×

महिला चेतना के प्रबल समर्थक थे गांधीजी : डॉ. मेघना शर्मा

डॉ. मेघना शर्मा

बीकानेर, (समाचार सेवा) महाराजा गंगा सिंह विश्‍वविधालय बीकनेर के सेंटर फॉर विमेंस स्टडीज की डायरेक्टर डॉ.मेघना शर्मा ने कहा कि राष्‍ट्रपिता महात्‍मा गांधी महिलाओं की राजनीतिक व सामाजिक चेतना के प्रबल समर्थक थे ।

डॉ. मेघना मंगलवार को जयपुर में भारतीय इतिहास शोध परिषद् नई दिल्ली द्वारा प्रायोजित व भारतीय इतिहास संकलन समिति  जयपुर प्रान्त  और  इतिहास विभाग राजस्थान विश्वविद्यालय की ओर से आयोजित राष्ट्रीय संगोष्ठी में रिसोर्स पर्सन के तौर पर संबोधित कर रही थीं।

डॉ. मेघना ने कहा कि देशभर में राष्‍ट्रपिता महात्‍मा गांधी द्वारा चलाये गए जन आंदोलनों की सफलता में महिलाओं की अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका रही l संगोष्‍ठी में डॉ. मेघना ने गांधीजी द्वारा वर्धा से 1936 में राजकुमारी अमृतकौर को लिखे  गए पत्र का हवाला देते हुए कहा कि महिला ही वो शक्ति है  जो अपनी प्रतिष्ठा को यदि भली भांति  पहचान कर उसे मानवता की सेवा में लगा दे तो वो अपनी प्रतिष्ठा को स्वतः ही कई गुना बढ़ा सकती हैl

संगोष्ठी में ग्वालियर के प्रो. कुमार रत्नम, बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी के प्रो. सतीश राय, लखनऊ के प्रो. राकेश कुमार मिश्रा आदि ने भी मंच से अपने विचार रखेl

राज्‍यपाल को भेंट की नारी विमर्श की पुस्‍तकें

dms-2 महिला चेतना के प्रबल समर्थक थे गांधीजी : डॉ. मेघना शर्मा

बीकानेर, (समाचार सेवा) महाराजा गंगा सिंह विश्‍वविधालय बीकनेर के सेंटर फॉर विमेंस स्टडीज की डायरेक्टर डॉ.मेघना शर्मा ने मंगलवार को राजभवन में राज्यपाल कलराज मिश्र से मुलाक़ात की। इस अवसर पर डॉ. मेघना ने राज्‍यपाल कलराज मिश्र को नारी विमर्श आधारित अपनी पुस्‍तकें भेंट की। राज्‍यपाल से भेंट के दौरान डॉ. मेघना के साथ मुख्यमंत्री कार्यालय के पूर्व विशेषाधिकारी महेंद्र सिंह राठौड भी उपस्थित रहेl

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!