×

एमजीएसयू कुलपति ने किया इतिहासकार प्रोफेसर तेज कुमार माथुर का सम्‍मान

MGSU Vice Chancellor honored historian Professor Tej Kumar Mathur..

NEERAJ JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा) एमजीएसयू में हुआ इतिहासकार प्रो. तेज कुमार माथुर का सम्‍मान, महाराजा गंगासिंह विश्‍वविद्यालय (एमजीएसयू) बीकानेर कुलपति के सचिवालय में गुरुवार सुबह आयोजित कार्यक्रम में इतिहासकार प्रो. तेज कुमार माथुर का स्‍वागत सम्‍मान किया गया।

विवि कुलपति आचार्य मनोज दीक्षित ने प्रो. माथुर को शॉल, उपरिया, पुष्पगुच्छ व स्मृति चिन्ह भेंट किए। एमजीएसयू विवि के इतिहास विभाग की संकाय सदस्या व मीडिया प्रभारी डॉ. मेघना शर्मा ने प्रो. माथुर को अपनी हालिया प्रकाशित दो पुस्तकें भेंट कीं।

MGSU-Vice-Chancellor-honored-historian-Professor-Tej-Kumar-Mathur-1-300x171 एमजीएसयू कुलपति ने किया इतिहासकार प्रोफेसर तेज कुमार माथुर का सम्‍मान
Dr. Meghna Sharma, faculty member of History Department and media in-charge of MGSU University, met to Prof. Tej Kumar Mathur Presented two of his recently published books.

इस अवसर पर हुई पर्यटन विषय पर हुई चर्चा के दौरान प्रो. माथुर ने बीकानेर के आधुनिकीकरण में महाराजा गंगा सिंह के योगदान को स्मरण किया। कार्यक्रम में एमजीएसयू कुलपति आचार्य मनोज दीक्षित ने कहा कि पर्यटन आज उद्योग का दर्जा ले चुका है।

हजार हवेलियों के शहर बीकानेर में ऐतिहासिक विरासत और पर्यटन स्थलों को मज़बूत बनाना और इस उद्योग को उन्नत करना समय की मांग है। समारोह में इतिहास विषय के सेवानिवृत व्याख्याता डॉ. पी एम. जैन भी उपस्थित रहे।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!