लू और तापघात के मरीजों के लिए अस्पतालों में तैयार रखें डेडीकेटेड वार्ड–डॉ. दूलीचंद मीना
स्वास्थ्य, पानी, बिजली विभाग रहें अतिरिक्त सतर्क, सभी आवश्यक इंतजाम रखें पूर्ण
NEERAJ JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा)। अतिरिक्त जिला कलेक्टर (प्रशासन) डॉ दुलीचंद मीना ने जिले में भीषण गर्मी के मद्देनजर स्वास्थ्य, पानी, बिजली सहित अन्य संबंधित विभागों को अतिरिक्त सतर्क रहने को कहा है। सोमवार को आयोजित साप्ताहिक समीक्षा बैठक में डॉ. मीना ने कहा कि गर्मी के मौसम के दौरान लू और तापघात से आमजन को बचाने के लिए एडवाइजरी जारी करने के साथ-साथ आवश्यक प्रिकॉशनरी उपाय भी समय पर कर लिए जाएं।
पीबीएम तथा जिला अस्पताल में लू और तापघात के मरीजों के लिए डेडीकेटेड वार्ड तैयार रहें। सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में आवश्यक दवाइयां पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध रहे, जिससे किसी भी आपात स्थिति से निपटा जा सके। आयुर्वेद विभाग भी लू और तापघात से बचाव के उपायों के बारे में प्रचार प्रसार करवाएं।
प्राथमिकता से करें ढीले तार कसवाने की कार्यवाही
उन्होंने कहा कि कपूरधारा का प्रयोग और शिरोधारा की जानकारी आम जनता को दी जाए। एडीएम प्रशासन ने आंधी तूफान के मद्देनजर जिले के समस्त क्षेत्रों में बिजली विभाग पुराने तार बदलवाने और ढीले तार कसवाने की कार्यवाही प्राथमिकता से करें। बैठक में विद्युत, सांख्यिकी, शिक्षा, बैंक, सहकारिता, आबकारी, स्वास्थ्य विभाग सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
Share this content: