गोचर भूमि पर कब्जे का सरकारी प्रयास हिंदुओं की भावनाओं से है खिलवाड़ : जेठानंद व्यास
बीकानेर, (समाचारसेवा)। गोचर भूमि पर कब्जे का सरकारी प्रयास हिंदुओं की भावनाओं से है खिलवाड़ : जेठानंद व्यास, हिंदू जागरण मंच के प्रांत संयोजक जेठानंद व्यास ने कहा कि राज्य सरकार का गाय की जमीन पर कब्जे करवाने का प्रयास हिंदुओं की भावनाओं से खिलवाड़ करना है। राष्टÑवादी संगठन इसे कभी बर्दाश्त नहीं करेंगे।
व्यास बुधवार को सरह नथानिया गोचर भूमि में देवीसिंह भाटी के धरना स्थल पर हुई सभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने भाटी के इस धरने को सकारात्मक पहल बताते हुए अन्य जनप्रतिनिधियों से गौ धन के लिए चलाए जा रहे इस आन्दोलन में सक्रिय होने का आह्वान किया।
व्यास के साथ शिष्टमंडल में प्रांत विधि प्रमुख शैलेश गुप्ता अंकित भारद्वाज महानगर संयोजक मुकेश आदरणीय अध्यक्ष आर एस एस के कैलाश भार्गव दुर्गा शंकर आचार्य सहित अनेक आरएसएस से जुड़े प्रबुद्ध जनों ने भाटी के आंदोलन को अपना समर्थन दिया। भाटी के इस धरने को शहरी व ग्रामीण क्षेत्र से गौ प्रेमियों का लगातार समर्थन मिल रहा है।
वहीं गोचर दीवार निर्माण में सहयोग देने के लिए दानदाता भी आगे आ रहे है। जवानाराम नायक ने दीवार निर्माण के लिए 51 हजार रुपए भेंट किए। बुधवार को स्वामी विशोकानंद जी ने पूर्व मंत्री देवी सिंह भाटी से फोन पर वार्ता कर गौ माता के लिए दिए जा रहे धरने को उचित कदम बताया।
बुधवार को धरना स्थल पर सन्त सुरजीत नाथ जी राजलदेसर,कृष्ण नाथ जी , व विलास नाथ जी ने धरने पर आकर भाटी के धरने को धर्म संगत बताया।
भाटी के प्रवक्ता सुनील बांठिया ने बताया कि राजस्थान स्टेट गौशाला फेडरेशन के संयुक्त सचिव व प्रधानमंत्री की किसानों की आय दोगुनी करने वाली कमेटी के सदस्य कान सिंह निर्वाण, बीकानेर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष कमल नारायण पुरोहित ने वकीलों के साथ आकर भाटी के धरने को अपना समर्थन दिया।
Share this content: