×

भाजपा के साथ ही मिलकर लड़ेंगे निकाय व पंचायत चुनाव : बेनीवाल

hanuman beniwal in bikaner

बीकानेर, (समाचार सेवा) आरएलपी के सांसद हनुमान बेनीवाल शुक्रवार दोपहर बीकानेर पहुंचे। सांसद बेनीवाल ने यहा मीडिया से बातचीत में स्पष्ट किया कि वे नगर निकाय चुनाव तथा पंचायत चुनाव भारतीय जनता पार्टी के साथ ही मिलकर लडेंगे।

हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि शुक्रवार की रात को हम बैठकर तय करेंगे अगर आरएलपी के साथी निकाय चुनाव लड़ने को इच्छुक होंगे तो आगे बात की जाएगी। बेनीवाल ने जोर देकर कहा कि निकाय चुनाव में आरएलपी पार्टी बीजेपी के साथ हैं।

बैठकर रणनीति तय करेंगे। उन्होंने कहा कि शहरी निकायों में बीजेपी का प्रभाव है लेकिन शहरों में बसी बाहरी कॉलोनियों में गांव के लोग आकर बसे हैं। ऐसी कॉलोनियों में आरएलपी का भी बड़ा प्रभाव है। उन्होंने कहा कि हम यह नहीं चाहते कि आएलपी अलग से लड़कर कांग्रेस को फायदा पहुंचाये।

सदस्यों के साथ बैठकर सारी रूप रेखा बनायेंगे, भाजपा के साथ ही रहेंगे। उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव में भी भाजपा के साथ गठबंधन करेंगे। बेनीवाल ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कांग्रेस के खिलाफ जमकर जहर उगला। उन्होंने कहा कि राजस्थान को अशोक गहलोत व कांग्रेस मुक्त करेंगे।

बेनीवाल ने कहा कि राजस्थान में अशोक गहलोत की गुण्डागर्दी को समाप्ता करना उनका पहला काम है। उन्होंने टोल टैक्स समाप्त  करने के लिये भी आंदोलन करने की बात कही। बेनीवाल ने कहा कि खींवसर उप चुनाव में पूर्व मुख्य मंत्री वसुंधरा राजे व युनुस खान के कारण उनकी पार्टी की जीत में कम अंदर रहा।

बेनीवाल के अनुसार भाजपा के 65 प्रतिशत वोट कांग्रेस को पडे थे। मात्र 35 प्रतिशत वोट उनकी पार्टी को भाजपा के गठबंधन से मिले थे।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!