कोरोना शमन के लिए महामृत्युंजय जप एवम रुद्राभिषेक आज
बीकानेर, (samacharseva.in)। कोरोना शमन के लिए महामृत्युंजय जप एवम रुद्राभिषेक आज, जनकल्याण की भवना एवम वैश्विक महामारी से मुक्ति शमन एवम सभी के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना के साथ राजस्थान संस्कृत अकादमी के तत्वावधान में राजस्थान के सभी वेद विद्यालयों में सोमवार 28 दिसम्बर को सुबह सवा दस बजे एक साथ महामृत्युंजय का जपात्मक पाठात्मक अनुष्ठान एवम गिलोय रस से रुद्राभिषेक का आयोजन किया जाएगा।
इसी क्रम में श्री करपात्री स्वामी निरंजनदेव तीर्थ कीर्ति संस्थान प्रन्यास धर्म संघ संस्कृत महाविद्यालय राम लक्ष्मण भजनाश्रम देवीकुंड सागर में भी यह आयोजन विधि विधान से किया जाएगा। संस्थान के व्यवस्थापक शंकरदयाल शर्मा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि राजस्थान संस्कृत अकादमी जयपुर द्वारा जारी दिशा निर्देशों की पालना में संस्थान द्वारा सोमवार सुबह ठीक सवा दस बजे सभी विद्यार्थी,अध्यापकगण एवम संस्थान के प्रतिनिधि महामृत्युंजय का जपात्मक पाठात्मक अनुष्ठान करेंगे।
साथ ही संस्थान के शिवालय में गिलोय रस से रुद्राभिषेक किया जाएगा। संस्थान के अधिष्ठाता ब्रह्मचारी सन्त श्रीधरजी महाराज के हवाले से ट्रस्टी मांगीलाल भोजक ने बताया कि अकादमी के निर्देशों की अनुपालना में यह आयोजन विधि पूर्वक किया जाएगा,उन्होंने संस्थान से जुड़े सभी भक्तों से इस अनुष्ठान में शामिल होने का आग्रह भी किया है।
उल्लेखनीय है कि राजस्थान के 22 जिलों में अकादमी से अधिकृत वेद विद्यालय संचालित हैं जिनमें करीब पांच सौ बटुक वेदाध्ययन करते हैं। सभी संस्थानों में समवेत स्वर में महामृत्युंजय जप एवम रुद्राभिषेक के आयोजन किये जायेंगे। राजस्थान संस्कृत अकादमी के निदेशक संजय झाला ने कोविड 19 की गाइडलाइन की पालना के साथ आयोजन करने के निर्देश दिए हैं।
Share this content: