किसानों और वैज्ञानिकों के बीच की कड़ी है केवीके– डॉ. उदयभान
बीकानेर, (समाचारसेवा)।किसानों और वैज्ञानिकों के बीच की कड़ी है केवीके– डॉ.उदयभान, संयुक्त निदेशक (कृषि) बीकानेर डॉ. उदय भान ने कहा कि कृषि विज्ञान केंद्र (केवीके) किसानों और वैज्ञानिकों के बीच की कड़ी है। डॉ. उदयभान गुरुवार को कृषि विज्ञान केंद्र लूणकरनसर की वार्षिक वैज्ञानिक सलाहकार समिति बैठक को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि केंद्र के वैज्ञानिकों को आवश्यक सलाह और एडवाइजरी मीडिया के माध्यम किसानों तक पहुंचाना चाहिये। बैठक की अध्यक्षता निदेशक प्रसार शिक्षा स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय बीकानेर डॉ. सुभाष चंद्र ने की।
कृषि प्रौद्योगिकी अनुप्रयोग संस्थान (अटारी) जोधपुर के प्रधान वैज्ञानिक डॉ. मोहर सिंह मीणा ऑनलाइन माध्यम से बैठक में जुड़े।
बैठक में केंद्र के प्रगतिशील काश्तकार जसविंदर सिंह और श्रवण राम और महिला काश्तकार सुमित्रा देवी और अमनदीप कौर, क्षेत्रीय अनुसन्धान केंद्र काजरी बीकानेर के प्रधान वैज्ञानिक डॉ. एम एल सोनी, नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक डॉ. रमेश ताम्बिया, सहायक निदेशक (उद्यानिकी) डॉ. जयदीप दोगने,
कृषि अनुसन्धान केंद्र के डॉ. नरेंद्र सिंह, केंद्रीय शुष्क बागवानी संस्थान बीकानेर के डॉ. रमेश कुमार, परियोजना निदेशालय (आत्मा) के डॉ. राजूराम, पशु विज्ञान केंद्र लूणकरनसर के डॉ. प्रमोद मोहता, शस्य ग्राह्य परिक्षण केंद्र लूणकरनसर के डॉ. गिरिराज,
केंद्र प्रभारी डॉ. मदन लाल रैगर, केंद्र के मृदा वैज्ञानिक भगवत सिंह खेरावत उपस्थित थे। कार्यक्रम में कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिकों द्वारा प्रकाशित 02 फोल्डर और 02 पुस्तिकाओं का विमोचन भी किया गया।
कार्यक्रम का संचालन केंद्र कि खाद्य एवं पोषण विशेषज्ञ डॉ. ऋचा पंत ने किया। डॉ. नवल किशोर आभार जताया।
Share this content: