×

आईजीएनपी का एईएन दिनेश व कनिष्ठ सहायक पवन घूस लेते गिरफ्तार

IGNP's AEN Dinesh and Junior Assistant Pawan arrested taking bribe

बीकानेर, (samacharseva.in)।  आईजीएनपी का एईएन दिनेश व कनिष्ठ सहायक पवन घूस लेते गिरफ्तार, भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो एसीबी ने गुरुवार को बीकानेर में इंदिरा गांधी नहर परियोजना (आईजीएनपी) के दो कर्मचारियों को ठेकेदार से बिल पास करने की एवज में घूस मांगते व लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

एसीबी के डीएसपी भूपेन्द्र सोनी के नेतृत्व में हुई इस कार्रवाई में आईजीएनपी के सहायक अभियंता (एईएन) दिनेश कुमार तथा कनिष्ठ सहायक (जुनियर असिस्टेंट) पवन को क्रमश 8 हजार व 15 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए पकड़ा। एसीबी डीएसपी सोनी ने बताया कि परिवादी नाथूसर निवासी बजरंगलाल एक ठेकेदार है जो आईजीएनपी में बी. के. कन्स्ट्रक्शन  नामक अपनी कंपनी के माध्मम से ठेके पर आईजीएनपी के काम करता है।

दोनों घूसखोर अधिकारी-कर्मचारी को रंगे हाथों दबोच लिया

परिवादी ने 11 दिसंबर को एसीबी को बताया कि आईजीएनपी मुख्य अभियंता कार्यालय परिसर में पार्क के निर्माण कार्य करने की एवज में मिलने वाली राशि के बिलों का पास करने के लिये आईजीएनपी के अधिकारी कर्मचारी रिश्वत मांगते हैं। एसीबी ने शिकायत का सत्यापन करने के बाद गुरुवार को कार्रवाई की और दोनों घूसखोर अधिकारी-कर्मचारी को रंगे हाथों दबोच लिया। एईएन ने जहां अपने कमिशन के रूप में 8 हजार रुपये घूस राशि की डिमांड की  थी।आरोपी पवन ने खुद के लिये व ऑफिस के अन्य कर्मचारियों के लिये 15 हजार रुपये मांगे थे। एसीबी ने रिश्वत में दी गई राशि को आरोपी दिनेश की पेंट की जेब से तथा आरोपी पवन की टेबल की दराज से बरामद कर ली।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!