×

बीकानेर में प्लाज्मा थेरेपी से बच रही है गंभीर मरीजों की जान

in Bikaner Plasma therapy is saving lives of serious patients

बीकानेर, (samacharseva.in)सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज से सम्बद्ध पीबीएम अस्पताल के सुपर स्पेशलिटी सेंटर में भर्ती गंभीर कोरोना मरीजों के इलाज के लिए प्लाज्मा थेरेपी का नियमित रूप से इस्तेमाल किया जा रहा है। इस थैरेपी के इस्तेमाल से 22 वर्षीय अरबाज के स्वास्थ्य में काफी सुधार आ सका है।

पीबीएम अस्पताल के सुपरिटेंडेंट डॉ मोहम्मद सलीम ने बताया कि कोरोना संक्रमण के चलते इस 22 वर्षीय मरीज के फेफड़ों की स्थिति क्रिटिकल थी। लगातार चार दिन प्लाज्मा थेरेपी दिए जाने के बाद अब संक्रमण की स्थिति में सुधार आया है। उन्होंने बताया कि मरीज को रेमेडिसीविर  के साथ-साथ प्लाजमा थेरेपी दी गई है। इससे मरीज की स्थिति में उल्लेखनीय सुधार आया है। कोरोना संक्रमण से स्वस्थ हो चुके ऐसे लोग जिनकी अंतिम रिपोर्ट नेगटिव आए 28 दिन पूरे हो चुके हैं, वे अपना प्लाज्मा डोनेट कर सकते हैं। कलेक्टर नमित मेहता ने संक्रमण से स्वस्थ हो चुके लोगों से प्लाज्मा डोनेट करने की अपील की।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!