किया।  

basicc सोमवार 19 अगस्‍त 2019-बीकानेर के समाचार

[email protected] Mobil & Whats app no. 7597514697

राजीव गांधी अक्षय ऊर्जा दिवस मंगलवार को

उषा जोशी,

बीकानेर, (समाचार सेवा)। राजीव गांधी अक्षय ऊर्जा दिवस पर मंगलवार को विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे। मुख्यकार्यकारी अधिकारी जिला परिषद के अनुसार मंगलवार को जिला कलक्टेऊेट परिसर से सुबह  8 बजे दौड़/रैली निकाली जायेगी।

यह रैली कलेक्ट्रेट से राजीव गांधी स्मारक पंचशती सर्किल तक जायेगी। राजकीय डूंगर कॉलेज के प्रताप सभागार में सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक निबंध/ चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी। प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार अक्षय ऊर्जा निगम   द्वारा दिए जायेंगे।

उन्होंने बताया कि रैली का आयोजक जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक को बनाया गया है। सम्पूर्ण कार्यक्रम का नॉडल अधिकारी सहायक निदेशक कॉलेज शिक्षा डॉ.राकेश हर्ष को बनाया गया है।

[email protected] Mobil & Whats app no. 7597514697

बौद्विक संपदा अधिकार पर होगी कार्यशाला

उषा जोशी,

बीकानेर, (समाचार सेवा)। स्टेक होल्डरों को भारत सरकार द्वारा प्रदत्त सुविधाओं का व्यापक तौर पर लाभ दिलाने के लिए बौद्धिक संपदा अधिकार पर कार्यशाला आयोजित होनी है। जिला उद्योग केन्द्र की महाप्रबंधक मंजू नैण ने बताया कि कार्यशाला में कॉपीराईट, जी.आई., ट्रेडमार्क आदि पर विभिन्न उद्योग संगठनों व संघो के साथ चर्चा की जायेगी।

उन्होंने बताया कि जिले में सभी भावी जी.आई. उत्पादों का चिन्हीकरण करने एवं स्टेक होल्डर तथा उत्पादों से जुड़े सभी औद्योगिक, व्यापारिक संगठन सहभागिता निभाने के लिए जिला उद्योग केन्द्र में सम्पर्क कर सकते हैं।

[email protected] Mobil & Whats app no. 7597514697

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!