फोर्टीज होस्पिटल में कोविड-19 गाइड लाइन का उल्लघंन, मामला दर्ज
बीकानेर, (समाचार सेवा)। फोर्टीज होस्पिटल में कोविड-19 गाइड लाइन का उल्लघंन, मामला दर्जए कोटगेट थाना पुलिस ने रानीबाजार स्थित फोर्टीज अस्पताल में कोविड-19 गाइड लाइन उल्लघंन के आरोप में अस्पताल के डायरेक्टर के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
एरिया मजिस्ट्रेट अशोक सांगवा की ओर से दर्ज मामले में बताया गया है कि शुक्रवार 30 अप्रैल चैकिंग के दौरान रानी बाजार स्थित फोर्टीज होस्पिटल के बाहर खुले में मेडिकल वेस्ट पडा मिला।
साथ ही अस्पताल के अंदर कोविड-19 की गाइडलाइन्स की पालना नहीं की जा रही थी। फोर्टीज होस्पिटल के अंदर काफी लोग जमा थे। मेडिकल वेस्ट खुले में फैंके होने के कारण संक्रमण अधिक फैलने का खतरा बना हुआ था।
पुलिस ने फोर्टीज होस्पिटल प्रबंधन के खिलाफ आईपीसी की धारा 188, 269, 270 तथ महामारी अधिनियम की धारा 3, 4, 5 के तहत मामला दर्ज किया है। जांच एसआई शंकरलाल को सौंपी गई है।
केईएम रोड क्षेत्र से बाइक गायब
बीकानेर, (समाचार सेवा)। कोटगेट थाना क्षेत्र में बाइक चोर सक्रियता से अपने काम को अंजाम दे रहे हैं। अज्ञात वाहन चोरों ने इस माह 5 अप्रेल को रात 8 से 8.30 के बीच केईएम रोड पर गायत्री पाल पैलेसे के पीछे की गली से भी एक बाइक चुरा ली।
बीकानेर में पुरानी गिनानी के केसरदेसर कुआ क्षेत्र के निवासी 24 वर्षीय किशन भाटी पुत्र नंदलाल ने पुलिस को बताया कि आरोपियों ने पांच अप्रैल की रात को केईएम रोड क्षेत्र में रखी उसकी बाइक आरजे 07-7191 में चुरा ली।
पुलिस ने इस मामले में अज्ञात वाहन चोर के खिलाफ आईपीसी की धारा में मामला दर्ज किया है। जांच एएसआई श्रीमती कमला को सौंपी गई है।
व्यवसायी के गोदाम से बिजली का सामान गायब
बीकानेर, (समाचार सेवा)। व्यास कॉलोनी थाना पुलिस ने एक इलेक्ट्रिक व्यापारी के गौदाम से सामान चुरा ले जाने के आरोप में अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
बीकानेर में केके कालॉनी में सी-90 मकान निवासी 48 वर्षीय रामदयाल गहलोत पुत्र किशनलाल ने शनिवार की देर रात को दर्ज मामले में पुलिस को बताया कि गत माह 30 अप्रैल को सुबह वह घरेलु सामान के लिये गौदाम में गया।
वहां देखा कि गोदाम के मैन गेट का ताला टूटा हुआ था। गोदाम के बडे हॉल का ताला टूटा हुआ था। गोदाम से कोई अज्ञात चोर कोपर वायर बोल्डिंग मशीन, स्ट्रीट लाइट 72 वॉट इंसुमेंट एवं बिजली संबंधित कोपर एवं एल्यूम्यूनियम का सामान तथा इलेक्ट्रिक एसेसरीज चुरा ले गया। मामले की जांच एएसआई बनवारी लाल को सौंपी गई है।
दहेज प्रताडना का आरोप, दो महिलाओं सहित चार पर मामला दर्ज
बीकानेर, (समाचार सेवा)। महिला थाना पुलिस ने दहेज प्रताडना के आरोप में जोधपुर निवासी चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
इस संबंध में प्रार्थिया ने पुलिस को बताया कि आरोपी जोधपुर के रातानाडा स्थित सर्किट हाउस के पास के निवसी दिलीप सिंह, पुष्पा कंवर, किशोर सिंह व ममता कंवर ने कम दहेज की मांग पर शादी के बाद से उसे प्रताडित किया।
मानसिक रूप से परेशान किया। मारपीट की। मामले की जांच सब इन्सपेक्टर रजनदीप कौर को सौंपी गई है।
सांसद सेवा केन्द्र में हुई कोरोना गाइडलान पर हुई चर्चा
बीकानेर, (समाचार सेवा)। सांसद सेवा केन्द्र बीकानेर में शनिवार को कोरोना गाइडलान के अन्तर्गत एक मिटिंग रखी गई थी।
बीकानेर जिले में लगातार कोरोना के कैसेज बढ रहे हैं इस संदर्भ में जनप्रतिनिधी किस भूमिका में अपने वार्ड में कार्य करें इसे विषय में चर्चा हुई। चर्चा के दौरान यह मुद्दा आया कि जो कोरोना पिछले साल फैला उससे ज्यादा खतरनाक तरीके से दूसरी वेव चल रही है। इसके लिए सभी पार्षदों को कहा गया कि आप अपने वार्ड में यह पहचान करें कि कोई कोरोना पॉजिटीव मरीज उनके वार्ड में तो नहीं है अगर है तो उसका तत्काल पता करके सम्बंधित मेडिकल ऑफिसर को अवगत करवाएं।
उनकी गम्भीर स्थिति में सी.टी. स्कैन करवएं तथा सामान्य लक्षण होने पर जो भी मेडिकल की दवाईयां हैं वो उन्हें उपलब्ध करवाएं क्योंकि आज भी कोरोना पॉजिटीव पेशेंट मास्क लगाकर खुद ही मेडिकल स्टोर से दवाई ले रहे है/ला रहे हैं। इनका भी ध्यान रखना है तथा पेशेंट का निरन्तर चार-पांच दिन निगरानी में रखें, उसे होम आईसोलेशन में रखें। परिवार का वातावरण सकारात्मक रखें।
इस संदर्भ में बीकानेर सांसद एवं केन्द्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल से भी वेबीनार के माध्यम से चर्चा की तथा उन्हें बताया कि आप बीकानेर जिले में जो ऑक्सीजन के टैंकर भिजवा रहे हो वो जनमत के हिसाब से ठीक है। सरकार का प्राथमिक उद्देश्य है जो व्यक्ति गम्भीर बीमार है उसे पहले संसाधन उपलब्ध करवाए।
मंत्री से मेडिकल आफफिसर व पी.बी.एम. अधीक्षक डॉ. सिरोही ने अवगत करवाया कि 16 एम.टी. क्षमता का टैंकर भिजवान का श्रम करें। इसके लिए मंत्री जी ने हां भी भर दी है। मंत्री ने कहा कि आगामी टैंकर इसी क्षमता के हिसाब से भिजवाने का प्रयास करेंगे।
Read More: बीकानेर में ऑक्सीजन प्रेशर की कमी से कितने मरे 2 या 3, कब मरे सुबह या दोपहर
आज कांग्रेस सरकार के मुख्यिा ने भावुकता से बयान दिया है कि हम सारा बजट इस बीमारी में झौंक दे ता भी हम कुछ नहीं कर सकते। रविशेखर मेघवाल ने कहा कि मैं मुख्यमंत्री से निवेदन करना चाहता हूँ कि जैसे प्रधानमंत्री ने राष्ट्र के सभी सांसदों का दो साल का सांसद निधि कोरोना पी.एम. कैयर फण्ड में डलवा दिया था
उसी तरह आपसे भी अनुरोध है कि सभी विधायकों की जो कोरोनकाल में आपने विधायक कोष पांच करोड प्रति वर्ष की है उसे दो साल के लिए स्थगित करके कोरोना मरीजों के लिए बैड, ऑक्सीजन, दवाईयों, वैक्सीनेशन में लगा दे तो जनता को राहत मिलेगी।
पूरे भारत में लोगों ने दीपक जलाऐ थे
रवि शेखर मेघवाल ने कहा कि पिछले दो-तीन दिनों में कुछ शरारती तत्वों द्वारा देश के प्रधानमंत्री ने पिछले साल डॉक्टर्स, पुलिसकर्मी, नर्सेज, सफाईकर्मीयों के लिए कुछ समय बिजली बन्द करके दीपक से रोशनी करेंगे, आप सबकों विदीत है कि पूरे भारत में लोगों ने दीपक जलाऐ थे। उसमें कांग्रेस, गैर कांग्रेस सभी सरकारे शामिल थी।
आज कुछ शरारती तत्व मंत्री का वो विडियों सोशल मिडिया में डालकर झूठी वाह वाही लेना चाह रहे हैं तथा अपने आकाओं को खुश करना चाहते हैं, लेकिन मैं ऐसे लोगों से अनुरोध करना चाहता हूँ कि अभी गंदी और औछी राजनीति नहीं करें।
पुराने विडियो बहुत सारे नेताओं के मिल जायेंगे यह समय प्रदेश/बीकानेर जिले को बचाने का होना चाहिए ना कि गंदी और औछी राजनीति के लिए। सभी जनप्रतिनिधियों ने कहा कि हम सबका उद्देश्य है कि बीकानेर जिला कोरोना फ्री हो इसी में लगना हैं।
Share this content: