राष्ट्रीय एकता को पुष्ट करती है हिन्दी- डॉ. केवलिया
NEERAJ JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा)। राष्ट्रीय एकता को पुष्ट करती है हिन्दी- डॉ. केवलिया, वरिष्ठ साहित्यकार-शिक्षाविद् डॉ. मदन केवलिया ने कहा कि राष्ट्रीय एकता को हिन्दी पुष्ट करती है।
डॉ. केवलिया बुधवार को राजकीय सार्वजनिक मंडल पुस्तकालय सभागार में हिन्दी दिवस के अवसर पर आयोजित ‘राष्ट्रीय एकता और हिन्दी’ विषयक संगोष्ठी को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि हिन्दी इस देश की मिट्टी की भाषा है, यह जनजीवन से जुड़ी भाषा है। हिन्दी कोमल, सरल, सहज और संस्कारी भाषा है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता अतिरिक्त संभागीय आयुक्त व राजकीय पुस्तकालय सलाहकार समिति के अध्यक्ष ए. एच. गौरी ने की। राजभाषा सम्पर्क अधिकारी व राजस्थानी भाषा अकादमी सचिव शरद केवलिया, पुस्तकालयाध्यक्ष विमल शर्मा, प्रदीप चौधरी व प्रीति पड़िहार ने विचार रखे।
इस दौरान नरेन्द्र सिंह, डॉ. संजय गर्ग, महेश पांडिया, जयश्री बीका, जुगलकिशोर पुरोहित उपस्थित थे।
Share this content: