बीकानेर, (समाचार सेवा)। राजस्थान सरकार
में केबिनेट मंत्री डॉ. बुलाकीदास कल्ला ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी हर चुनाव
में नरेन्द्र मोदी के नाम का सहारा लेती है मगर नगर निकाय चुनाव में मोदी के नाम
का सहारा काम नहीं आयेगा। डॉ. कल्ला सोमवार को बीकानेर में एक निजी चैनल से बात
कर रहे थे। उन्होंने कहा कि बीकानेर नगर निगम के महापौर ने बीकानेर में सफाई व्यवस्था
का बंटा धार कर दिया।
वर्तमान महापौर व
बीजेपी बोर्ड के खिलाफ लोगों में जबरदस्त रोष है। डॉ. कल्ला ने कहा कि इस बार
लोग चाहते हैं राज्य में कांग्रेस की सरकार है, निकाय चुनाव में कांग्रेस जीते ताकि कड़ी से कड़ी जुड़े और प्रदेश का बेहतर विकास हो। डॉ कल्ला ने कहा कि बीकानेर
में मकान बनाने की परमिशन देने में निगम ने देरी की। भ्रष्टाचार किया, इसे लोग भुला नहीं पाएंगे। दो दो तीन तीन साल
तक लोगों को मकान बनाने की परमिशन नहीं दी गई।
डॉ. कल्ला
ने कहा कि भाजपा के लोग भले ही कहते हों कि कांग्रेस में अंदरुनी टकराहट है जबकि ऐसा
कुछ नहीं है। डॉ कल्ला के अनुसार भारतीय जनता पार्टी के नेता अपनी पार्टी के टकराहट
को छिपाने के लिये कांग्रेस पर ऐसे आरोप लगाते हैं। उन्होंने कहा कि मंडावा व खींवसर
के उप चुनाव में पूरी कांग्रेस पार्टी व सभी बडे नेता चुनाव मैदान में साथ खडे थे जबकि
भाजपा की नेता वसुन्धरा पूरे उप चुनाव में राज्य में कहीं नहीं दिखाई दी।
डॉ. कल्ला
ने कहा कि कांग्रेस एक है नेक है और राज्य में निकाय सरकार बनाने के लिये पूरी तरह
तैयार है। डॉ कल्ला ने कहा कि इस बार
हुए बाई इलेक्श नमें कांग्रेस की 17 सीटें प्राप्त
की है। केन्द्र की भाजपा सरकार आर्थिक मोर्चे पर विफल रही है। इस सरकार ने सोना बेचा, आरबीआई का रुपये पर कब्जा किया मगर देश की
आर्थिक स्थिति में कोई सुधान नहीं आया है। डॉ. कल्ला ने कहा कि देश में अति मंदी का
दौर है। नौजवानों को कोई रास्ता नहीं दिख रहा है।