लाखों भारतीयों के त्याग से मिली है आजादी – जेठानंद व्यास
NEERAJ JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा)। लाखों भारतीयों के त्याग से मिली है आजादी – जेठानंद व्यास, बीकानेर पश्चिम के विधायक व भाजपा नेता जेठानंद व्यास ने कहा कि हिन्दुस्तान को आजादी लाखों भारतीयों की त्याग और समर्पण से मिली है।
व्यास गणतंत्र दिवस पर राजकीय फोर्ट स्कूल मैदान नेशनल ग्रीन कोर (इको क्लब) एवं राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड की ओर से आयोजित कार्यक्रम को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि गणतंत्र उन संकल्प और कर्तव्यों को दोहराने का एक अवसर है जिनकी राष्ट्र निर्माता ने हमसे उम्मीद की।
इस अवसर पर विधायक ने सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग न करने की अपील की। समारोह में बीकानेर पूर्व से विधायक सुश्री सिद्धि कुमारी ने कहा कि गणतंत्र दिवस पर हम अपने संविधान निर्माताओं को याद करें और उनके दिए गए संविधान पर चलने का प्रयास करें।
उन्होंने कहा कि स्काउट का समाज सेवा में बड़ा योगदान है इससे देश के लिए प्रेम और त्याग का जज्बा पैदा करने की प्रेरणा मिलती है। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भारत स्काउट गाइड प्रोफेसर विमला डुकवाल ने अतिथियों का स्वागत किया।
कार्यक्रम में सहायक स्टेट कमिश्नर स्काउट राजेंद्र जोशी, उपाध्यक्ष राजस्थान स्काउट गाइड, बीकानेर ऋषि राज थानवी एवं केसरी चंद सुथार सहित स्काउट गाइड के कैडेट मौजूद रहे।
कार्यक्रम के दौरान अतिथियों ने राजस्थानी लोक वाद्य अलगोजा के वादक मनोज कुमार प्रजापत को जीनियस वर्ल्ड रिकार्ड का प्रमाण पत्र, मैडल, शाल व साफा भेंट किया। जादूगर मनोज कौशिक ने कहा कि प्रजापत का अवार्ड नए कलाकारों को प्रोत्साहित करेगा।
Share this content: