डागा चौक में होली-दिवाली का माहोल, दर्शनों में व्यस्त रहे जेठानंद
NEERAJ JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा)। डागा चौक में होली-दिवाली का माहोल, दर्शनों में व्यस्त रहे जेठानंद, शहर में चुनावों की रंगत जोर पकड़ने लगी है। बीकानेर पश्चिम से कांग्रेस के प्रत्याशी डॉ. बी. डी. कल्ला को पिफर से चुनाव मैदान में उतारे जाने की सूचना से रविवार रात से ही कल्ला के निवास स्थान डागा चौक में होली-दिवाली सा माहोल है।
कल्ला के समर्थक कल्ला को 10वीं बार कांग्रेस का टिकट मिलने पर जश्न मनाने में व्यस्त रहे तो डॉ. कल्ला ने भी अपने तरीके से जनंसपर्क शुरू कर दिया है। वहीं बीकानेर पश्चिम से भाजपा के उम्मीदवार हिन्दूवादी नेता रहे जेठानंद व्यास जहां टिकट मिलने के बाद से शहर के प्रत्येक मंदिर में धोक लगाने पहुंच रहे हैं।
व्यास के समर्थक भी बहुत उत्साही
साथ ही पार्टी के पुराने नेता-कार्यकर्ताओं के घर पहुंचकर आशीर्वाद लेने में जुटे हैं। व्यास के समर्थक भी बहुत उत्साही हैं इनमें अधिकतर युवा समर्थक हैं जो नारे लगाकर व्यास की जीत का दावा कर रहे हैं। बीकानेर शहर में हालांकि व्यास को सामने से पार्टी के किसी टिकट से वंचित रहे उम्मीदवार से कोई खतरा अब तक नहीं दिखा है मगर भीतरघात की संभावना से भी इंकार नहीं किया जा सकता है।
यहां भाजपा ने अपने सभी भाजपा के परंपरागत नेताओं के परिवारों के वारिसों को टिकट नहीं देकर जेठानंद व्यास जैसे संघ और पार्टी के जमीनी कार्यकर्ता पर भरोसा जताया है। बीकानेर पश्चिम में कांग्रेस के उम्मीदवार डॉ. बी. डी. कल्ला को टिकट मिलने के साथ ही विरोध का सामना करना पड़ गया।
किराड़ू ने दोनों पदों से दिया त्यागपत्र
कल्ला के पुराने कार्यकर्ता रहे तथा वर्तमान में कांग्रेस पार्टी के राजीव गांधी पंचायतीराज संगठन राष्ट्रीय महासचिव तथा राजस्थान विप्र कल्याण बोर्ड के सदस्य राजकुमार किराड़ू ने दोनों पदों से त्यागपत्र देकर बीकानेर पश्चिम में कांग्रेस के उम्मीदवार को हराने की घोषणा की है। किराडू ने चेतावनी दी है कि यदि पार्टी से समय रहते उम्मीदवार नहीं बदला तो पार्टी को भारी नुकसान झेलना होगा।
बीकानेर पूर्व में बढ़ी भाजपा की मुश्किल
बीकानेर पूर्व टिकट पर भाजपा ने चौथी बार सिद्धि कुमारी को उम्मीदवार बनाया है। इस सीट से दावेदार रहे यूआईटी के पूर्व अध्यक्ष महावीर रांका ने अपने समर्थकों के दबाव में पार्टी से टिकट पर पुनर्विचार करने का आग्रह किया है। सिद्धि कुमारी बीकानेर पूर्व सीट से तीन बार पहले चुनाव जीत चुकी हैं।
पार्टी के लोग ही उन्हें चुनाव क्षेत्र में निष्क्रिय रहने का आरोप लगाते हुए हर बार टिकट बदलने की मांग करते रहे हैं मगर पार्टी ने चौथीबार भी सिद्धि कुमारी को प्रत्याशी घोषित किया है। इस सीट पर कांग्रेस ने अभी अपना कोई उम्मीदवार घोषित नहीं किया है।
Share this content: