ई-मित्र केन्द्र से प्राप्त करें अपना जनआधार कार्ड
बीकानेर, (samacharseva.in)। ई-मित्र केन्द्र से प्राप्त करें अपना जनआधार कार्ड, सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ सुलभता से मिले इसके लिये जिले के निवासियों को अपना जन आधारकार्ड सम्बन्धित ई-मित्र केन्द्र से जल्द प्राप्त कर लेना चाहिये। जन आधार कार्ड का वितरण सम्बन्धित वार्ड/ तहसील कार्यालय / ग्राम पंचायत स्थित ई-मित्र केन्द्र के माध्यम से किया जा रहा है।
संयुक्त निदेशक सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग सत्येन्द्र सिंह राठौड ने बताया कि कार्ड धारकों को उनके रजिस्टर्ड मोबाईल नम्बर पर मैसेज पूर्व में किया जा चुका है, जिसमें सम्बन्धित ई-मित्र केन्द्र धारक का विवरण, नाम तथा मोबाईल नम्बर की सूचना है, जिससे ई-मित्र केन्द्र धारक से सम्पर्क किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि जन आधार कार्ड प्राप्त करने हेतु निवासियों को अपना बायोमैट्रिक वेरिफिकेश नए-मित्र केन्द्र पर करवाना अनिवार्य है, जो कि बायोमैट्रिक अथवा मोबाईल ओ.टी.पी. के माध्यम से किया जा सकेगा।
Share this content: