प्राइवेट दवा दुकान से भी दवा खरीद सकेंगे सरकारी कर्मचारी व पेंशनर्स
बीकानेर, (समाचारसेवा)। प्राइवेट दवा दुकान से भी दवा खरीद सकेंगे सरकारी कर्मचारी व पेंशनर्स, सरकारी कर्मचारी व पेंशनर्स अब प्राइवेट दवा दुकानों से भी दवा खरीद सकेंगे। बीकानेर में कैंसर अस्पताल के सामने दुकान नंबर 14 से सरकारी कर्मचारी व पेंशनर्स कार्ड के जरिये दवा खरीद सकेंगे।
राजस्थान गवर्नमेंट हैल्थ स्कीम (आरजीएचएस) के तहत राजस्थान सरकार ने दवाइयों की खरीद कैशलेस की है। अन्य दवा दुकानदार इस योजना के तहत आवेदन कर सकते हैं। इस योजना के तहत बीकानेर में लगभग 65 हजार सरकारी कर्मचारी-पेंशनर अनुबंधित प्राइवेट दवा दुकानों से ब्रांडेड दवा खरीद सकेंगे। आरजीएचएस की
इस प्रक्रिया के लिये सरकार ने राज्य बीमा एवं प्रावधाई निधि विभाग को नोडल एजेन्सी बनाया है। सरकार ने अब होलसेल भंडार के साथ ही प्राइवेट दवा दुकानों को भी दवा वितरण के लिये अनुबंधित किया है।
बीकानेर होलसेल भंडार के चेयरमैन लाखन सिंह ने सरकारी कर्मचारियों व पेंशनर्स को निजी दवा दुकानों से दवा उपलब्ध कराने के सरकार के इस निर्णय पर एतराज जताया है। सिंह के अनुसार इससे को ऑपरेटिव सेक्टर को नुकसान हो सकता है।
दैनिक भास्कर बीकानेर संस्करण ने इस समाचार को अपने सोमवार 8 नवंबर के अंक में विस्तार से प्रकाशित किया है।
Share this content: