×

लोक सेवा संस्‍थान ने सार्वजनिक पार्कों की बदहाली पर जताया रोष

Lok seva sansthan expressed anger over the plight of public parks

बीकानेर, (समाचार सेवा)। लोक सेवा संस्‍थान ने सार्वजनिक पार्कों की बदहाली पर जताया रोष, लोक सेवा संस्‍थान ने शहर के सार्वजनिक पार्कों की बदहाल स्थिति पर रोष जताया है। संस्‍थान के एक प्रतिनिधि मंडल ने इस संबंध में सोमवार को कलक्‍टर नमित मेहता से मिलकर मुरलीधर व्‍यास नगर के उजाड हो रहे पार्कों की सुध लेने की मांग की।

संस्थान के अध्यक्ष सुभाष आचार्य एवं यतीश वर्मा के नेतृत्व में शिष्टमंडल मुरलीधर व्यास नगर सहित बीकानेर शहर के पार्कों की बदहाली पर नाराजगी जाहिर करते हुए बताया कि नगर निगम और नगर विकास न्यास दोनों का ध्यान बीकानेर के पार्कों की ओर नहीं न जाने पाठकों के विकास का फंड कहां खर्च किया जा रहा है।

अध्यक्ष आचार्य ने बताया कि पार्कों में कुत्ते और बिल्लियों द्वारा गंदगी फैलाने आवारा पशुओं द्वारा गोबर फैलाने एवं पत्तों के पतझड़ के कारण फैलने वाली गंदगी आदि को स्थानीय निगम के सफाई इंचार्ज  सफाई नहीं करवाते।

यहां तक की सफाई के जिम्मेदार जमादारों  का कहना है कि पार्कों की सफाई की जिम्मेदारी हमारी नहीं है। हम सिर्फ सड़क ही साफ करेंगे ऐसे हालात में  पार्को का विकास नहीं सफाई नहीं। शहरी पार्क उजड़ रहे हैं।

संस्‍थान पदाधिकारियों के अनुसार कलेक्टर  मेहता ने संस्थान को विश्वास दिलाया कि जल्द सफाई व्यवस्था सुचारू करने का आश्‍वासन दिया है।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!