×

कलेक्टर सर ने बच्‍चों से हल कराये गणित के सवाल

In the children's school, the collector sir solved the maths questions

NEERAJ JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा) कलेक्टर सर ने बच्‍चों से हल कराये गणित के सवाल, कलक्‍टर भगवती प्रसाद कलाल ने गुरुवार को अपने ग्रामीण क्षेत्र के दौरे के दौरान ग्राम पंचायत आंबासर की एक उच्‍च प्रा‍थमिक स्‍कूल में बच्‍चों को गणित के सवाल हल करवाये।

कलक्‍टर कलाल ने सुजासर के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में विद्यार्थियों से संवाद किया तथा विद्यार्थियों से गणित के सवाल हल करवाएं।  कलेक्टर ने विद्यालय में बच्चों का अध्यापक बनकर उनकी अभ्यास पुस्तिका का अवलोकन किया तथा बोर्ड पर सवाल भी हल किए।

कलक्टर ने आंबासर में सूरजादेवी बाबूलाल मेघवाल के खेत में मनरेगा के तहत 1.5 लाख रुपए की लागत से बने कैडल शेड, टांका निर्माण का अवलोकन किया। आंबासर में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पुष्पा पत्नी राजूराम के आवास का अवलोकन किया।

उन्होंने राजीव गांधी सेवा केंद्र में जनसुनवाई की। इस दौरान विकास अधिकारी दिनेश मिश्रा तथा मनरेगा के अधीक्षण अभियंता धीरसिंह गोदारा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!