×

चाय के प्याले में तूफान खड़ा करना कांग्रेस की फितरत : राजेन्द्रसिंह राठौड़

It is the nature of Congress to create a storm in the cup of tea Rajendra Singh Rathod

उपनेता प्रतिपक्ष ने बीकानेर के सर्किट हाउस में की पत्रकार वार्ता

बीकानेर, (समाचारसेवा)। चाय के प्याले में तूफान खड़ा करना कांग्रेस की फितरत : राजेन्द्रसिंह राठौड़, राजस्थान विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष, पूर्व मंत्री व भाजपा नेता राजेंद्र सिंह राठौड़ ने कहा कि छोटी बातों पर विवाद पैदा करना और चाय के प्याले में तूफान खड़ा करना कांग्रेस पार्टी की फितरत में हैं।

राठौड़ रविवार को बीकानेर के सर्किट हाउस में पत्रकार वार्ता को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि देश में चाहे अमर जवान ज्योति के स्थान बदलने की बात हो या केन्द्र में प्रतिनियुक्ति चाहने वाले आईएएस को प्रतिनियुक्ति देने आदि का मामला कांग्रेस पार्टी जानबूझकर विवाद पैदा करती है।

राठौड़ के अनुसार कांग्रेस पार्टी संघीय ढांचे में विश्वास ही नहीं करती जबकि केंद्र सरकार से ही राज्य सरकार को प्राणवायु मिलती है।

उन्होंने राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार को घेरते हुए कहा कि राजस्थान में प्रतिदिन बलात्कार की 15 घटनाएं घटित हो रही हैं। पुलिस प्रतिवेदन में 6337 बलात्कार की रिपोर्ट दर्ज हुई है

और राज्य में अलग-अलग स्थानों पर अनेक प्रकार की गैंग बन गई है जिनमें नोहर की गधा चोर, कुम्‍भलगढ़ की बकरा चोर, शिशु चोर, बलात्कार गैंग और माफिया गैंग प्रमुख है।

उन्होंने आरोप लगाया कि अलवर मूक बधिर दुष्कर्म मामले में साक्ष्यों को मिटाने का प्रयास किया जा रहा है। राठौड़ ने कहा कि राज्य में पिछले तीन वर्षों से पूर्णकालिक गृहमंत्री नहीं है।

राज्य में अपराध और अपराधी बेखौफ होकर घूम रहे हैं। पुलिस के सर्वाधिक पिटाई हो रही है। बीकानेर में तो एक नई ही तरह की फरारी की घटना हुई है जिसमें पुलिस अधिकारी स्वयं ही फरार है और एसीबी तथा पुलिस उसे ढूंढ रही है।

उन्होंने कहा कि बीकानेर गैंगवार, गोलीबारी, अवैध हथियारों, मादक पदार्थों की तस्करी का बड़ा केंद्र बन गया है जबकि पुलिस उनके सूत्रों का पता नहीं लगा पा रही है।

उपनेता प्रतिपक्ष राठौड़ ने कहा कि राज्य में पहली बार बिना कार्यालय आवंटन के मंत्री दर्जा प्राप्त मुख्यमंत्री के सलाहकार नियुक्त किए गए हैं।

अपने जनघोषणा पत्र में गोचर बोर्ड बनाने और गोचर भूमि रक्षा की बात करने वाली कांग्रेस सरकार अब गोचर भूमि के नियमन की बात कर रही है।

बीकानेर के तीनों स्थानीय मंत्रियों पर चुटकी लेते हुए राठौड़ ने कहा कि मंत्रीगण अपनी सरकार द्वारा केवल मात्र बजट के दौरान की गई घोषणाओं का ही क्रियान्वयन करवा दे तो शहर का विकास हो जायेगा।

उन्होंने कहा कि खाजूवाला में पानी की मांग कर रहे किसानों से स्थानीय मंत्री मिलने तक नहीं गए लेकिन राजनीति में इस प्रकार का अहंकार लम्बा नहीं चल सकता। उन्होंने कहा कि आगामी सत्र में भारतीय जनता पार्टी राज्य सरकार को कटघरे में खड़ा करने का कार्य करेगी।

उन्होंने कांग्रेस द्वारा एक असंवैधानिक बिल को लेकर राज्यपाल जैसे गरिमामयी पद के लिए टीका टिप्पणी को अनुचित बताते हुए इससे दूर रहने की नसीहत दी। प्रेस वार्ता के दौरान जिला संगठन प्रभारी ओम सारस्वत, शहर भाजपा अध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह, देहात भाजपा अध्यक्ष ताराचंद सारस्वत, डॉ. सत्यप्रकाश आचार्य, मोहन सुराणा, महावीर रांका आदि नेता-कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!