सामाजिक ऋण उतारने के लिए सदैव रहूंगा तत्पर – मालू
आचार्य महाप्रज्ञ बॉनमेरो ट्रांसप्लांट यूनिट’’ का हुआ उद्घाटन
बीकानेर (समाचार सेवा)। सामाजिक ऋण उतारने के लिए सदैव रहूंगा तत्पर – मालू, आचार्य तुलसी रीजनल कैंसर चिकित्सा एवं अनुसंधान केन्द्र के तत्वावधान में आचार्य तुलसी शान्ति प्रतिष्ठान गंगाशहर द्वारा ‘‘आचार्य महाप्रज्ञ बॉनमेरो ट्रांसप्लांट यूनिट’’ का उद्घाटन शनिवार को सुबह किया गया।
समारोह में भामाशाह हीरालाल मालू ने कहा कि समाज-संघ का ऋण उतारने के लिए सदैव तत्पर रहूंगा।
आचार्य तुलसी शान्ति प्रतिष्ठान के अध्यक्ष जैन लूणकरण छाजेड़ ने कहा कि अस्थि प्रत्यारोपण में अन्य शहरों में 10 से 20 लाख रूपये का खर्च आता है
परन्तु बीकानेर मेडिकल कॉलेज एवं पीबीएम अस्पताल के सहयोग से आचार्य तुलसी शान्ति प्रतिष्ठान यह प्रत्यारोपण 2.50 से 5 लाख रूपये में करवाने का निर्णय लिया है।
छाजेड़ ने बताया कि इस यूनिट में साल भर में 48 रोगियों के ही ट्रांसप्लाट हो सकेंगे। समारोह में भामाशाह मूलचन्द डागा व
भावना सेठिया ने 5-5 रोगियों का जुगराज नाहर ने एक रोगी को इलाज के लिए आचार्य तुलसी शान्ति प्रतिष्ठान को सहयोग राशि देने की घोषणा की।
डॉ. आर.पी. अग्रवाल ने कहा कि बीकानेर में बॉनमेरो यूनिट की स्थापना होना गौरव का विषय है। तेरापंथी सभा गंगाशहर के अध्यक्ष डॉ. पी.सी. तातेड़ ने शायरदेवी हीरालाल मालू को विराट व्यक्तित्व का धनी बताया।
डॉ. पंकज टांटिया ने कहा कि ‘‘आचार्य महाप्रज्ञ बॉनमेरो ट्रांसप्लाट यूनिट’’ वर्ल्ड क्लास की फेसेलिटी से नवीन तकीनीक के माध्यम से निर्मित हुई है। उन्होंने कहा कि बॉनमेरो ट्रांसप्लांट एक ऑपरेशन नहीं है बल्कि ब्लड का ट्रांसप्लांट होता है।
डॉ. टांटिया ने बताया कि इतना विशाल बॉनमेरो पूरे भारत में केवल साउथ के बाद अब बीकानेर में स्थापित हुआ है।
डॉ. सुरेन्द्र बेनीवाल ने बताया कि यह भवन पूरे उत्तर भारत में सबसे विशाल तथा अत्याधुनिक तरीके से बनाया गया है।
डॉ. पीन्टू नाहटा ने बॉनमेरो यूनिट की स्थापना होना स्वर्णिम इतिहास बताया। समारोह के दौरान फोर्टिज गुड़गांव के डॉ. राहुल भार्गव ने एक एमओयू साईन किया जिससे वे बीकानेर में पहुंचकर यहां के मरीजों का इलाज करेंगे।
यह बीकानेर के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है। डॉ. एम.आर. बरडि़या ने आज्ञार ज्ञापित किया।
मतदाता जागरुकता अभियान
दम्माणी चौक में बताई ईवीएम–वीवीपेट की कार्यप्रणाली
बीकानेर (समाचार सेवा)।मतदाता जागरुकता अभियान के तहत शनिवार को दम्माणी चैक में हस्ताक्षर अभियान आयोजित किया गया।
इस दौरान आमजन ने ईवीएम-वीवीपेट की कार्यप्रणाली भी जानी। स्वीप प्रकोष्ठ द्वारा टाइगर यूथ क्लब के तत्वावधान् में आयोजित कार्यक्रम की शुरूआत अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी (माशि) सुनील बोड़ा ने की।
स्वीप प्रकोष्ठ के सदस्य गोपाल जोशी ने बताया कि शहरी क्षेत्र के विभिन्न मोहल्लों में वीवीपेट का प्रदर्शन तथा ‘मॉक पोल’ करवाया जाएगा, जिससे आम मतदाता इसकी कार्यप्रणाली से रूबरू हो सके।
इस अवसर पर प्रवीण टॉक, टाइगर यूथ क्लब के अध्यक्ष दीपक व्यास, अभिजीत कुमावत, महेश बिस्सा, पीयूष पुरोहित, श्रीमोहन पुरोहित,
रिंकू बोड़ा, कमल पुरोहित, सरकार व्यास, श्रीधर पुरोहित, छोटू पुरोहित, गोपाल व्यास, योगेश तथा शुभम आदि मौजूद रहे।
‘कठपुतली’ के माध्यम से किया जागरुक
बीकानेर पश्चिम विधानसभा की स्वीप इकाई द्वारा बंगलानगर के सरस्वती विद्या भारती तथा बिलियंट स्कूल में कठपुतली के माध्यम से मताधिकार के उपयोग की अपील की गई।
ठाकुरदास स्वामी के नेतृत्व में सुरेन्द्र पारीक, सुरेन्द्र सिंह तथा मदन लाल सुथार ने कठपुतली की प्रस्तुति दी।
चिकित्सकों ने जानी वीवीपेट
इससे पहले शुक्रवार को मेडिकल कॉलेज सभागार में ईवीएम-वीवीपेट का प्रदर्शन किया गया।
इस दौरान डॉ. सतीश कच्छावा, डॉ. सी.एस. मोदी, डॉ. नवल गुप्ता, डॉ. बी. एल. हटीला सहित अनेक चिकित्सक मौजूद थे।
सुनीता गौड़ ने बीकानेर पूर्व से की दावेदारी
बीकानेर (समाचार सेवा)। शहर जिला माहिला कांग्रेस की अध्यक्ष सुनीता गौड़ ने बीकानेर पूर्व विधानसभा क्षेत्र से चुनाव मैदान में उतरने की दावेदारी पेश की है।
श्रीमती गौड ने इस संबंध में नई दिल्ली में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ नेताओं अशोक गहलोत, मोतीलाल बोरा,
अखिल भारतीय महिला कांग्रेस कमेटी की राष्ट्रीय अध्यक्ष सुष्मिता देव, गिरिजा व्यास, अम्बिका सोनी, शाकिर राजस्थान सहप्रभारी काजी निज्जामुदिन, से मुलाकात की है।
श्रीमती गौड ने इन वरिष्ठ नेताओं को अपने द्वारा गत वर्षों में बीकानेर में किए गए कार्यों की रिपोर्ट भी पेश की है।
श्रीमती गौड़ के अनुसार बीकानेर पूर्व की भाजपा से विधायक सिद्धि कुमारी पिछले दस वर्षों से जनता से नहीं मिली हैं।
यह विधानसभा क्षेत्र विकास कार्यो से पीछड़ा हुआ है। ऐसी स्थिति में कांग्रेस पार्टी द्वारा महिला उम्मीदवार को टिकट दी जाती है तो कांग्रेस की जीत तय है।
खिलाडी घनश्याम, शिवांगी, जगदीश ने जीता सोना-चांदी
बीकानेर (समाचार सेवा)। डूंगर कॉलेज के वुशु खिलाडी घनश्याम, शिवांगी एवं जगदीश ने हनुमानगढ़ के रेयान कॉलेज में आयोजित चाइना मार्शल आर्ट से संबंधित वुशु नामक खेल की अन्तरमहाविद्यालयी प्रतियोगिता में स्वर्ण तथा रजत पदक हासिल किया है।
जानकारी के अनुसार डूंगर कॉलेज के बीए तृतीय वर्ष के छात्र घनश्याम ने खेल के 56 किलो वर्ग में तथा बीकॉम पार्ट द्वितीय की छात्रा शिवांगी ने 65 किलो वर्ग में स्वर्ण पदक हासिल किया।
जबकि एमए समाजशास्त्र के छात्र जगदीश ने 60 किलो वर्ग में रजत पदक प्राप्त किया है। प्रतियोगिता 31 अक्टूबर को आयोजित की गई थी।
डूंगर कॉलेज प्राचार्य डॉ. सतीश कौशिक, डॉ. जी. पी.सिंह, डॉ. राजेन्द्र पुरोहित ने विधार्थियों की कामयाबी पर प्रसन्नता जताई।
केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने किया बूथ पर आमजन से जनसपंर्क
बीकानेर (समाचार सेवा)। हर घर भाजपा-घर घर भाजपा के नारे के साथ केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, जिलाध्यक्ष सत्यप्रकाश आचार्य,प्रभारी महेंद्र सिंह सोढ़ी पार्षद अखिलेश प्रताप सिंह ने बूथ महा जनसपंर्क कार्यक्रम को लेकर रानीबाजार मंडल के सादुलगंज बूथ में जनसपंर्क किया।
आज सुबह 11 बजे बीकानेर पहुंचने पर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत शुभम गार्डन में कार्यकर्ताओं से रूबरू हुए उसके पश्चात बूथ जनसपंर्क कार्य्रकम में डोर टू डोर जनसम्पर्क किया व मूख्यमंत्री व
प्रदेशाध्यक्ष द्वारा आमजन के लिए संदेश प्रपत्र,योजनाओ की जानकारी के साहित्य भेंट कर आगामी 7 दिसम्बर को भाजपा के पक्ष में मतदान की अपील की,जनसंपर्क के दौरान केंद्रीय मंत्री को अपने बीच देखकर लोगो मे
उत्साह देखने को मिला बड़ी संख्या में युवा, बुजर्ग,माताओ बहनों ने घर से निकलकर भाजपा के पक्ष में मतदान करने का भरोसा जताया।
आज के जनसम्पर्क कार्यक्रम में महामंत्री मोहन सुराणा,दाऊलाल हर्ष, पाबूदान सिंह, उपाध्यक्ष सुरेश शर्मा,कुन्दन सोनी,वेद व्यास,अशोक प्रजापत, फारुख पठान, मंत्री दीपक पारीक, आनंद जोशी, प्रवक्ता
मनीष सोनी, कार्यलय प्रभारी सुशील शर्मा, मंड़ल अध्यक्ष अरुण जैन, विक्रम भाटी ने जनसपंर्क किया।
जाट समाज क्रिकेट प्रतियोगिता
राजा को मिला मैन ऑफ द मैच पुरस्कार
बीकानेर (समाचार सेवा)। रेलवे ग्राउण्ड में जाट समाज द्वारा आयोजित राज्यस्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता के छठे दिन श्रीडूँगरगढ़ कल्ब व खाजूवाला कल्ब के मध्य मैच हुआ। इसमें श्रीडूँगरगढ़ कल्ब ने मैच विजयी होकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया।
प्रतियोगिता के एक मैच में मैन ऑफ द मैच रहे खिलाडी राजा को युवा नेता बिशनाराम सियाग, द्वारा सम्मानित किया गया।
इस मैच में युवा कांग्रेस नागौर के जिलाध्यक्ष हनुमान बांगड़ा व युवा नेता मुरली गोदारा उपस्थित रहे।
यूपी सीएम योगी ने किया मूर्तियों का अनावरण
बीकानेर (समाचार सेवा)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को बीकानेर स्थित श्री नवलेश्वर मठ बगेची में महावीर मंदिर में पूजा-अर्चना की।
श्री योगी ने यहां भगवान गोरक्षनाथ, मच्छेंद्रनाथ व सूर्य की प्रतिमाओं का अनावरण किया।
समारोह में केन्द्रीय मंत्रीअर्जुनराम मेघवाल, महापौर नारायण चौपड़ा तथा मठ के साधु-संत सहित आम जन ने भाग लिया।
सीएम योगी ने समारोह के दौरान मंच से दो पुस्तकों को भी विमोचन भी किया।
भाटी व शेखावत की मुलाकात, संभाग की सियासत गर्माई
बीकानेर (समाचार सेवा)। आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बीकानेर के दौरे पर आए चुनाव संचालन समिति के अध्यक्ष गजेंद्र सिंह शेखावत ने आज पश्चिमी राजस्थान के कद्दावर नेता देवी सिंह भाटी के बीकानेर से 50 किमी दूर जयमलसर स्थित मधुबन फार्म हाउस पर जाकर मुलाकात की।
सियासी हलकों में इस मुलाकात को बहुत महत्वपूर्ण माना जा रहा है। राजनीति के पंडित इसे बीकानेर संभाग में टिकट वितरण से पूर्व भाटी जैसे जमीनी नेता की फीडबैक को महत्वपूर्ण मान रहे हैं।
गौरतलब है कि केंद्र द्वारा गजेंद्र सिंह शेखावत का नाम प्रदेश अध्यक्ष के रूप में उछालने पर देवी सिंह भाटी ने खुलकर अपनी नाराजगी जाहिर की थी। इसके बावजूद शेखावत का भाटी के फार्म हाउस पहुंचकर उनसे मिलना व मंत्रणा करना भविष्य की राजनीति के गहरे संकेत दे रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि इस हलके में भाटी जैसे कद का दूर-दूर तक कोई नेता नहीं है जिसकी कार्यकर्ताओं पर गहरी पकड़ हो।
भाटी व शेखावत की मुलाकात के दौरान पूर्व शहर भाजपा अध्यक्ष रामकिशन आचार्य, यूआईटी चैयरमेन महावीर रांका, बीकानेर प्रभारी जालम सिंह भाटी भी वहां उपस्थित थे।
देहात कांग्रेस की ने किया कुनबे का विस्तार
बीकानेर (समाचार सेवा)। देहात जिला कांग्रेस ने शनिवार को अपनी कार्यकारिणी का विस्तार किया है। देहात अध्यक्ष महेन्द्र गहलोत ने बताया कि वरिष्ठ नेताओं से चर्चा के बाद विस्तारित कार्यकारिणी की घोषणा की गई है।
गहलोत ने कार्यकारिणी मेंमार्शल प्रहलादसिंह को संगठन महामंत्री बनाया है। कौशल दुग्गड को कोषाध्यक्ष तथा ओमप्रकाश सैन प्रवक्ता मनोनीत किया है।
अध्यक्ष गहलोत ने अपनी विस्तारित कार्यकारिणी में उपाध्यक्ष के रूप में अम्बाराम इणखिया, चेतराम भाम्भू, दलपतसिंह, मोहनलाल भादू, सुषमा बारूपाल, गणेशाराम दावां, प्रहलादराम गोदारा, मेधाराम महिया, गणतपराम सीगड,
दीपाराम ळोळ, हरून बेहलिम, हजारीराम गेधर, गुडी देवी, साबूदीन पडिहार, तुलछीराम गोदारा, ओमप्रकाश मेधवाल, रामेश्वर लाल जाखड, अब्दुल रहमान, हनुमान चौधरी, केप्टन मोहनलाल गोदारा, एडवोकेट रामप्रताप बिश्नोई, भंवर लाल रिटोड, भागूराम साहू, नारायण सिंह चारण, नारायणराम कस्वां को मनोनीत किया है।
महासचिव के रूप में याकूब अली, गौरी शंकर गौड, शिवसिंह सांखला, ताजुखॉ, छेलूदान चारण, मोडाराम मेधवाल, शिवप्रसाद नाई, नेमसिह राजपुरोहित, सिंवरी चौधरी, मनोजकुमार मूण्ड, ब्रहादेव चौटिया, ईश्वर दयाल, सीताराम नायक,
महेन्द्र कूकणा, ओमप्रकाश जाखड, मोहनलाल सियाग, गोपाल ज्याणी, सुखराम, श्रवण कुमार मदेरणा, विमल भाटी, राधेश्याम तर्ड, गफूर खॉ, कालूराम ज्याणी, नन्दराम जाखड, अब्दुल मुस्तफा उर्फ गानू खां, नारायण राम खिलेरी,
शिवलाल मेधवाल, मोहनदान चारण, गिरधारी लाल प्रजापत, कानाराम कस्वां, नोपाराम जाखड, हेतराम बिश्नोई, रामनिवास तर्ड, धर्मचन्द चौधरी, देवीलाल तावणियां, भंवरलाल लखेसर, मेधराज मेधवाल, राधेश्याम उपाध्याय,
पदम सिंह सोढा, रायसिंह गोदारा, लक्षमणराम खिलेरी, किशनगोपाल पंवार, ओमप्रकाश शर्मा, सफी मोहम्मद को नियुक्ति दी है।
कार्यकारिणी में सचिव के रूप में देवीसिंह भाटी, मिठूसिंह नायक, सहीराम सीगड, दानाराम भादू, मोडाराम तर्ड, सुरेन्द्र सिंह कस्वां, मोहन लाल भादू, राजूराम शर्मा, विक्रम स्वामी, रामलाल गोदारा, देवीलाल मेधवाल, जगदीश माली,
तिलोक चन्द भीचर, पृथ्वीराज मेधवाल, गोदावरी कडवां, मदनलाल, भियाराम, पूनमचन्द भाम्भू, ओमप्रकाश सियाग, संतदास स्वामी, चेतनराम सियाग, प्रेमसुख सारस्वत, गिरधारीलाल, राजेन्द्र धायल, सुरेश मेधवाल,
नेमीचंद शर्मा, त्रिभुवन रंगा, कानाराम तरड, रेवतराम कुलडिया, गणेशाराम जाखड, पेमाराम जाट, पूथ्वीराज कूकणा, रामनारायण ज्याणी, ख्यालीराम सुथार, जगदीश पंवार, श्रीराम पंवार को पदाधिकारी बनाया है।
सहसचिव के रूप में हरिराम जनागल, रेखाराम इन्दलिया, श्रवण कुमार गाट, श्यामवीरसिंह राधव, चम्पालाल बारूपाल, खेमाराम, शंकरदान, खम्माराम मेघवाल, गेनाराम तर्ड़, कमलकुमार, प्रमोद कुमार शर्मा, धर्मंन्द्र शर्मा,
सुनिल कुमार, शैकत अली, भगवानाराम जाखड, पृथ्वीराज, जावेद, श्यामसुन्दर कुलड़ीया, काना महाराज, सोहनलाल बिजारणिया, समसुदीन राठौड, संजय गोयल, नरेन्द्रसिंह, दिनेश कुमार सैन, जितेन्द्रसिह, बलराम, मनोज नायक,
भंवरलाल, लुम्बाराम मेधवाल, लक्ष्मीनारायण सारस्वत, राजकुमार, खीयाराम सियाग, ईश्वरराम ळोळ, मुरली पन्नू, देवकिसन शर्मा, श्रीराम डेलू, सुरजाराम गेादारा, मूलाराम लेधा को नियुक्ति दी है। कार्यकारिणी सदस्य के रूप में सीता,
मैना कंवर, गोमती देवी, रामा देवी, विमला देवी, चन्द्रकला देवी, पार्वती जाखड, ऊर्मिला देवी, कौशल्या देवी, सरोज देवी, सुमित्रा देवी, प्रेम कंवर, मीरा, रामादेवी जाट, कमला चारण, उच्धव कंवर, सुनयना चौहन, बोगी देवी, सूमित्रा,
भंवरलाल डारा, मंगलाराम, प्रभूराम गोदारा, धर्माराम ज्याणी, बिशनाराम ज्याणी, दिलीप कुमार, टिकुराम मेधवाल, लालखां, हडमानराम, भागीरथ डूडी, रामकिसन तर्ड, हुक्माराम जाट, रामकरण मेधवाल, शेराराम जाट, मुखराम नैण,
याकूब अली, अख्तर हुसैन, गोविन्दराम मेधवाल, भौजराज मेधवाल, मदनलाल पूनिया, सहीराम मेधवाल, मांगीलाल नायक, जयराम मेधवाल,
नारायणराम, दानाराम, भगवानाराम भील, बनवारी लाल विश्नोई, नानूराम राजेश शर्मा, फरीद अली, भंवरी देवी पारीक, करण पूनिया,
मांगीलाल संत, भवंरलाल सुथार, सत्यनारायण प्रजापत, विजयराज सेवग, पाखर सिंह, विनोद गहलोत, सुन्दर बैरड को मनोनीत किया है।
बीकानेर में लिखी गई उर्दू रामायण का वाचन आज
बीकानेर (समाचार सेवा)। बीकानेर में लिखित “उर्दू रामायण” का वाचन रविवार सुबह 10 बजे होटल मरुधर हेरिटेज में किया जायेगा।
कार्यक्रम से जुडे डॉ ज़िया उल हसन क़ादरी ने बताया कि उर्दू रामायण का वाचन सुनील रामपुरिया, ज़ाकिर अदीब और असद अली असद करेंगे।
उन्होंने बताया कि मौलवी बादशाह हुसैन खाँ “राना” लखनवी द्वारा 1936 में बीकानेर में लिखित उर्दू रामायण के वाचन का कार्यक्रम
पर्यटन लेखक संघ-महफिले अदब के सयुंक्त तत्वावधान में आयोजित किया जाएगा।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजकीय महाविद्यालय,कोटा में उर्दू की असिसटेंट प्रो फखरुन्निसा होंगे।
चर्म रोग निवारण शिविर में की 19 रोगियों की जांच
बीकानेर (समाचार सेवा)। विश्वकर्मा गेट के अंदर स्थित राजकीय सिटी डिस्पेंसरी नं.3 में शनिवार को चर्मरोग निवारण व परामर्श शिविर आयोजित किया गया।
शिविर में कोठारी अस्पताल के चर्मरोग विशेषज्ञ डॉ. सौरभ अग्रवाल ने 19 रोगियों की जांच कर उन्हें परामर्श दिया।
अस्पताल के प्रभारी डॉ.राजेश धवल ने बताया कि अस्पताल में प्रत्येक माह के पहले शनिवार को चर्मरोग विशेषज्ञ तथा अन्य शनिवार को
कोठारी अस्पताल की ही स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ. चित्रा शर्मा की सेवाएं सुपर स्पेलिटी के रूप में निःशुल्क सेवाएं उपलब्ध रहती है।
भवानी भाई की जयंती पर पौधारोपण आज
बीकानेर (समाचार सेवा)। पूर्व महापौर भवानी शंकर शर्मा की 78वीं जयंती के अवसर पर रविवार को भवानी भाई विचार मंच की ओर से सुजानदेसर स्थित मीरा बाई का धोरा में पौधारोपण किया जाएगा
तथा गायों को गुड़ व चारा दिया जाएगा। मंच के अध्यक्ष राजेश भोजक ने बताया कि भवानी भाई की स्मृति में दोपहर 3 बजे आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में तुलसी, पपीता और पीपल के 21 पौधे लगाए जाएंगे।
Share this content: